Monthly Archives: April 2018

bjp ke sthapana divas par party netao or karyarakrtao se milenge pm narendra modi

भाजपा के 38वें स्थापना दिवस पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 38वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े चार बजे पांच लोकसभा क्षेत्रों के हजारों बूथ कार्यकर्ताओं सहित 734 बीजेपी के जिलाध्यक्षों के साथ ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे और देश की वर्तमान परिस्थितियों और साथ ही कई विषयों पर चर्चा भी करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं हमारे देश के भाइयों और बहनों को बीजेपी पर विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम खुद को भारत के परिवर्तन के प्रति समर्पित करते रहेंगे।’


पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, ‘बीजेपी के लिए उनके कार्यकर्ता ही सबकुछ हैं। वे पार्टी की आत्मा और दिल हैं, जिनके पसीने की बदौलत पार्टी नई बुलंदियों पर पहुंची। यह सिर्फ उनकी कोशिशों की वजह से ही संभव हो सका कि हमें भारत की जनता की सेवा और उनकी उम्मीदों को पूरा करने का सम्मान मिला।


पार्टी की स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन 5 संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे वो क्षेत्र हैं- नई दिल्ली, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली, उत्तरी मध्य मुंबई, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और सारण (बिहार). नई दिल्ली और उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से क्रमशः मीनाक्षी लेखी और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष तथा भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी सांसद हैं।जबकि उत्तरी मध्य मुंबई से बीजेपी युवा मोर्चा की अध्यक्ष और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन सांसद हैं।

वहीं, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी के ही अनुराग ठाकुर बिहार की सारण लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ मोदी ऐप के माध्यम से बातचीत करेंगे।

बीजेपी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना सिर्फ कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे बल्कि कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान उनके विचार भी सुनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब भी देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बातचीत का इस तरह कोई भी मौका नहीं छोड़ते जब वो उनके साथ सीधा संवाद कर सकते हों। 6 अप्रैल बीजेपी स्थापना दिवस का दिन वैसे भी उनके लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत करने का खास मौका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर जोरदार जश्न की तैयारी है।

pm narendra modi ne national marine day par shubhkamnae di

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रीय समुद्री दिवस पर शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेशनल मैरीटाइम डे (राष्ट्रीय समुद्री दिवस) की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समुद्री क्षेत्र को आकर्षक बनाने के सरकार के प्रयास दलितों के मसीहा डॉ. भीम राव आंबेडकर से प्रेरित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, “बाबा साहेब ने ही जलशक्ति, जलमार्गो, सिंचाई, नहरों और बंदरगाहों को सर्वाधिक महत्व प्रदान किया था। इस क्षेत्र में उनका काम भारत के लोगों के लिए भविष्योन्मुखी रहा है।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत में समुद्री क्षेत्र का समृद्ध इतिहास रहा है और इसमें देश में बदलाव लाने का सामथ्र्य भी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “नेशनल मैरीटाइम डे पर राष्ट्र की समृद्धि के लिए समुद्री शक्ति का उपयोग करने के संबंध में हम अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।”


भारत के स्वामित्व वाले पहले जहाज एसएस लॉयल्टी के सन 1919 में बंबई से लंदन के लिए रवाना होने के दिन की याद में हर साल नेशनल मैरीटाइम डे मनाया जाता है।

pm narendra modi ne babu jagjivan ram ko unke janm divas par kiya yaad

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबू जगजीवन राम को उनके जन्म दिवस पर किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रथम दलित उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का उनके जन्मदिन पर अभिवादन किया।बाबू जगजीवन राम का जन्म सन 1908 में हुआ था। उन्हें वंचितों के मसीहा के तौर पर देखा जाता था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘स्व निर्मित और उद्यमशील बाबू जगजीवन राम के देश के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वतंत्रता सेनानी और एक प्रशासक के तौर पर भारत के प्रति उनकी सेवाएं अतुलनीय रहीं। बाबूजी एक सच्चे प्रशासक थे और उन्होंने अधिनायकवाद के आगे झुकने से इनकार कर दिया था। भारत उनकी जयंती पर उनको याद करता है।’


बाबूजी के नाम से लोकप्रिय बाबू जगजीवन राम कांग्रेस नेता थे और वह देश की पहली कैबिनेट में श्रम मंत्री थे। वह बाद में सन 1977 में उपप्रधानमंत्री भी बने।

commonwealth games pm narendra modi ne twitter par bhartiya dal ko shubhkamnae di

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर भारतीय दल को शुभकामनायें दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिये आज भारतीय दल को शुभकामना देते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को शुभकामनायें।


हमारे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है और ये खेल उनके लिये प्रतिभा दिखाने का अद्भुत मौका है। हर भारतीय हमारे दल की हौसला अफजाई कर रहा है।

