Monthly Archives: February 2018

global investors summit me guwahati pahuche pm narendra modi

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में गुवाहाटी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भूटान के PM भी मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी गुवाहाटी में पहुंच गए हैं, जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वो समिट में पहुंचे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां ‘द एडवांटेज असम: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन किया। भूटान के पीएम भी समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत की ग्रोथ स्टोरी में और गति तभी आएगी जब देश के पूर्वोत्तर में रहने वाले लोगों का, इस पूरे क्षेत्र का संतुलित विकास भी तेज गति से हो। पिछले साढ़े तीन वर्ष में केंद्र सरकार की तरफ से और पिछले डेढ़ वर्ष में, असम सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों का परिणाम अब दिखाई देने लगा है। आज जितने व्यापक पैमाने पर ये आयोजन हो रहा है, वो कुछ वर्ष पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि समिट में आपकी उपस्थिती दिखा रही है कि असम किस तरीके से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भूटान के पीएम की मौजूदगी दोनों देशों की मजबूत दोस्ती को दर्शा रही है। साथ ही ये एडवांटेज असम आसियान के लिए एक्सप्रेस वे है।

हताशा की जगह आशा

देश की सोच बदल गई है। अब हताशा की जगह हौसला और आशा ने ले ली है। देश में दोगुनी रफ्तार से विकास हो रहा है। हम सभी योजनाओं को उस तरफ ले जा रहे हैं, जो गरीब, निम्न मध्यम वर्ग और मध्य वर्ग का कल्याण करें। हमारी योजनाएं जिंदगी को आसान बनाने के लिए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां बजट में हेल्थ के लिए घोषित ‘आयुष्मान योजना’ का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ये अपने तरीके की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है।

चाहे आसियान देश हों, बांग्लादेश – भूटान – नेपाल हों, हम सभी एक तरह से कृषि प्रधान देश हैं। किसानों की उन्नति, इस पूरे क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है। इसलिए हमारी सरकार देश के किसानों की आय को बढ़ाने के लक्ष्य पर काम कर रही है।

अब हम लगभग 1300 करोड़ की लागत राशि से ‘National Bamboo Mission’ को रीस्ट्रक्चर कर रहे हैं। उत्तर – पूर्व के लोगों को, खासकर यहां के किसानों को बजट के द्वारा एक और फायदा मिलने जा रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि इस वर्ष के बजट में सरकार ने मुद्रा योजना के द्वारा लोगों को स्वरोजगार के लिए 3 लाख करोड़ रुपए कर्ज देने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्किल इंडिया मिशन के माध्यम से भी युवाओं को सशक्त करने का काम भी सरकार कर रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने समिट में पहुंचने से पहले अपने ट्वीट में लिखा था कि इस सम्मेलन में ऊर्जा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, परिवहन, पेट्रोकेमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, वस्त्र, हस्तशिल्प और पर्यटन सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये शिखर सम्मेलन असम के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

बता दें कि इस सम्मेलन का अहम मकसद असम में निवेशकों को आमंत्रित करना है।

pm narendra modi dekhenge padman movie akshay kumar ne delhi me rakhi special screening

पीएम नरेंद्र मोदी देखेंगे ‘पैडमैन’, अक्षय कुमार ने दिल्ली में रखी स्पेशल स्क्रीनिंग

सोशल मुद्दे पर आधारित फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन के लिए एक्टर अक्षय कुमार जी जान से जुटे हैं। इसी सिलसिले में आज वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार से मिलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी ने करीब 3 घंटे का समय निकाला है।

दरअसल, अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए फिल्म ‘पैडमैन’ के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। इस मुलाकात के दौरान फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा और ट्विंकल खन्ना भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर अक्षय कुमार काफी एक्साइटेड हैं। सूत्रों के मुतबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद भी ‘पैडमैन’ को लेकर रुचि दिखाई थी। निश्चित रुप से यह फिल्म से जुड़ी टीम के लिए एक सम्मान है। बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

‘पैडमैन’ फिल्म 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल भी फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रही हैं। फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स का रोल निभा रहे हैं जो अपने गांव की महिलाओं को सेनिटरी पैड बनाकर देता है।

pm narendra modi ki likhi book board exam se pehle launch

बोर्ड एग्जाम से पहले लॉन्च होगी पीएम नरेंद्र मोदी की लिखी बुक

बोर्ड एग्जाम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टूडेंट्स के लिए लिखी एक बुक शनिवार को लॉन्च होगी। इसे ‘एग्जाम वॉरियर्स’ नाम दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी जी ने इसमें बच्चों को एग्जाम के स्ट्रेस से निपटने और अच्छा परफॉर्म करने के टिप्स दिए हैं। प्रवासी भारतीय केंद्र में होने वाले बुक लॉन्च के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज भी मौजूद रहेंगी। बता दें कि देश में हर साल होने वाली परीक्षाओं से तनाव में आए कई स्टूडेंट सुसाइड कर लेते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस बात पर चिंता जता चुके हैं।

बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स को मिलेगी मदद

किताब में 10th और 12th के बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की परेशानियों पर फोकस किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसमें बताया है कि नॉलेज हमेशा एग्जाम मार्क्स से ज्यादा अहम होती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने किताब को सीधे संवाद / बात करने के अंदाज में लिखा है। इसमें कई उदाहरण दिए गए हैं। साथ ही स्टूडेंट्स को योगा और फिजिकल एक्टिविटीज की जरूरत भी समझाई गई है।

पेंग्विन बुक्स करेगा पब्लिश

208 पेज वाली इस किताब को पेंग्विन पब्लिशिंग हाउस छापेगा। इसकी कीमत 100 रुपए रखी गई है।

मन की बात में भी कर चुके हैं स्टूडेंट्स की बात

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले भी मन की बात प्रोग्राम में बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों को दबाव ना लेने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि बच्चे प्रेशर नहीं बल्कि प्लेजर से पढ़ें। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और अब्दुल कलाम का उदाहरण देकर बच्चों को हमेशा डटे रहने की सलाह दी थी।

5 मार्च से 10वीं – 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स

बोर्ड एग्जाम्स के लिए सीबीएसई पहले ही 5 मार्च का एलान कर चुका है। 7 साल के लंबे गैप के बाद बोर्ड ने एक बार फिर 10वीं के एग्जाम्स को कंपल्सरी कर दिया है।

Pm narendra modi bole aadhunik bharat ke sapno ko sakar karne wala budget

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, यह आधुनिक भारत के सपने को साकार करने वाला बजट

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को संसद में 2018 – 19 का आम बजट पेश किया। बजट के पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आधुनिक भारत के सपने को साकार करने वाला बजट बताया, जिसमें गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, व्‍यापारियों और मध्‍यमवर्ग का पूरा ध्‍यान रखा गया है।

वित्‍त मंत्री को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक संतुलित और सपनों को साकार करने वाला बजट पेश करने के लिए वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि वेतनभोगी वर्ग को दी गई टैक्स राहत के लिए वह वित्त मंत्री अरुण जेटली जी का हम आभार व्यक्त करते हैं। वित्त मंत्री और उनकी टीम को जीवन में सुख – सुविधाएं बढ़ाने वाले इस बजट के लिए हृदय से बधाई। यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में लगभग एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। बजट में पेश की गई योजनाओं से देश में रोजगार की अपार संभावनाएं बनेंगी।

इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बजट

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रेल – मेट्रो, हाईवे – आईवे, पोर्ट – एयरपोर्ट, पावर ग्रिड – गैस ग्रिड, भारतमाला –
सागरमाला, डिजिटल इंडिया से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर बजट में काफी बल दिया गया है। इनके लिए लगभग 6 लाख करोड़ रुपए की राशि का आबंटन किया गया है। आधुनिक भारत के सपने को साकार करने के लिए, सामान्य लोगों के जीवन स्‍तर को बढ़ाने के लिए और विकास को स्थायित्व देने के लिए भारत में नेक्‍स्‍ट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर अत्यंत आवश्यक है।

रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा

उन्‍होंने कहा कि बजट में रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए और कर्मचारियों को सोशल सिक्योरिटी देने की दिशा में सरकार ने दूरगामी सकारात्मक निर्णय लिया। इससे इंफॉर्मल को फॉर्मल में बदलने का अवसर मिलेगा। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सरकार नए श्रमिकों के ईपीएफ अकाउंट में तीन साल तक 12 प्रतिशत का योगदान खुद करेगी।

छोटे उद्यमियों को जल्‍द मिलेगी राहत

बड़े उद्योगों में एनपीए के कारण सूक्ष्म – लघु और मध्यम उद्योग तनाव महसूस कर रहे हैं। किसी और के गुनाह की सजा छोटे उद्यमियों को नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार बहुत जल्द एमएसएमई सेक्टर में एनपीए और Stressed Account की मुश्किल को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाने की घोषणा करेगी। इस बजट में सरकार ने एक साहसपूर्ण कदम उठाते हुए सभी एमएसएमई के टैक्स रेट में 5 प्रतिशत की कटौती कर दी है। यानि अब इन्हें 30 प्रतिशत की जगह 25 प्रतिशत का ही टैक्स देना पड़ेगा। लंबे समय से हमारे देश में सूक्ष्म-लघु और मध्यम उद्योग यानि एमएसएमई को बड़े-बड़े उद्योगों से भी ज्यादा दर पर टैक्स देना पड़ता रहा है।

सीनियर सिटिजन का खास ध्‍यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा के 50 हजार रुपए तक की प्रीमियम पर इनकम टैक्स से छूट मिलेगी। वैसे ही गंभीर बीमारियों के इलाज पर एक लाख रुपए तक के खर्च पर इनकम टैक्स से राहत दी गई है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अब सीनियर सिटिजन 15 लाख रुपए तक की राशि पर कम से कम 8 प्रतिशत का ब्याज प्राप्त करेंगे। बैंकों और पोस्ट ऑफिस में जमा किए गए उनके धन पर 50 हजार तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस बजट में सीनियर सिटिजनों की अनेक चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस योजना

