Monthly Archives: March 2018

pm modi ne iraq ke mosul me mare gaye bhartiyo ki maut par jataya shok

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इराक के मोसुल में मारे गए भारतीयों की मौत पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इराक के मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों के परिवार के साथ सभी भारतीय एकजुट होकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोसुल में भारतीय की मौत की खबर मिलने के बाद ट्विट किया। ‘‘प्रत्येक भारतीय उन लोगों के साथ दुख में शामिल है जिन्होंने मोसुल में अपने प्रियजन को खो दिया। हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुट हैं और मोसुल में भारतीयों के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं।’’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विदेश मंत्रालय और खासतौर पर मेरी सहकर्मी सुषमा स्वराज जी और जनरल वी के सिंह जी ने मोसुल में इन भारतीयों का पता लगाने और उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया था।’’ उन्होंने कहा कि सरकार‘‘ विदेश में हमारे भाई- बहनों की सुरक्षा’’ सुनिश्चित करने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


हमारी सरकार विदेश में काम कर रहे अपने नागरिकों की सुराक्षा को लेकर शुरू से ही प्रतिबद्ध रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में मोसुल में कार्यरत 38 भारतीयों की मौत की खबर की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इन सभी लोगों के शवों को जल्द ही भारत लाने की कोशिशों में जुटी है। उन्होंने बताया कि सभी भारतीयों की पहचान डीएनए के आधार पर की गई है।

delhi bhraman par udaipur ki chhatraen pm narendra modi se mili

दिल्ली भ्रमण पर उदयपुर की छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली

उदयपुर की 63 प्रतिभाशाली छात्राएं सोमवार को अपने दिल्ली भ्रमण के दौरान सांसद अर्जुनलाल मीना के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने संसद पहुंचीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन मेद्यावी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और लक्ष्य तय कर जीवन मे आगे बढ़ने का मंत्र भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के बाद इन बेटियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल उदयपुर की बेटियां गदगद हुई।

दरअसल, उदयपुर जिले की प्रतिभावान छात्राओं के दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम का। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा द्वारा प्रतिभाशाली बालिकाओं के लिए की गई घोषणानुसार उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली मेधावी बालिकाओं को दिल्ली भ्रमण पर ले जाया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार की सुबह बेटियों को संसद भवन ले जाया गया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेटियों की मुलाकात करवाई गई और फोटो सेशन हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो सेशन के दौरान बेटियां काफी उत्साहित दिखी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पीएम नरेंद्र मोदी ने बेटियों को शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में अग्रणी रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर संसद भवन के संग्रहालय, केंद्रीय हाल आदि का अवलोकन के साथ वहां की गतिविधियों की जानकारी से छात्राओं को अवगत कराया गया।

pm narendra modi ne kavi kedarnath singh ke nidhan par jataya shok

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान कवि केदारनाथ सिंह के निधन पर जताया शोक

हिंदी के महान कवि-साहित्यकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता केदारनाथ सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्घांजलि दी।

पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने शोक संदेश में कहा, हिन्दी के महान कवि-साहित्यकार केदारनाथ सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ है। उन्होंने लोकजीवन की संवेदनाओ को अपनी कविताओं में जगह दी। साहित्य जगत और सामान्य जन दोनों को हमेशा उनसे प्रेरणा मिलती रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करें।


केदारनाथ सिंह को वर्ष 2013 में भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी प्रमुख रचनाओं में अभी बिल्कुल अभी ,जमीन पक रही है, अकाल में सारस, तालस्तॉय और साइकिल, बाघ तथा सृष्टि में पहरा शामिल हैं।

कवि केदारनाथ सिंह का जन्म 1934 में उत्तर प्रदेश के बलिया में हुआ था। वो हिंदी कविता में नए बिंबों के प्रयोग के लिए जाने जाते हैं।

russia me rastrapati chunav jitne par putin ko pm narendra modi ne di badhai

रुस में राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर व्लादिमिर पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से फिर जीत दर्ज करने पर सोमवार को राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को बधाई दी। पुतिन को रविवार को आए नतीजों में बड़ी जीत हासिल हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन करके पुतिन को इस जीत की बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि पुतिन के नेतृत्व में भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी।

भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन के कार्यकाल की सफलता की कामना की और उन्हें इस साल भारत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भी दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि पुतिन के नेतृत्व में भारत और रूस के बीच सामरिक संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने फोन करके बधाई देने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत और रूस के संबंधों को आने वाले दिनों में और भी मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। रूसी राष्ट्रपति ने इस दौरान भारत और भारत के लोगों की प्रगति की भी कामना की।

आपको बता दें कि रूस में राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद व्लादिमिर पुतिन का फिर से छह साल के लिए सत्ता में बने रहना तय हो गया है। करीब दो दशक से रूस पर शासन कर रहे पुतिन ने 76.67 प्रतिशत मतों के साथ अब तक का सबसे शानदार चुनावी प्रदर्शन किया है।

wto pramukh roberto azevedo ne pm narendra modi se ki mulakat

विश्व व्यापार संगठन के प्रमुख रॉबर्टो एजिवीदो ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) प्रमुख रॉबर्टो एजिवीदो ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। डब्ल्यूटीओ महानिदेशक ने बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को मजबूत बनाने के तरीके तलाशने को लेकर बातचीत शुरू करने की पहल के लिए सरकार को धन्यवाद दिया।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात को दोहराया कि भारत बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली का प्रबल समर्थक है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूटीओ की गतिविधियों को अधिक तवज्जो देना आवश्यक है ताकि यह विकासशील देशों की चिंताओं को दूर कर सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डब्ल्यूटीओ प्रमुख रॉबर्टो एजिवीदो से विशेष प्रयास करने का आग्रह किया, जिससे खुले व्यापार और वैश्विकरण का फायदा विकासशील देशों में और स्पष्ट रूप से दिखे। उन्होंने डब्ल्यूटीओ के मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक की सफलता की कामना भी की।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और डब्ल्यूटीओ प्रमुख के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर कहा, ‘‘ डब्ल्यूटीओ महानिदेशक मि. रॉबर्टो एजिवीदो के साथ मुलाकात शानदार रही।’


एजिवीदो ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि बहुपक्षीय व्यापार संगठन के अधिकार को और बढ़ाने के लिए मिनी- मंत्रालयी बैठक उपयोगी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम डब्ल्यूटीओ में और इसके बाहर कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। व्यापार का माहौल इस वक्त वैश्विक रूप से बहुत जोखिम भरा है। हमें यहां अनौपचारिक डब्ल्यूटीओ बैठक में एक खुली और ईमानदार बातचीत करने की कोशिश करनी होगी।’

pm narendra modi ne xi jinping ko fir se china ke president banne par di badhai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग को फिर से चीन के राष्‍ट्रपति बनने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को फिर से राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के लिए बधाई दी और साथ ही कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के सोशल मीडिया मंच ‘सीना वीबो’ पर ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई। मैं हमारे द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’ शी जिनपिंग शनिवार को फिर से चीन के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

गौरतलब है कि चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में शी जिनपिंग को देश के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद जमकर खुशियां मनाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स जम कर अपनी अपनी प्रसन्नता और उत्साह को व्यक्त करने में लगे हैं।

आपको बता दें कि शनिवार को शी जिनपिंग सर्वसम्मति से दोबारा असीमित काल के लिए चीन के राष्ट्रपति चुने गए। शी जिनपिंग की ये सफलता इस बात का गवाह है कि चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग का प्रभाव देश में कम हो रहा था और अब नये सरकार पर राष्ट्रपति के समर्थकों का वर्चस्व होगा। द ग्रेट हॉल ऑफ बीजिंग के टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि जब शी राष्ट्रपति चुने जाने पर संविधान के प्रति निष्ठा का शपथ ग्रहण कर रहे थे तब लोग किस तरह भावुक होकर खुशियां मना रहे थे। शी जिनपिंग के समर्थन में 2,970 सदस्यों ने मतदान किया था।

pm narendra modi ki chadar ajmer sharif ki dargah par naqvi ne pesh ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में मुख्तार अब्बास नकवी ने पेश की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सोमवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 806 वां सालाना उर्स के मौके पर चादर पेश की गई। उनकी चादर लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सुबह 9.30 बजे दरगाह पहुंचें। इस दौरान दरगाह सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए संदेश का प्रसारण किया गया।

