Monthly Archives: March 2018

beti bachao bati padhao yojna ko pm narendra modi ne jhunjhunu me kiya launch

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झुंझुनू से किया देशभर में किया लॉन्च

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना आज से पूरे देश में लागू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के झूंझनू जिले से इसका एलान किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के शुरू होने के तीन साल पूरे होने के मौके पर इस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल न्यूट्रिशियन मिशन की भी शुरूआत की। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तीन साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए झूंझनू को इसलिए चुना गया क्योंकि सेक्स रेश्यो के मुद्दे पर यहां सबसे ज्यादा सुधार किया है।


झूंझनू उन 161 जिलों में शामिल है जहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम लागू है। साल 2011 की जनगणना में झूंझनू में 1000 लड़कों के मुकाबले 837 लड़कियां थी लेकिन अभियान के बाद यह फासला कम रह गया है। झूंझनूं में अब 1000 लड़कों के मुकाबले 955 लड़कियां हैं यानि 118 अंकों का उछाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन दस जिलों को भी सम्मानित करेंगे जहां सेक्स रेश्यों में सबसे ज्यादा सुधार हुआ है।

इन दस जिलों में शामिल हैं राजस्थान के सीकर और झूंझनू, महाराष्ट्र का रायगढ़, हरियाणा का सोनीपत, तेलंगाना का हैदराबाद, कर्नाटक का बीजापुर, पंजाब का तरनतारन, जम्मू-कश्मीर का ऊधमपुर, गुजरात का अहमदाबाद और सिक्किम का नॉर्थ सिक्किम। इन जिलों को सम्मानित करने के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी नेशनल न्यूट्रिशियन मिशन की शुरूआत भी करेंगे।

इस मिशन का मकसद कुपोषण, कम वजन और एनिमिया के शिकार बच्चों की हालत में सुधार लाना है। महिलाओं और किशोर लड़कियों में भी एनिमिया की शिकायत पाई जाती है। नेशनल न्यूट्रिशियन मिशन का फोकस इनकी हालत में सुधार लाना होगा।

pm modi ne kaha saas keh de ki ghar me beti hi chahiye to kaam safal ho jayega

पीएम नरेंद्र मोदी ने झुंझुनूं में कहा, अगर सास कह दे कि घर में बेटी ही चाहिए, तो काम सफल हो जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ’ के विस्तार कार्यक्रम में कहा कि अगर सास कह दे कि मुझे घर में बेटी ही चाहिए, तो बेटियों को मारने का जो पाप पीढ़ियों से हो रहा है, उसे सुधारने में छह-सात पीढ़ियां नहीं, बल्कि दो पीढ़ियां ही काफी होंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लिंगानुपात सुधारने के काम का नेतृत्व जब तक ‘मदर इन लॉ’नहीं संभालती, तो इस काम को समय ज्यादा लगेगा, लेकिन जब वह इस काम को अपने हाथ में ले ले, तो काम सफलतापूर्वक जल्दी हो जाएगा। सास कहे मुझे बेटी चाहिए तो इस मिशन को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुंझुनूं में ‘बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ’ के विस्तार कार्यक्रम की शुरुआत कर इसे पूरे देश में लागू किया। साथ ही, नौ हजार करोड़ के राष्ट्रीय पोषण मिशन की भी शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि बेटियां तो घर की आन-बान-शान होती हैं। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि वेद से लेकर विवेकानन्द तक तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में बेटियों की बलि चढ़ाने की कुरीति पनप गई।


18वीं शताबदी में एक गलत परम्परा ‘दूधपीती’ घर कर गई, जिसमें बेटी के जन्म होने पर उसे दूध से भरे एक बड़े बर्तन में डुबो दिया जाता था। यूं मारकर महापाप कर कहा जाता था कि हमारी बेटी दूधपीती हो गई।

