Monthly Archives: July 2017

वडनगर में मोदी ने जिस दुकान पर बेची थी चाय, उसे बनाया जाएगा टूरिस्ट सेंटर

गुजरात के वडनगर में चाय की जिस दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बचपन में चाय बेचते थे, उसे केंद्र सरकार ने नया रूप देने का फैसला किया है और अब यह जगह एक पर्यटन स्थल बन सकती है. वडनगर रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर चाय की यह दुकान है.

गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित मोदी के जन्मस्थान वडनगर को दुनिया के नक्शे पर लाने की व्यापक परियोजना के तहत चाय की इस दुकान को पर्यटन केंद्र में तब्दील करने की योजना है.

बौद्ध मठ के अवशेष मिले

संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों ने इस शहर का दौरा किया था. अधिकारियों के दल की अगुआई केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने की, जिन्होंने बाद में घोषणा की कि इसे आधुनिक स्वरूप देते हुए इसके मूल सौंदर्य को संरक्षित किया जाएगा. शर्मा ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री की जन्मस्थली होने के साथ ही वडनगर एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केंद्र है, जहां प्रसिद्ध शर्मिष्ठा झील और एक बावड़ी है. एएसआई को हाल ही में वहां खुदाई के दौरान एक बौद्ध मठ के अवशेष मिले थे. उत्खनन कार्य अब भी चल रहा है.’

विश्व पर्यटन के नक्शे पर वड़नगर

2014 के लोकसभा चुनावों से पहले मोदी रैलियों में अकसर इस बात का जिक्र करते थे कि वह अपने बचपन के दिनों में वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के साथ चाय बेचते थे. शर्मा ने कहा, ‘वडनगर रेलवे स्टेशन में एक छोटी सी चाय की दुकान है, जहां से संभवत: प्रधानमंत्री ने अपने जीवन की यात्रा शुरू की थी. हम चाय की उस दुकान को भी पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करना चाहते हैं. हम टी स्टॉल को आधुनिक स्वरूप देते हुए इसके मूल सौंदर्य को भी संरक्षित रखेंगे. हमारा उद्देश्य वडनगर को विश्व पर्यटन के नक्शे पर लाना है.’

100 करोड़ रुपये की परियोजना

अहमदाबाद मंडल के मंडलीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) दिनेश कुमार ने भी पहले कहा था कि वडनगर और मेहसाणा जिले में उससे लगे इलाकों के विकास की पूरी परियोजना 100 करोड़ रुपये से अधिक की होगी. कुमार ने कहा था, ‘वडनगर रेलवे स्टेशन का विकास वडनगर, मोधेरा और पाटन को पर्यटन स्थलों के तौर पर विकसित करने की 100 करोड़ रुपये की परियोजना का एक हिस्सा है. फिलहाल पर्यटन मंत्रालय ने रेलवे स्टेशन के विकास के लिए राज्य पर्यटन विभाग को आठ करोड़ रुपये दे दिये हैं.

इजरायल के लिए रवाना हुए मोदी, रक्षा सहयोग-आतंकवाद एजेंडे में टॉप पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम भारतीय समयानुसार करीब शाम साढ़े छह बजे इजरायल के तेल अवीव की धरती पर कदम रखेंगे, तो दोनों देशों के रिश्तों में नया अध्याय जुड़ जाएगा. प्रधानमंत्री के तीन दिवसीय इजरायल दौरे के दौरान कृषि, जल प्रबंधन, इनोवेशन और स्टार्ट-अप जैसे क्षेत्रों पर बातचीत केंद्रित हो सकती है.

साल 2017 दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों का 25वां साल है. भारत के किसी प्रधानमंत्री का यह पहला इजरायल दौरा होगा. सन् 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापित होने के बाद अक्टूबर 2015 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इजरायल का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति बने.