केंद्रीय मंत्री नकवी शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मेहरूनिशा टाक समेत विभिन्न पार्टी नेता पीएम नरेंद्र मोदी की चादर लेकर दरगाह पहुंचे। दरगाह के निजाम गेट पर अंजुमन सदर मोहिन हुसैन, सचिन वाहिद हुसैन, जरार हुसैन, दरगाह नाजिम आईबी पीरजादा, सदर शेख अलीम नायब सदर शान मोहम्मद सईद आदि ने इस्तकबाल किया। बाद में नकवी अस्थाना ए शरीफ पहुंचकर अकीदत का नजराना पेश किया, बारी चिश्ती और आदि ने जियारत कराई, दस्तारबंदी की और तबर्रुक भेंट किया। बाद में नकवी ने बुलंद दरवाजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जायरीन के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा साहब जैसे सूफी संतों की शिक्षाओं के माध्यम से ही विभिन्न समस्याओं का समाधान संभव है।

इसके लिए दरगाह के मुख्य गेट निजाम गेट, कायड़ विश्राम स्थली सहित शहर के अन्य 7 स्थानों पर एलईडी की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में सूफी संत और सूफी मत का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत से ही दुनियाभर में मोहब्बत और अमन का पैगाम फैला है।

खास बात यह रही की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर को देखने और चूमने के लिए जायरीन में होड़ सी मची रही। इसके चलते सुरक्षाकर्मियो को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दरगाह जियारत के बाद नकवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी ख्वाजा साहब में बहुत आस्था है और उनके साथ भेजी चादर में उन्होंने इसका जिक्र भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा के 806वें उर्स में देशभर से आए जायरीन को भी मुबारकबाद देते हुए उन्हें ख्वाजा साहब के बताए मार्ग पर चलने की बात कही जिस पर जायरीन और खादिमों ने भी ख़ुशी का इजहार किया।

ख्वाजा साहब के आस्ताना शरीफ में पीएम नरेंद्र मोदी की चादर पेश किया जाना देश के मुस्लिम तपके से बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खुशनुमा ताल्लुक़ात का माहोल पैदा होना दर्शाता है। अजमेरवासियों को उम्मीद है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द अजमेर आएंगे और दरबारे ख्वाजा में हाजरी देंगे।

pm narendra modi ne andhra pradesh ke logo ko ugadi parv ki badhai di

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के लोगों को दी उगादी पर्व की बधाई

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर केंद्र और एनडीए से टीडीपी के समर्थन लेने के कुछ दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र के लोगों को उगादी पर्व की बधाई दी है। चैत्र नवरात्र के पहले दिन को आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादी पर्व के नाम से मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में आयोजित उगादी पर्व के कार्यक्रम को विडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा, ‘उगादी का अर्थ एक नए समय की शुरुआत है। उगादी मानव जीवन की शुरुआत का उत्सव है। यह दुनिया की रचना का वर्ष है।’


श्रीशैलम मंदिर की महत्ता के बारे में बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘महर्षि वेद व्यास ने कहा था कि यहां आने वाले लोग सभी प्रकार के बंधनों से मुक्त हो जाते हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के पुजारियों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत जब परतंत्र था, तब हमारी संस्कृति और मान्यताओं को कई तरह से खंडित करने के प्रयास किए गए। हमने सब कुछ सहा और आगे बढ़ते रहे। क्या वजह थी कि हम इस तरह बढ़ते रहे। इसकी वजह आप जैसे संत थे।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर संतों से लोगों को नस्लवाद, कालाधन और भ्रष्टाचार से बचने की सीख देने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने सरकारी योजना आयुष्मान भारत की बात की और सरकार की सबका साथ, सबका विकास की नीति के बारे में बताया।

pm narendra modi ne deshvasiyo ko navratri or gudi padwa ki shubhkamnae

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि और गुडी पड़वा पर्व पर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवरात्रि और भारतीय नववर्ष के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ट्वीट किया, “देशभर में कई लोग ‘नए वर्ष’ की शुरुआत का जश्न मना रहे हैं। मैं उन सभी को शुभकमनाएं देता हूं। आपका नव वर्ष अद्भुत रहे।”


एक अन्य ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, “गुडी पड़वा पर महाराष्ट्र के मेरे भाईयों और बहनों को बधाई। मुझे आशा है कि आगामी वर्ष आपके सभी सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करेगा।”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के लोगों को भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, “मणिपुर के लोगों को साजिबू चीरौबा की बधाई। आने वाला वर्ष आप सभी के जीवन में शांति और समृद्धि लाए।”


