Monthly Archives: March 2018

pm modi ne tripura me jeet par kaha yah kroor takaton par loktantra ki jeet hai

पीएम नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत पर कहा, यह क्रूर ताकतों और डर पर लोकतंत्र की जीत है

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों से मिले उत्साहजनक चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का शुक्रिया अदा किया है। शनिवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा की जनता को बीजेपी के गुड गवर्नेंस अजेंडे और ‘ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं। त्रिपुरा विजय पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह एक सामान्य चुनावी जीत नहीं है। शून्य से शिखर की इस यात्रा को हमारे संगठन की ताकत और ठोस विकास के अजेंडे ने यह संभव बनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के नतीजे को ऐतिहासिक जीत बताते हुए कहा कि ‘यह क्रूर ताकतों और डर की राजनीति पर लोकतंत्र की जीत है। आज डर पर शांति और अहिंसा हावी हुई है। हम त्रिपुरा को गुड गवर्नेंस देंगे।’ उन्होंने कहा कि हम जनता के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘2018 के त्रिपुरा के परिणाम ऐतिहासिक हैं। मेरे पास शब्द नहीं है, जिससे मैं प्रदेश के लोगों का धन्यवाद कर सकूं। हम त्रिपुरा को पूरी तरह से बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’


एक अन्य ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने नगालैंड का जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘शुक्रिया नगालैंड, बीजेपी और हमारे सहयोगी का समर्थन करने के लिए। मैं नगालैंड के अपने भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम राज्य की उन्नति और खुशहाली के लिए काम करना जारी रखेंगे। मैं अथक परिश्रम के लिए स्थानीय बीजेपी यूनिट की भी प्रशंसा करता हूं।’

देखिए, कैसे मोदी लहर में बढ़ता गया भगवा रंग

Modi lahar in india

Source: navbharattimes

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की उन्नति हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं राज्य में जनता की लगातार सेवा करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूं।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हर एक चुनाव के बाद भारत की जनता ने NDA के सकारात्मक और विकास के अजेंडे में अपना भरोसा बढ़ाया है। लोगों के पास नकारात्मक और विघटनकारी राजनीति के लिए न तो समय है और न ही सम्मान है।

vietnam ke president quang ka delhi me swagat

वियतनाम के राष्ट्रपति क्वांग का दिल्ली में स्वागत, कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद

वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग भारत के तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “और इस तरह हम अपने गणमान्य अतिथि का स्वागत करते हैं। वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।”

राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग नई दिल्ली पहुंचने से पहले शुक्रवार को पवित्र बौद्ध तीर्थस्थल बिहार के बोधगया पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्वांग आज द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। राष्ट्रपति क्वांग वियतनाम-भारत बिजनेस फोरम में भी शिरकत करेंगे।

वियतनाम दक्षिणपूर्व एशिया में महत्वपूर्ण साझेदार है और मौजूदा समय में आसियान के लिए भारत का समन्वयक देश है। दक्षिणपूर्व एशियाई देशों (आसियान) के संगठन के अलावा भारत और वियतनाम पूर्वी एशिया सम्मेलन, मेकोंग गंगा सहयोग, एशिया यूरोप बैठक जैसे क्षेत्रीय फोरम में भी सहयोग कर रहे हैं।

भारत और वियतनाम का साल 2016-17 में व्यापार 6.24 अरब डॉलर रहा और दोनों पक्षों के बीच व्यापार को साल 2020 तक 15 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति बनी है। रक्षा क्षेत्र दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर उभरा है।