बेटियों को पेट में ही मारने का महापाप कर दिया जाता है

उन्होंने कहा कि मुझे कई बार लगता है कि इसके बाद हालात और बद्तर हो गए और लगता है कि इससे ठीक तो 18वीं शताबदी थी, कम से कम बेटी जन्म तो लेकर दो सांस तो ले लेती थी। लेकिन इस युग में वैज्ञानिकता को हथियार बनाया और बेटियों को पेट में ही मारने का महापाप कर दिया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्त्री और पुरुष जब बराबर संख्या में होते हैं, तो समाज की सभी गतिविधयां सामान्य चलती हैं। यदि संख्या बराबर न हो, तो सोचा नहीं जा सकता कि समाज की कैसी दुर्दशा हो जाती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे कई ऐसे परिवारों को जानते हैं, जिनके चार बेटे हैं और चारों के बड़े-बड़े बंगले व गाड़ियां हैं। फिर भी उनके माता-पिता वृद्धाश्रम में रहते हैं। लेकिन जिन माता-पिता की एक बेटी होती है, वह रोजगार का साधन जुटाती है और अपने बूढ़े माता-पिता की देखभाल के लिए साथ रखती है। जब झुंझुनूं की बेटी फाइटर प्लेन उड़ाती है, देश की बेटी सेटेलाइट बनाती है और खेलों में मैडल जीतकर लाती है, तो सीना चौड़ा हो जाता है।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के रायगढ़, राजस्थान के सीकर और झुंझुनूं, तैलंगाना के हैदराबाद, गुजरात के अहमदाबाद, सिक्कम के नॉर्थ सिक्किम, जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर, पंजाब के तरण तारण तथा हरियाणा के सोनीपथ, कर्नाटक के बीजापुरा जिलों को सम्मानित किया। पोषण मिशन का लोगो बनाने वाली गरिमा जैन तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का पोस्टर बनाने वाले मुकेश गौतम को भी पुरस्कृत किया गया।

pm modi ne kaha aaj se pm matlab pradhanmantri nahi poshan mission hoga

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज से PM मतलब प्रधानमंत्री नहीं, पोषण मिशन होगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान के झुंझुनूं पहुंचे और यहां उन्होंने राष्ट्रीय पोषण मिशन और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के विस्तार का शुभारंभ किया। यहां एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जब झुंझुनूं की ही एक बेटी फाइटर प्लेन उड़ाती है तो पता चलता है कि बेटियों की ताकत क्या होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश झुंझुनूं से जुड़ गया है। इस जिले ने सिद्ध किया है अकाल हो या युद्ध हो.. झुंझुनूं झुकना नहीं जानता है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं सभी से अपील करूंगा कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान’ को जन आंदोलन बनाएं, हमें एक सामाजिक आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा। बेटी बोझ नहीं, बेटी पूरे परिवार की आन-बान और शान होती हैं। मैं हरियाणा को बधाई देता हूं कि पिछले 2 साल में वहां परिस्थितियां बदली हैं और बेटियों की जन्म दर में जो बढ़ोतरी हुई है जो अपने आप में एक नया विश्वास – नई आशा पैदा करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज से पीएम का मतलब पोषण मिशन होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, आज से जब भी पीएम की आलोचना करनी हो, उसको गाली देनी हो तो भी जब पीएम बोले तो मन में पीएम का मतलब पोषण मिशन ही याद रखिएगा। हर बच्चे को उपयुक्त पोषण उपलब्ध करना बेहद आवश्यक है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली 4-5 पीढ़ियों की बुराई एकत्र हो गई हैं। इनसे निपटने में समय लगेगा। समाज में महिला पुरुष की समानता का चक्र चलता रहता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं सदी में बेटियों को जन्म के बाद मारने की तुलना वर्तमान में कोख में ही बेटियों को मारने से करते हुए इसे सबसे बड़ा पाप बताया।

झुंझुनूं से देश को प्रेरणा मिलेगी। कभी-कभी मन को पीड़ा होती है, क्या कारण है कि हमें बेटी बचाने के लिए प्रयास करने पड रहे हैं, किसी समाज के लिए इससे बड़ी पीड़ा नहीं हो सकती। अपने संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद कई छोटी बच्चियों से बात की और यहां महिलाओं से सीधा संवाद भी किया।

pm narendra modi ne mahila divas par kunwar bai ko shradhanjali arpit ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छता की दूत कुंवर बाई को श्रद्धांजलि अर्पित की

आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है। महिला दिवस के इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ की स्वच्छता दूत रहीं कुंवर बाई को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि कुंवर बाई का हाल ही में कुछ समय पहले निधन हो गया था।

पीएम ने कुंवर बाई को किया याद


महिला दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, कुंवर बाई, जिनका इसी साल 106 वर्ष की आयु में निधन हो गया। छत्तीसगढ़ की इस महिला ने शौचालय बनाने के लिए अपनी बकरियां तक बेच दीं थी। स्‍वच्‍छ भारत के लिए किया गया उनका यह योगदान कभी भूला नहीं जा सकता। मैं उनके इस कार्य से दिल से प्रभावित हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें सम्‍मानित करने वाला अपना वीडियो भी शेयर किया।