गुडी पाडवा पर्व का अर्थ क्या है

गुडी’ का अर्थ ‘विजय पताका’ होता है। कहते हैं शालिवाहन नामक एक कुम्हार-पुत्र ने मिट्टी के सैनिकों की सेना से प्रभावी शत्रुओं का पराभव किया। इस विजय के प्रतीक रूप में शालिवाहन शक का प्रारंभ इसी दिन से होता है। ‘युग‘ और ‘आदि‘ शब्दों की संधि से बना है ‘युगादि‘, अपने अपभ्रंश रूप में उगादि कहलाता है।

pm narendra modi ne kaha kisaano ki aay 2022 tak doguni kar denge

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि उन्नति मेले में कहा, किसानो की आय 2022 तक दोगुनी कर देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में कृषि उन्नति मेले की शुरुआत की। ‘कृषि उन्नति मेला’ को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मुझे नए भारत के 2 सबसे महत्वपूर्ण भागों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला है। जिनमें से एक किसान है जो कि हमें भोजन प्रदान करते है और दूसरे हमारे वैज्ञानिक जो नई-नई तकनीक के साथ आते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से अपील की है वे पराली ना जलाएं, इससे धरती मां को नुकसान होता है। किसान पराली को खेतों में मिलायेंगे तो इससे फसलों की उत्पादकता में ओर बढ़ोतरी होगी। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा में आयोजित कृषि उन्नित मेले में किसानों और वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि आजादी के बाद जब देश को जरूरत थी तो किसानों ने बेहतर अनाज उत्पादन किया। आज भी रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों के सामने चुनौतियां है, लेकिन हम उनकी आय दोगुनी करने की ओर बढ़ रहे हैं। किसानों का जीवन सरल बनाने की कोशिश कर रहे है। यूरिया की नीम कोटिंग से अनाज का उत्पादन बढ़ा है। फसल बीमा का लाभ किसानों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है तथा 180 करोड़ रुपये के फंड से सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। किसानों को टमाटर, प्याज और आलू उगाने के लिए मदद दी जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं, जबकि एलान की गई डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में उनकी मजदूरी और मेहनत भी शामिल की जायेगी। सरकार की कोशिश है कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए दूर ना जाना पड़े, इसलिए बजट में गांव के हाट को टेक्नोलॉजी से जोड़ने का प्रावधान किया गया है। किसान इन हाटों में सीधे फसल बेच सकेंगे। इसके साथ ही किसान अपने छोटे-छोटे समूह बनाकर भी छोटे हाटों और अनाज मंडियों से जुड़ सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जैविक खेती को बढ़ावा दे रहे है, आज सरकार ने देश में नए 25 कृषि विज्ञान केंद्र शुरू किए हैं तगके पुराने केंद्रों को भी मॉडर्न बनाया जा रहा है। मधुमक्खी पालन कृषि का अहम हिस्सा हो सकता है। महान वैज्ञानिक आइंसटीन ने कहा कि अगर धरती से मधुमक्खियां खत्म हो गईं तो दुनिया नहीं रहेगी। खेती के साथ मधुमक्खी पालन का व्यवसाय करके किसान अतिरिक्त आय बढ़ा सकते हैं। मक्खियां फसलों के उत्पादन को बढ़ाने में भी मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि किसान खेतों की मेढ़ों पर सोलर पैनल लगाकर अपने पंप चलाने के लिए बिजली पैदा कर सकते हैं। अगर जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा हो तो इसे सरकार को भी बेच सकते हैं। इससे भी किसानों की आय बढ़ेगी।


बॉयो वेस्ट के सही इस्तेमाल के लिए सरकार ने गोबरधन योजना शुरू की है। किसान बॉयोगैस प्लांट बनवाएं और इसे ईंधन के रुप में उपयोग करें। तीन दिन तक चलने वाले मेले की थीम 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है। इस दौरान ‘कृषि कर्मण’ और ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन’ पुरस्कार भी दिए गए। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के किसान भी मेले में आए हुए हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस कृषि उन्नति मेला में आज किसान भाइयों ने जो नई टेक्नोलॉजी देखी है, उसे खेती में अपनाने की कोशिश करें। मैं चाहता हूं कि ऐसे मेलों का आयोजन देश के दूर-दराज के इलाकों में भी कराया जाना चाहिए। साथ ही इस बात की भी स्टडी करानी चाहिए कि किसानों पर इस मेले का कितना असर हुआ। उन्हें क्या फायदा मिला। क्या नई टेक्नोलॉजी देखने को मिली। कैसे उनका जीवन इससे सरल होगा।