pm narendra modi ne congress par sadha nishana kaha sikud chuki hai congress

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- सिकुड़ चुकी है कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत को अपनी सरकार के खिलाफ फैलाए जा रहे ‘भय, झूठ और भ्रम’ पर लोगों का जवाब करार दिया और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह एक पार्टी के तौर पर कभी इतनी सिकुड़ी हुई नहीं थी जितनी आज है। त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद यहां भाजपा के नवनिर्मित मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों का पद तो बढ़ जाता है, लेकिन कद घट जाता है। इसके उलट कई राज्यों में भाजपा को जीत दिलाने वाले पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का कद बढ़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को पार्टी की जीत का वास्तुकार करार दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने हाल में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से कहा था कि कांग्रेस नेता भाग्यशाली हैं, क्योंकि जल्द ही वह ‘कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री के प्रतिरूप’ (स्पेसिमेन) बन जाएंगे, क्योंकि कर्नाटक में हार के बाद सिर्फ उन्हीं के राज्य में उनकी पार्टी सत्ता में रह जाएगी। कर्नाटक में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की तरफ इशारा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि न तो वे और न ही कांग्रेस एक-दूसरे को अपना मानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरिंदर के बारे में कहा कि वे स्वतंत्र फौजी हैं। पूर्वोत्तर के लोगों में अलगाव की भावना थी, लेकिन उनकी सरकार ने इस भावना को खत्म करने के लिए काफी काम किया। केंद्रीय मंत्रियों ने पिछले चार साल में पूर्वोत्तर राज्यों में जितनी रातें बिताई हैं, उतनी रातें तो उससे पहले के तमाम सालों में नहीं बिताई होंगी।

कई मुद्दों पर विपक्ष की ओर से अपनी सरकार की आलोचना का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भय, झूठ और भ्रम फैलाए जा रहे थे। लोगों ने वोट से इसका जवाब दे दिया है। उन्होंने भ्रष्टाचार व अन्य मामलों में कुछ विपक्षी नेताओं व उनके परिजनों के खिलाफ आपराधिक मुकदमों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार जब कोई कार्रवाई करती है तो इसे बदले की भावना से उठाया गया कदम करार दिया जाता है। लेकिन असल में यह ‘मैनडेट्टा’ है, क्योंकि जनता ने उन्हें कार्रवाई करने के लिए ही जनादेश दिया है। वास्तुशास्त्र में माना जाता है कि पूर्वोत्तर का कोना किसी भूमि का सबसे महत्त्वपूर्ण कोना होता है और इस क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भाजपा के सत्ता पर काबिज हो जाने के बाद ये राज्य विकास के पथ पर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ‘दुष्प्रचार’ अभियान के बीच भाजपा और उसकी सरकार की ओर से किए जा रहे अच्छे कामों की सूचना कोने-कोने तक पहुंच रही है। भाजपा मुख्यालय के पास की एक मस्जिद में अजान के वक्त मोदी ने कुछ देर के लिए भाषण रोका और कुछ पल का मौन धारण कर राजनीतिक हिंसा के कथित पीड़ितों व मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी।

pm narendra modi or president ramnath kovind ne deshvasiyo ko holi ki shubhkamnae di

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी होली की शुकामनाएं

देश में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से बच्चे अपने-अपने घरों से निकलकर एक दूसरे को रंगों में सराबोर कर रहे हैं। होली है की गूंज सुनाई दे रही है। कहीं पानी तो कहीं गुलाल उड़ रहा है। बच्चों की टोली की खुशी और उमंग सभी में ऊर्जा का प्रवाह करता दिखाई दे रहा है। होली के लिए आज भी बच्चे अपने माता-पिता को लेकर दुकानों में दिखाई दे रहे हैं। कोई बड़ी पिचकारी के लिए मना रहा है तो किसी को पानी के ज्यादा रंग चाहिए।

गलियों और मोहल्ले में अबीर और गुलाल के रंगों के साथ लोग एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। मोदी जी ने अपने ट्वीट में लिखा, होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने देशवासियों को होली के शुभ अवसर पर बधाई दी है और देश में मैत्री एवं सौहार्द की भावना मजबूत होने की कामना की है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘‘होली के शुभ अवसर पर, सभी देशवासियों को मेरी बधाई और शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘इस अवसर पर मैं कामना करता हूं कि सभी देशवासियों में मैत्री और सौहार्द की भावना मजबूत हो और सभी के जीवन में खुशी, उत्‍साह और आशा का संचार हो।’’


लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अपने संदेश में कहा, ‘‘होली के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं अपने सभी भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं देती हूं। होली का रंगों से भरा जीवंत त्योहार सभी को सामाजिक सौहार्द, एकता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है।’’

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और यातायात नियमों का उल्लंघन होने से रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मी तैनात किए गए हैं। विशेष पुलिस आयुक्त और दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता दीपेन्द्र पाठक ने कहा कि उपद्रव करने, छेड़खानी और यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

pm narendra modi ne mukhyamantriyo se kaha sarkar ki yojnao ko janta tak pahuchae