इजरायल में क्या है PM मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम तेल अवीव पहुंचने के बाद कृषि फॉर्म का दौरा करेंगे और उसके बाद बेंजामिन नेतान्याहू के साथ डिनर करेंगे. बुधवार 5 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद दो बजे नेतन्याहू के साथ बातचीत होगी और फिर दोनों नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

10 साल के मोशे से मिलेंगे PM मोदी

इसके बाद नेतन्याहू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायली म्यूजियम का दौरा करेंगे और रात 11.30 बजे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मुंबई हमले में जिंदा बचे दस दस साल के मोशे होल्त्जबर्ग से मिलेंगे. मोशे के माता-पिता नरीमन हाउस में आतंकी के हाथों मारे गए थे. तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, इजरायल में भारतीय मूल के लगभग 85,000 यहूदी रहते हैं.

भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे PM

गुरुवार 6 जुलाई को दोपहर 2 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने हाइफा जाएंगे. इसके बाद इजरायली सीईओ के साथ उनका लंच का कार्यक्रम है. फिर शाम साढ़े सात बजे प्रधानमंत्री जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

बेंजामिन ने मोदी के दौरे को बताया ऐतिहासिक

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि उनका देश भारत के प्रधानमंत्री की ‘एक ऐतिहासिक यात्रा’ की तैयारी कर रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक के दौरान कहा, “बीते 70 वर्षो के दौरान भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह ऐतिहासिक पहली यात्रा है.” मोदी को ‘मेरा मित्र’ करार देते हुए नेतन्याहू ने कहा कि उनके दौरे के दौरान कई जगहों पर वह मोदी के साथ रहेंगे.

नेतन्याहू ने कहा कि मोदी का दौरा इसकी पुष्टि करता है कि भारत के साथ हमारा रिश्ता हाल के वर्षों में प्रगाढ़ हुआ है और उन्हें उम्मीद है कि यह दौरा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करेगा.

हथियारों और सुरक्षा समझौतों की पृष्ठभूमि

इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी का दौरा बीते कुछ महीनों के दौरान दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर के हथियारों और सुरक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर करने की पृष्ठभूमि में हो रहा है.

अप्रैल महीने में भारत ने मिसाइल सुरक्षा प्रणाली एमआरएसएएम (मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) खरीदने के लिए इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) के साथ 1.6 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किया.

यह प्रणाली हर तरह के हवाई खतरे से निपटने के लिए तैयार की गई है और इसमें लॉन्चर, मिसाइल, रडार प्रणाली और संचार व नियंत्रण प्रणाली मौजूद हैं. माना जा रहा है कि यह आईएआई के साथ अब तक का सबसे बड़ा समझौता है.

1997 में भारत आए इजरायल के राष्ट्रपति

नवंबर 2016 में इजरायल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन भारत दौरे पर आए. इससे पहले, इजरायल के तत्कालीन राष्ट्रपति एजर विजमान ने जनवरी 1997 में भारत का दौरा किया था, जिसके बाद सितंबर 2003 में प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन भारत के दौरे पर आए थे.

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीका) बी. बाला भास्कर ने मोदी के दौरे से पहले प्रेस वार्ता में कहा,

“सहयोग के नए रास्ते तलाशने के अलावा हम अपने द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ और व्यापक करने के लिए लगातार सक्रिय हैं.”

भारत में है इजरायल की दिलचस्पी

उन्होंने कहा कि इजरायल ने पिछले तीन वर्षों के दौरान भारत की महत्वाकांक्षी योजनाओं मेक इन इंडिया, स्वच्छ गंगा और स्मार्ट सिटी और डिजिटल इंडिया में भागीदारी के लिए ‘काफी उत्सुकता’ दिखाई है.

कृषि क्षेत्र में जारी सहयोग पर उन्होंने कहा,

“इजरायल की मदद से हमने विभिन्न राज्यों में उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की है, जिसका मकसद उत्पादकता बढ़ाना, फसल प्रबंधन तथा जल प्रबंधन है.”

इजरायल में भारत के राजदूत पवन कपूर के मुताबिक, जल प्रबंधन में भारत, इजरायल से काफी कुछ सीख सकता है. रक्षा को सहयोग का एक अहम क्षेत्र करार देते हुए कपूर ने कहा कि यह विकास का केंद्र होगा, जो मोदी के ऐतिहासिक दौरे के दौरान केंद्र में होगा. उन्होंने कहा,

“इजरायल हमारा अहम रक्षा आपूर्तिकर्ता है और विश्वसनीय रक्षा आपूर्तिकर्ता है, जिसकी हम सराहना करते हैं.”

पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगे लेखक, छात्रों को तनाव से दूर रहने का देंगे गुरुमंत्र

‘मन की बात’ को अच्छी प्रतिक्रिया के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही युवाओं को तनाव से निपटने के तरीके बताने के लिए एक किताब लिखेंगे, जिसका प्रकाशन पेंगुइन द्वारा किया जाएगा. किताब में पीएम मोदी मूल मुद्दों जैसे परीक्षा के तनाव पर काबू पाने, परीक्षाओं के दौरान अपना ख्याल रखने व यहां तक कि परीक्षा खत्म होने के बाद क्या करें आदि के बारे में बताएंगे. मोदी ने एक बयान में कहा, “मैंने एक विषय पर लिखने का चुनाव किया है, जो मेरे दिल के करीब है और इस पर मेरा मौलिक दृष्टिकोण है -यह है युवा संचालित और युवा नेतृत्व वाला कल.”

प्रकाशक पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा इसकी घोषणा की गई है, जिसमें कहा गया है कि किसी कार्यरत प्रधानमंत्री द्वारा लिखी जाने वाली यह अपने तरह की पहली किताब होगी. प्रकाशक ने कहा कि किताब में बहुत सारे आयाम शामिल होंगे, जिससे विद्यार्थी अपने को खास तौर से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा से जोड़ सकेंगे. पुस्तक का प्रकाशन साल के अंत तक किया जाएगा. यह कई भाषाओं में प्रकाशित होगी.

अंक से ज्यादा दें ज्ञान का महत्व

इस पुस्तक का सार यह है कि अंक के ऊपर ज्ञान को क्यों महत्व दिया जाए और भविष्य के लिये कैसे जिम्मेदारी का वहन किया जाए. ‘मन की बात’ को अच्छी प्रतिक्रिया के बाद प्रधानमंत्री के मन में इस पुस्तक को लिखने का विचार आया. उन विचारों को एकत्रित करने और कुछ नए विचारों के साथ इन्हें पुस्तकाकार रूप देने का निर्णय किया .

पैंग्वीन रैंडम हाउस के सीईओ गौरव श्रीनागेश ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के विचारों को प्रकाशित करके हषर्ति हो रहे हैं ताकि युवाओं के बारे में उनके संदेश को देश में पहुंचाया जा सके. पीआरएच के वाणिज्यिक एवं कारोबार प्रकोष्ठ की एडिटर इन चीफ मिली एश्वर्या ने कहा कि यह विरले देखी जाने वाली और अनोखी पहल है कि प्रधानमंत्री ने छात्रों की स्थिति को सीधे संबोधित करने का निर्णय किया है. हम इस पहल का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं.

पीएम अंकल, प्लीज हमारे झरिया को बचा लीजिए

झरिया शहर को सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजने गोदावरी विद्या निकेतन बाटा मोड़ के लगभग दो सौ बच्चे सोमवार को झरिया डाकघर पहुंचे। मार्मिक अपील के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड से बच्चों ने संदेश भेजे। पूर्व पार्षद अनूप कुमार साव व विद्यालय प्राचार्य अरविंद कुमार साहू इस दौरान मौजूद थे।

मालूम हो कि पूर्व पार्षद अनूप ने झरिया की सुरक्षा को पीएम को पोस्टकार्ड के माध्यम से संदेश भिजवा रहे हैं। बच्चों ने प्रधानमंत्री को भेजे संदेश में लिखा है कि जमीनी आग की बात कहकर आरएसपी कॉलेज व माडा जलागार को हटाने की साजिश की गई है। प्रशासन दबाव बनाए हुए है। यही हाल रहा तो हमारे स्कूल को भी इसी तरह हटा दिया जाएगा। हमलोग तो यहीं पढ़ना व रहना चाहते हैं। हमारे स्कूल और झरिया शहर में तो कहीं आग नहीं है। पीएम अंकल, इसे प्लीज बचा लीजिए। यदि सुरक्षा के उपाय नहीं हुए तो झरिया शहर के सुरक्षित इलाके भी आग से प्रभावित हो जाएंगे।