सीरिंज विवाद के बावजूद भारतीय दल का मनोबल कम नहीं हुआ है और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे। भारत ने 220 सदस्यीय दल भेजा है और गुरुवार को पहले दिन विश्व चैम्पियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू पदक की प्रबल दावेदार होगी।

pm modi ne kaha ki ambedkar ka jitna sammaan humne kiya utna kisi sarkar ne nahi kiya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अंबेडकर का जितना सम्मान हमने किया उतना किसी सरकार ने नहीं किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की विरासत का राजनीतिकरण करने के लिए राजनीतिक दलों पर निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने बाबा साहब का सम्मान बढ़ाने का जितना कार्य किया, उतना किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब आंबेडकर को याद करते हुए कहा, “मैं सविंधान निर्माता आंबेडकर साहब के दिखाए रास्ते पर ही चल रहा हूं।” उन्होंने कहा कि इस देश में गरीबों के लिए काम करना ही हमारा मकसद है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा साहब की याद में अनेक परियोजनाओं को पूरा करके हमारी सरकार ने उन्हें उचित स्थान दिलाया। उन्होंने कहा कि 26 अलीपुर रोड स्थित जिस मकान में बाबा साहब ने अंतिम सांस ली, उसे आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा।


सांसदों के हॉस्टल से जुड़े वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी भवन का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने आंबेडकर के नाम का राजनीतिक फायदे के लिये इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र को पूरा किया जिसका विचार उस समय किया गया था जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार ने वर्षों तक इस परियोजना को नहीं आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एससी-एसटी अत्याचार निवारक कानून पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर भारत बंद के दौरान देश के कई हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।

pm narendra modi ka 3d avtaar sikhae vriksasana ke gur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3D अवतार, सिखाए वृक्षासन के गुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत से ही योग को काफी महत्व दिया है। सरकार में आने के बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी ने योग के प्रति अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बात करना शुरू की। अब सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग क्रियाओं को लोगों को सीखा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक 3D वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो वृक्षासन के गुर सिखा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस आसन के फायदे भी गिनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस आसन से पीठ का दर्द ठीक होता है और ध्यान लगाने में मदद मिलती है।


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कई दिनों से इस प्रकार के वीडियो डाल रहे हैं। जिसमें वह हर तरह के आसनों के बारे में बता रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिकोणासन और ताड़ासन के वीडियो भी पोस्ट किए थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग के प्रचार प्रसार के लिए काम करते रहे हैं और पीएम मोदी के प्रयास से ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में फिट इंडिया प्रॉजेक्ट और योग को लेकर चर्चा की थी।

pm narendra modi ne odisha ke logo ko utkal divas par shubhkamnae di

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के लोगो को उत्कल दिवस पर अपनी शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी। 1 अप्रैल 1936 को ओडिशा राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा से देश और राज्य को मिले नेतृत्व पर हमें गर्व है।

अपने संदेश में, प्रधानमंत्री ने कहा, “देश को ओडिशा की महान संस्कृति और विरासत पर गर्व है। विभिन्न क्षेत्रों में शिखर तक पहुंच कर राज्य के लोगों ने राष्ट्र के विकास के रास्ते में एक अमिट छाप छोड़ी है।

भगवान जगन्नाथ हमेशा हमें आशीर्वाद देते हैं और मैं ओडिशा के लोगों द्वारा, आने वाले दिनों में प्रगति की ऊंचाई को छूने की कामना करता हूं।”

easter par pm narendra modi or president kovind ne di deshvasiyo ko badhai

ईस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी देशवासियों को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को देश और विदेशों में बसे भारतीय नागरिकों को ईस्टर की बधाई दी और आशा जताई कि यह पर्व समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए इस अवसर पर लोगों को बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आशा करता हूं कि यह खास दिन एकता, शांति और भाईचारे के बंधन को मजबूत करेगा। कामना करता हूं कि भगवान यीशु के महान विचार और आदर्श लोगों को समाज की सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करें।”


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, “भारत और विदेश में बसे साथी नागरिकों, खासकर ईसाई समुदाय को ईस्टर की बधाई। भगवान यीशु के फिर से जीवित होने का पवित्र दिन, हमारे दिलों में खुशी और समता का भाव लाता है। यीशु का संदेश हमारे साझा समाज में भाईचारे को बढ़ावा दे।”


ईस्टर जिसे ग्रीक, लैटिन में पाश्चा भी कहा जाता है, यह दुनियाभर के ईसाइयों के लिए एक बेहद खास दिन होता है। गुड फ्राइडे के दिन सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन यानी ईस्टर को यीशु फिर से जीवित हो गए थे।