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली मुख्यमंत्रियों की क्लास, कहा- सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में एक बैठक हुई जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से साल 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले सरकार की महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं चुनावों को एक साथ कराने, अगले लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी को और मजबूत बनाने और पार्टी के विकास एजेंडा को गरीबों तक पहुंचाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। यह बैठक पांच घंटे से ज्यादा चली।

सिंह ने कहा, ‘‘हमने अपने सुशासन के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की और मुख्यमंत्रियों ने बताया कि वे इस दिशा में काम कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक हर घर में बिजली पहुंचाने और साल 2022 तक सभी परिवारों को घर मुहैया कराने की भी समीक्षा की गई। भाजपा के एक उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक के दौरान विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने प्रदेश में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में प्रस्तुति दी और आगे की कार्ययोजना पेश की।


बैठक के दौरान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय बजट में प्रस्तावित योजनाओं को आने वाले समय में अपने-अपने प्रदेशों में लागू करने पर जोर दिया। बैठक में पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने की समीक्षा की और जनता के बीच इसके प्रभाव का आकलन किया।

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्रियों की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एवं कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्रियों के साथ व्यापक चर्चा की।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही समय पहले राजस्थान में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा जबकि आज मध्यप्रदेश और ओडिशा में विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा साल 2018 में भी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें से कुछ राज्यों में भाजपा की सरकार हैं ।

इन परिस्थितियों में सरकार और पार्टी दोनों की कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिये अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है । इस वक्त देश के 19 राज्यों में भाजपा या फिर सहोयगियों के साथ उसकी सरकारें हैं ।

पार्टी का यह मानना है कि अगर राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहना दिया जाए तो फिर इसका व्यापक असर पड़ेगा। साल 2018-19 के आम बजट में केंद्र सरकार ने गांव, गरीब और किसान पर सबसे ज्यादा जोर दिया है । ऐसे में पार्टी का जोर इस बात पर है कि बजट के प्रावधानों को धरातल पर उतारा जाए।

इस बैठक में देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए मुफ्त में पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देने, किसानों को फसल के उत्पादन लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने के अलावा केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, जन-धन योजना को लागू करने के विविध आयामों पर चर्चा हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष शाह का हमेशा से इस बात पर जोर रहा है कि केंद्र सरकार और राज्य की जो योजनाएं हैं, उनका लाभ समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया।

बैठक में शामिल भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान, रमण सिंह, वसुंधरा राजे, देवेन्द्र फड़णवीस, योगी आदित्यनाथ, विजय रूपाणी, सर्वानंद सोनोवाल, रघुवर दास, मनोहर लाल, त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, निर्मल सिंह आदि शामिल थे।

pm modi or jordan king ki upasthiti me done desho ki beech hue 12 samjhauto par hastakshar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अौर जार्डन के किंग शाह की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच हुए 12 समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जार्डन के किंग अब्दुल्ला से दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इस दौरान अब्दुल्ला द्वितीय और नरेंद्र मोदी के बीच आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाने और दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूती देने पर बात हुई। भारत और जॉर्डन के बीच रक्षा समेत 12 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।


इस्लामिक स्कॉलर कार्यक्रम को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले विज्ञान भवन में इस्लामिक स्कॉलर कार्यक्रम को भी संबोधित किया। वहां जार्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में पीएम मे आतंकवाद पर जमकर निशाना साधा। जॉर्डन के किंग के सामने बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को किसी पंथ के खिलाफ लड़ाई समझे जाने की मानसिकता को गलत बताया। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि भारत की संस्कृति ही बहुआयामी है और इसमें सभी धर्मों को फलने-फूलने का अवसर मिला है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय को ज्ञान-विज्ञान और शिक्षा से जोड़ने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि मुस्लिम युवाओं के एक हाथ में कुरान हो और दूसरे हाथ में कंप्यूटर। हम चाहते हैं कि हमारे मुस्लिम युवा आधुनिकीकरण और ज्ञान-विज्ञान की दुनिया से जुड़ें और वहां भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