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम वर्षों पूर्व झरिया आए थे। उन्होंने भी कहा था कि आग बुझाई जा सकती है। बच्चों ने अपील की कि विश्व के खनन विशेषज्ञों की टीम को लाया जाए। जमीनी आग को बुझाया जाए। शिक्षक सोमनाथ नंदी, अभय सिंह, लक्ष्मण यादव, नीलम पांडेय, प्रिया गुप्ता, ज्योति गुप्ता, सुजाता श्रीवास्तव, खुशबू कुमारी, शबनम बानो, वर्षा कुमारी, मनीषा कुमारी, शीला कुमारी, नीतू देवी, शशि सिंह, सिमरन वर्मा, स्नेहा सिंह, दीपा चटर्जी आदि थे।

प्रणब मुखर्जी ने पिता की तरह मेरा खयाल रखा : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल समाप्त होने के कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उनकी काफी प्रशंसा की और निवर्तमान राष्ट्रपति के साथ अपने भावनात्मक जुड़ाव का उल्लेख करते हुए कहा कि मुखर्जी ने उनका ऐसे खयाल रखा जैसे कोई पिता अपने बेटे का रखता है. पुस्तक ‘प्रेसीडेंट प्रणब मुखर्जी : ए स्टेट्समैन ऐट द राष्ट्रपति भवन’ को जारी करते हुए मोदी ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें दिल्ली में उनके शुरुआती समय में ही मुखर्जी का साथ मिला और पिछले तीन वर्षों में ऐसी कोई मुलाकात नहीं रही जब राष्ट्रपति ने उनके साथ अपने बेटे जैसा बर्ताव नहीं किया. मोदी ने भावुक अंदाज में कहा, ‘मैं ऐसा तहेदिल से कह रहा हूं. जैसे कोई पिता अपने बेटे का खयाल रखता है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘प्रणब दा कहते, मोदी जी आपको आधे दिन आराम करना होगा. क्यों आप इतनी भाग-दौड़ करते हैं. आपको अपना कार्यक्रम संक्षिप्त करना चाहिये. आपको अपने स्वास्थ्य का खयाल रखना चाहिये.’

मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि जीत और हार हमेशा होती रहती है, लेकिन आप अपने शरीर का खयाल रखें. यह राष्ट्रपति के तौर पर उनकी जिम्मेदारी का हिस्सा नहीं था, लेकिन उनके भीतर की जो इंसानियत थी, उसने एक मित्र का खयाल रखा.’ उन्होंने मुखर्जी को एक प्रेरणादायी शख्सियत बताया. उन्होंने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ अपने जुड़ाव को याद किया जिसका उनपर प्रभाव पड़ा.

मुखर्जी ने भी मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की और उनकी सराहना की. दोनों के विचार अलग-अलग रहे हैं, लेकिन इसे उन्होंने खुद तक रखा और करीबी सहयोग से काम किया. मुखर्जी ने कहा कि इसने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच संबंध को प्रभावित नहीं किया.

मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने कई बार वित्त मंत्री अरुण जेटली से स्पष्टीकरण मांगा और उन्होंने अक्सर विभिन्न मुद्दों पर सरकार के रुख को रखा और जेटली ने अक्सर उन्हें एक सक्षम और प्रभावी अधिवक्ता की तरह समझाया, जैसा वह हैं. इस दौरान जेटली भी मौजूद थे. राष्ट्रपति ने कहा कि वह भरोसे के साथ दावा कर सकते हैं कि सरकार का कामकाज कभी प्रभावित नहीं हुआ, उसे रोका नहीं गया और कभी विलंब नहीं हुआ.

प्रधानमंत्री की इस्राइल यात्रा के बाद यहूदी समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा मिलने की उम्मीद

भारत में यहूदियों का छोटा सा समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस्राइल यात्रा को लेकर आशान्वित है और उम्मीद कर रहा है कि इससे भारत में यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा. भारत में करीब छह हजार भारतीय यहूदी हैं. 2000 साल से यह समुदाय भारत में रह रहा है. दिल्ली के अलावा पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के शहरों में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं.