एेसे सुर्खियों में आईं थी कुंवर बाई

छत्तीसगढ़ की स्वच्छता दूत रहीं कुंवर बाई उस वक्त सुर्खियों में आई जब उन्होंने बकरियां बेचकर अपने गांव में शौचालयों का निर्माण करवाया था। इसके बाद उन्होंने अपने घर में बनाए गए शौचालयों को गांव के लोगों को दिखाया। साथ ही उन्हें इसके महत्व के बारे में भी बताया। कुंवर बाई के समझाने का ही नतीजा है कि अब गांव के घर-घर में शौचालय है।

पीएम ने की थी प्रशंसा

कुंवर बाई के स्वच्छता के प्रति लगन और उत्साह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काफी प्रभावित हुए और उन्हें स्वच्छता दिवस के मौके पर दिल्ली में सम्मानित किया था। इसके बाद छत्तीसगढ़ दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्याम प्रसाद मुखर्जी शहरी मिशन के एक समारोह में कुंवर बाई के पैर छूए और इसे अपना सौभाग्य बताया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंवर बाई की प्रशंसा करते हुए कहा था कि जो लोग अपने आपको नौजवान मानते हैं, वे तय करें कि उनकी सोच भी जवान है क्या, वयोवृद्ध कुंवर बाई न टीवी देखती हैं और न ही पढ़ी-लिखी हैं, लेकिन उन्हें पता चला कि देश के प्रधानमंत्री लोगों को घरों में शौचालय बनवाने के लिए कहते हैं।

pm narendra modi ka mahila divas par tweet nari shakti ko shat shat naman

पीएम नरेंद्र मोदी का महिला दिवस पर ट्वीट, ‘नारी शक्ति को शत्-शत् नमन, हमें आपकी उपलब्धियों पर गर्व है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति को सलाम करते हुए कहा कि हमें महिलाओं की सफलताओं पर गर्व है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को शत्-शत् नमन। हमें हमारी नारी शक्ति की उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘नारी की जिंदगी में बदलाव लाने से ही न्यू इंडिया का निर्माण हो सकता है।’ एक अन्य ट्वीट में पीएम ने लिखा है, ‘महिला विकास से आगे बढ़ते हुए महिलाओं के नेतृत्व में विकास। नए भारत के निर्माण में अग्रसर नारी शक्ति।’


पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में स्वच्छ भारत मिशन में अहम योगदान देने वालीं महिला कुंवर बाई को भी याद किया। छत्तीसगढ़ की रहने वालीं कुंवर बाई का इस साल के शुरू में 106 साल की उम्र में निधन हो गया था। कुंवर बाई ने टॉइलट बनाने के लिए अपनी बकरियां तक बेच दी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह कुंवर बाई के इस महान कार्य से प्रभावित थे।


गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में सभी महिला टिकट चेकिंग स्टाफ की तैनाती की है। वहीं एयर इंडिया, स्पाइस जेट और विस्तारा जैसी विमान कंपनियां कुछ उड़ानों में महिला चालक दल की ही तैनाती करेगी। मौका खास है, इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गूगल ने 12 फीमेल आर्टिस्ट को समर्पित वूमन्स डे स्पेशल डूडल बनाया है।

राजस्थान के विद्यालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का होगा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान के झुन्झुनू में राष्ट्रीय पोषण मिशन के शुभारंभ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के विस्तारण कार्यक्रम का राज्य के सभी विद्यालयों में प्रसारण किया जाएगा।

राज्य शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि 8 मार्च को विद्यालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण करवाया जाएगा। यह प्रसारण कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 तथा कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय की प्रार्थना सभाओं में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संबंध में पूर्व उत्पे्ररण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रार्थना सभाओं में स्वस्थ पोषण विषयक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के आयोजन भी होंगे ताकि बालिकाओं के स्वास्थ्य पर वृहद स्तर पर जागरूकता का प्रसार हो सके ।

pm narendra modi ne kaha tripura me vichardhara ki jeet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा, ‘त्रिपुरा में विचारधारा की जीत’

त्रिपुरा में ऐतिहासिक जीत और नगालैंड और मेघालय में बीजेपी गठबंधन की सरकार के बाद दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में उत्तर पूर्व में जीत की खुशी मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता गले में उत्तर-पूर्व का पारंपरिक पटका पहनकर आए। पीएम नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में जीत को विचारधारा की जीत बताया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को कहा, ‘हिंसा की राजनीति और नफरत की राजनीति को आज के दिन में देश भर में आम जनता उसको नकार रही है। इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है त्रिपुरा। त्रिपुरा में बीजेपी की जीत लेफ्ट की हिंसक विचारधारा पर बीजेपी के विचार की जीत है। ‘संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी का सांसदों ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी जी को मिठाई खिलाई।