जार्डन के राजा का राष्ट्रपति भवन में स्वागत


जार्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी और अब्दुल्ला द्वितीय के बीच ऑफिशियल बैठक हैदराबाद हाउस में होगी। इससे पहले जार्डन के राजा का राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया।

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की


जार्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने दिल्ली में राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। अब्दुल्ला ने इस दौरान कहा कि मैं भारत की अपनी दूसरी आधिकारिक यात्रा पर हूं और यहां होने के लिए मुझे वास्तव में सम्मानित किया गया है।

सम्मान में भोज देंगे राष्ट्रपति

इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनके सम्मान में भोज देंगे। इसमें उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे।

pm narendra modi ne kaha duniya bhar ke mazhab bharat ki mitti me pale badhe hai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दुनिया भर के मज़हब और मत भारत की मिट्टी में पले-बढ़े हैं, हमें इस पर गर्व है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में जॉर्डन के शाह की मौजूदगी में लोगों को संबोधित किया। वे इस्लामिक हेरिटेज के मुद्दे पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आपका वतन और हमारा दोस्त देश जॉर्डन इतिहास की किताबों और धर्म के ग्रंथों में एक अमिट नाम है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जॉर्डन एक ऐसी पवित्र भूमि पर आबाद है जहां से ख़ुदा का पैग़ाम पैगम्बरों और संतों की आवाज़ बनकर दुनिया भर में गूंजा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनियाभर के मज़हब और मत भारत की मिट्टी में पनपे हैं। यहां की आबोहवा में उन्होंने ज़िन्दगी पाई, सांस ली। चाहे वह 2500 साल पहले भगवान बुद्ध हों या पिछली शताब्दी में महात्मा गांधी। अमन और मुहब्बत के पैग़ाम की ख़ुशबू भारत के चमन से सारी दुनिया में फैली है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां से भारत के प्राचीन दर्शन और सूफियों के प्रेम और मानवतावाद की मिलीजुली परम्परा ने मानवमात्र की मूलभूत एकता का पैगाम दिया है। मानवमात्र के एकात्म की इस भावना ने भारत को ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का दर्शन दिया है। भारत ने सारी दुनिया को एक परिवार मानकर उसके साथ अपनी पहचान बनाई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हर भारतीय को गर्व है अपनी विविधता की विशेषता पर। अपनी विरासत की विविधता पर, और विविधता की विरासत पर। चाहे वह कोई भी ज़ुबान बोलता हो। चाहे वह मंदिर में दिया जलाता हो या मस्जिद में सज़दा करता हो, चाहे वह चर्च में प्रार्थना करे या गुरुद्वारे में शबद गाये।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में democracy एक राजनैतिक व्यवस्था ही नहीं बल्कि समानता, विविधता और सामंजस्य का मूल आधार भी है।

उन्‍होंने कहा कि यह वो शक्ति है जिसके बल पर हर भारतीय के मन में अपने गौरवशाली अतीत के प्रति आदर है, वर्तमान के प्रति विश्वास है और भविष्य पर भरोसा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी विरासत और मूल्य, हमारे मज़हबों का पैगाम और उनके उसूल वह ताक़त हैं जिनके बल पर हम हिंसा और दहशतगर्दी जैसी चुनौतियों से पार पा सकते हैं इंसानियात के ख़िलाफ़ दरिंदगी का हमला करने वाले शायद यह नहीं समझते कि नुकसान उस मज़हब का होता है जिसके लिए खड़े होने का वो दावा करते हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में हमारी यह कोशिश है कि सबकी तरक्की के लिए सबको साथ लेकर चलें। क्योंकि सारे मुल्क की तकदीर हर शहरी की तरक्की से जुड़ी है। क्योंकि मुल्क की खुशहाली से हर एक की खुशहाली बाबस्ता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मज़हब का मर्म अमानवीय हो ही नहीं सकता। हर पन्थ, हर संप्रदाय, हर परंपरा मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए ही है। इसलिए, आज सबसे ज्यादा ज़रूरत ये है कि हमारे युवा एक तरफ मानवीय इस्लाम से जुड़े हों और दूसरी तरफ आधुनिक विज्ञान और तरक्की के साधनों का इस्तेमाल भी कर सकें।