देशभर में 24 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना से लोगों को इलाज में सुविधा तो बढ़ेगी और साथ ही युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई में भी आसानी होगी। हमारा प्रयास यह है कि देश में तीन संसदीय क्षेत्रों में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज अवश्य हो। देश की सभी बड़ी पंचायतों में, लगभग डेढ़ लाख हेल्थ वेलनेस सेंटर की स्थापना करने का फैसला प्रशंसनीय है। इससे गांव में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं और सुलभ होंगी। हमेशा से गरीब के जीवन की एक बड़ी चिंता रही है बीमारी का इलाज। बजट में प्रस्तुत की गई नई योजना ‘आयुष्मान भारत’ गरीबों को इस बड़ी चिंता से मुक्त करेगी। सरकारी खर्चे पर शुरू की गई स्‍वास्‍थ्‍य योजना, जिसमें पांच लाख तक का कवर मिलेगा, यह पूरी दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस योजना है। इस योजना का लाभ देश के लगभग 10 करोड़ गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों को मिलेगा। यानि करीब – करीब 45 से 50 करोड़ लोग इसके दायरे में आएंगे।

ग्रामीणों को धूल और महिलाओं को धुंए से मिलेगी मुक्ति

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत अब गांवों को ग्रामीण हाट, उच्च शिक्षा केंद्र और अस्पतालों से जोड़ने का काम भी किया जाएगा। इस वजह से गांव के लोगों का जीवन और आसान होगा, लोगों को धूल भरे कच्‍चे रास्‍तों से मुक्ति मिलेगी। बजट में लोगों के जीवन स्‍तर में सुधार की भावना का विस्तार उज्‍ज्‍वला योजना में भी देखा है। यह योजना देश की गरीब महिलाओं को न सिर्फ धुंए से मुक्ति दिला रही है, बल्कि उनके सशक्‍तीकरण का भी बड़ा माध्यम बनी है। मुझे खुशी है कि इस योजना का विस्तार करते हुए अब इसके लक्ष्य को 5 करोड़ परिवार से बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया गया है। इस योजना का लाभ बड़े स्तर पर देश के दलित – पिछड़ों के वर्ग को मिल रहा है।

किसानों की बढ़ेगी आमदनी

देश में अलग – अलग जिलों में पैदा होने वाले कृषि उत्पादों के लिए स्टोरेज, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग के लिए योजना विकसित करने का कदम अत्यंत सराहनीय है। इसी तरह, गोबर – धन योजना भी, गांव को स्वच्छ रखने के साथ -साथ ही किसानों की आमदनी को बढ़ाने में मदद करेगी। भारत के 700 से अधिक जिलों में करीब – करीब 7 हजार ब्लॉक या प्रखंड हैं। इन ब्लॉक में लगभग 22 हजार ग्रामीण व्यापार केंद्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण, नवनिर्माण और गांवों से उनकी कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर दिया गया है। आने वाले दिनों में यह केंद्र, ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधि, रोजगार एवं किसानों की आय को बढ़ाने के लिए, नए ऊर्जा केंद्र बनेंगे।

pm narendra modi ne ki sansadon se appeal aam janta ko simple bhasha me samjhaen budget

पीएम नरेंद्र मोदी की सांसदों से अपील, आम जनता को आसान भाषा में समझाएं बजट

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के बजट से मिडिल क्लास भले ही नाखुश बताया जा रहा हो, लेकिन सरकार को पूरी उम्मीद है कि यह बजट उसके लक्ष्यों को पूरा करने में मददगार साबित होगा। बजट पेश किए जाने के बाद बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे आम लोगों के बीच जाकर आसान भाषा में लोगों को बजट के बारे में जानकारी दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

संसद में आम बजट पेश होने के बाद शाम को बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों से बजट के लोकोन्मुखी कदमों और पहल को जनता के बीच रखने को कहा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य ‘सामाजिक न्याय’ है और केंद्रीय बजट में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कमजोर वर्गों के कल्याण के बारे में केवल बातें नहीं कही गई हैं, बल्कि इन पर अमल करने का ठोस मार्ग प्रस्तुत किया गया है।

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को ऐतहासिक दस्तावेज बताया और कहा कि यह ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। बैठक में मौजूद एक सासंद के मुताबिक, मोदी जी ने कहा कि बीजेपी सांसद खुद को सिर्फ फीते काटने तक सीमित न रखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों से जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रहीं कल्याण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से अगले कुछ दिनों तक अपने क्षेत्र में जाने और लोगों से सामान्य भाषा में बजट के बारे में चर्चा करने के लिए कहा। इस संदर्भ में उन्होंने पार्टी सांसद हुकुमदेव नारायण सिंह का उल्लेख किया। गौरतलब है कि लोकसभा का चुनाव को तय वक्त से पहले कराए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। नरेंद्र मोदी सरकार के बजट में की गई बड़ी घोषणाओं को उसी से जोड़कर देखा गया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी पार्टी के सांसदों को दिए गए इस निर्देश को भी उसी का इशारा माना जा रहा है।