बजट सत्र पार्ट टू की तैयारी

उत्तर पूर्व के 3 राज्यों के नतीजे बीजेपी के लिए उत्साहजनक हैं। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों को बजट सत्र के दूसरे राउंड में विपक्ष के आरोपों और हमले का जवाब देने के लिए सही रणनीति से आगे बढ़ने के लिए कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में उत्तर पूर्व के चुनाव नतीजों के साथ आनेवाले राज्यसभा चुनाव और कर्नाटक समेत दूसरे राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारी में भी जुटने के निर्देश दिए।’

अब कर्नाटक की बारी है’ का नारा गूंजा

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ‘जीत हमारी जारी है अब कर्नाटक की बारी है’ का नारा भी गूंजा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक चुनाव में 19 रैलियां कर सकते हैं। कर्नाटक में इस वक्त कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कर्नाटक में कुछ रैलियां कर चुके हैं और उन्होंने सिद्धारमैया सरकार पर जमकर हमला बोला है।

pm narendra modi guruwar ko jhunjhunu ke doure par

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को झुंझुनूं के दौरे पर, राष्ट्रीय पोषण मिशन को लांच करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 2018 के मौके पर 8 मार्च को राजस्थान यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां झुंझुनूं में राष्ट्रीय पोषण मिशन को लांच करने के साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पूरे देश में लागू करेंगे। इस मौके पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद रहेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी की इस यात्रा को लेकर मंगलवार को सारी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे । मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरूवार को झुंझुनूं में प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया । वसुंधरा राजे ने जनसभा में जुटाई जाने वाली भीड़ को लेकर सांसद एवं विधायकों के साथ बैठक की, वहीं पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को देखते हुए पुलिस के पांच हजार जवान, आधा दर्जन आईपीएस अधिकारी, आईबी अधिकारी तैनात किए गए हैं । सुरक्षा के लिहाज से वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने मंगलवार और बुधवार को हवाई पट्टी पर आधा दर्जन बार लैंडिंग की पूरी रिहर्सल की ।

झुंझुनूं के जिला कलेक्टर दिनेश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को सुबह 11.40 बजे नई दिल्ली के सफदरगंज एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के द्वारा रवाना होंगे। वे दोपहर 12 बज कर 55 मिनट पर झुंझुनूं की हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2.35 बजे सभा स्थल झुंझुनूं से हवाई पट्टी हेलिपेड के लिए रवाना होकर हेलिपेड से दोपहर 2.45 पर दिल्ली सफदरगंज एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झुंझुनूं में मिनट टू मिनट कार्यक्रम

दोपहर एक बजे पीएम मोदी झुंझुनूं के सभा स्थल पहुंचेंगे।

दोपहर 1 बजे से 1:15 तक कलेक्टर्स से करेंगे चर्चा।

दोपहर 1:15 से 1:25 तक बेटियों-माताओं से करेंगे चर्चा।

दोपहर 1:27 पर पीएम मंच पर पहुंचेंगे।

दोपहर 1:40 पर पीएम मोदी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

मंच पर केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी, मुख्यमंत्री राजे का संबोधन होगा।

मंच पर पीएम मोदी का करीब आधे घंटे से ज्यादा का संबोधन होगा।

दोपहर 2:35 बजे सभा स्थल से हवाई पट्टी हेलिपेड के लिए रवाना होंगे ।

pm narendra modi bole kartavy ke bina adhikar ki maang sanvidhan ki khilaf

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, कर्तव्य के बिना अधिकार की मांग संविधान की भावना के खिलाफ है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में मुनिरका में केंद्रीय सूचना आयोग के नए भवन परिसर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों का संबोधन किया और कहा अपने कर्तव्य का निर्वाह किये बिना सिर्फ अधिकार की मांग करना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। लोगों को सूचना के अधिकार के साथ-साथ ‘एक्ट राइटली’ के बारे में जागरूक करना भी जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सशक्त और जागरूक नागरिक लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आरटीआइ कानून की तरह ही ‘एक्ट राइटली’ यानी लोगों को उनके कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। बिना कर्तव्य के अहसास के सिर्फ अधिकार की बात करना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। उनके अनुसार संविधान ने नागरिकों को मौलिक अधिकार के साथ-साथ उनके कर्तव्य भी तय कर दिए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीआइसी जैसी संस्थाएं, जहां आम जनता के साथ संपर्क बहुत ज्यादा होता हो, उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अधिकार और कर्तव्य के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। उन्होंने आयोग को आरटीआइ का व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्तेमाल होने के प्रति भी आगाह किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसे रोकने की जिम्मेदारी आयोग की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सशक्त और जागरूक नागरिक को लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए सरकार की ओर इस दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार इंफोर्मेशन हाईवे की दिशा में काम कर रही है। जिसमें जनता और सरकार दोनों ओर से संवाद होता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस इंफोर्मेशन हाईवे के पांच स्तंभों के बारे में विस्तार से बताया। जो सवाल, सुझाव, संवाद, काम और सूचना पर आधारित हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि माइ गोव दुनिया का सबसे बड़ा सिटिजन इंगेजमेंट प्लेटफार्म है, जहां लोग सीधे सरकार से सवाल पूछते हैं और हमारी सरकार उनकी बात सुनने के लिए लालायित रहती है। आम लोगों के इन सुझाव पर कई बार नीतियों में बदलाव भी किये गए हैं। जनता के संवाद और उसके अनुसार काम करने के बारे में बताते हुए उन्होंने जीएसटी लागू करने के अनुभवों को साझा किया। पीएम नरेंद्र मोदी के अनुसार जीएसटी के बारे में सुबह कोई शिकायत मिलती, तो शाम को ठीक करने की कोशिश की गई। हमारी सरकार के मंत्री और मंत्रालय सिर्फ एक ट्वीट पर कई समस्याओं का निपटारा कर रहा है।

pm narendra modi france ke president ko dikhayenge banarasi hastkala ki chamak

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्‍ट्रपति को दिखाएंगे बनारसी हस्‍तकला की चमक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को बनारस दिखाने के लिए साथ लेकर आएंगे। पीएमओ से जिला प्रशासन को मिली प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 12 मार्च को दोनों नेता करीब 6 घंटे बनारस में रहेंगे। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के साथ स्वागत की तैयारी ने जोर पकड़ा है। खास बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी इमैनुएल मैक्रों को बनारसी हस्तकला की कारीगरी दिखाने के साथ ही उसकी बारीकी के बारे में भी बताएंगे।

खास है फ्रांस के राष्ट्रपति संग पीएम का बनारस दौरा

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बनारस दौरा कई मायनों में खास होगा। दोनों नेता सुबह 11 बजे विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आने के बाद पहले मीरजापुर जाएंगे। वहां दादर कला गांव में 75 मेगावाट सौर उर्जा पावर प्लांट का उद्धाटन करेंगे। मीरजापुर से हेलिकॉप्टर से बनारस वापस लौटने के बाद बड़ा लालपुर ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में विश्व प्रसिद्ध बनारसी साडि़यों की चमक के साथ हैंडलूम का ताना-बाना, भदोही की कालीन और कारीगरों को शिल्प उत्पादों को बनाते देखेंगे। यहां से डीरेका होते हुए उस अस्सी घाट जाने का कार्यक्रम है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने फावड़ा चलाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था।

करेंगे नौका विहार

फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत में अस्सी घाट पर पर्यटन विभाग की ओर से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अस्सी घाट से नौका विहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व इमैनुअल मैक्रों दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और घाट किनारे बने खूबसूरत ब्रजरामा पैलेस में लंच करेंगे। यहां से होटल ताज जाकर कुछ देर रुकने के बाद शाम को दोनों नेता दिल्ली लौट जाएंगे। प्रारंभिक प्रोटोकॉल में गंगा आरती देखने का कार्यक्रम नहीं है, लेकिन इसके लिए भी सारी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कोठी में सजेगा दरबार

काशी स्टेट की जिस ऐतिहासिक नदेसर कोठी में किंग जॉर्ज से लेकर ईरान, अरब, नेपाल व नेपाल के राजा, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ठहर चुके हैं, उसी में फ्रांस के राष्ट्रपति का दरबार सजेगा। वर्तमान समय में होटल गेट वे (ताज ग्रुप) की देखरेख में रहने वाली नदेसरी कोठी के सभी कमरे व शाही ठाठ वाले हॉल बुक किए जा चुके है। फ्रांस के राष्ट्रपति को भारतीय संस्कृति एवं बनारसी मस्ती से रूबरू कराने के लिए ताज होटल की गुलाब बाड़ी यानी गुलाब के फूलों के बगीचे में खास होली मिलन समारोह होगा।

चार हेलिपैड

पीएम नरेंद्र मोदी एवं फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर पुलिस लाइन, डीरेका, बीएचयू और बड़ा लालपुर में हेलिपैड तैयार करने का काम शुरू हो गया है। शहर के जिन मार्गों से यह काफिला गुजरेगा, उसे भी सजाया जाएगा। सड़कों की मरम्मत और डिवाइडर का रंगरोगन होने लगा है। सुरक्षा के लिए 12 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की मांग की गई है।