समुदाय का कहना है कि उन्होंने कभी भारत में धर्म की वजह से किसी तरह के भेदभाव का सामना नहीं किया है, वहीं 4 जुलाई से शुरू हो रही प्रधानमंत्री की इस्राइल यात्रा से उन्हें यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने की उम्मीद सबसे ज्यादा है.

राष्ट्रीय राजधानी में यहूदियों के एकमात्र उपासनागृह जुदाह हयाम सिनगॉग के धर्मगुरु एजेकील मर्केल ने कहा, हम प्रधानमंत्री की यात्रा को सकारात्मक तरीके से देख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया है और केंद्रीय स्तर पर भी इस तरह का कदम उठाया जाना चाहिए. फिलहाल देश में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय अल्पसंख्यक समुदाय के तौर पर अधिसूचित हैं.

उन्होंने कहा, हमारे लिए भारत हमारी मातृभूमि है. हम पहले भारतीय हैं और बाद में यहूदी. अगर इस्राइल हमारे दिलों में हैं तो भारत हमारे खून में है. कोच्चि के मचेरी इलाके में रहने वाले पांच आखिरी यहूदियों में शामिल क्वीनी हैलीगुआ ने भी इसी तरह के विचार रखे. उन्होंने कहा कि जिन यहूदियों ने इस्राइल जाने के बारे में सोचा था वो हो रहे जुल्मों की वजह से फिर भारत से नहीं गये.

उन्होंने कहा, वे बहुत खुश थे. अच्छी तरह रह रहे थे. लेकिन वे अपने देश में रहना और मरना चाहते थे. कोलकाता में प्रेसीडेंसी यूनिवसर्टिी में सहायक प्रोफेसर नवरस जे आफ्रीदी ने भारत और इस्राइल के बीच और ज्यादा सीधी उड़ानों की जरूरत बताई.

मुंबई में भारतीय यहूदी फेडरेशन के अध्यक्ष जोनाथन सोलोमन ने मोदी की इस्राइल यात्रा के संदर्भ में कहा, हम इस बात से गौरवान्वित हैं कि हमारे प्रधानमंत्री एक छोटे देश में जाने की परेशानी उठाएंगे. यह उनके इरादों और दोनों देशों के बीच सौहार्द के माहौल को दर्शाता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत सरकार यहूदी समुदाय के इस्राइल के साथ संपर्को को संरक्षित करने में हरसंभव मदद करेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी के इस्राइल दौरे के दौरान लांच होगा खास ऐप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम एशियाई देश की आगामी यात्रा के दौरान इस्राइली प्रौद्योगिकी के मॉडल पर आधारित एक ऐप का प्रदर्शन किया जाएगा. यह ऐप पड़ोसी ठाणे शहर के निवासियों को प्रशासन के कार्यो में भागीदार बनायेगा. ठाणे महानगर पालिका आयुक्त संजीव जायसवाल ने बताया कि ‘डिजिठाणे’ मोबाइल ऐप्लिकेशन शहर के लोगों को निकाय प्रशासन में भागीदार बनाने और स्थानीय कारोबार को बढ़ाने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि तेल अवीव निकाय संस्था के दिशानिर्देश के मातहत इस ऐप को विकसित किया जा रहा है.

जयसवाल ने कहा कि वे उसी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने जा रहे हैं जिसने तेल अवीव को ‘दुनिया के सबसे स्मार्ट शहर ‘ का तमगा दिलाया.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल की वर्ष 2015 में इस्राइल यात्रा के बाद इस ऐप को विकसित किया गया.

मुंबई में इस्राइल के महावाणिज्य दूत डेविड अकोव ने बताया कि चार जुलाई से शुरू हो रही मोदी की तीन दिवसीय इस्राइल यात्रा के दौरान डिजिठाणे का उनके देश में प्रदर्शन किया जायेगा.

अकोव ने बताया, ”डिजिठाणे की परिकल्पना नागरिकों को सरकार के बारे में सूचना एवं उनके इलाके से संबद्ध अपडेट उपलब्ध कराती है तथा साथ में उन्हें प्रशासन के कामकाज में भागीदार भी बनाती है.’

जीएसटी रैलीः 1 लाख संदिग्ध कंपनियों पर लगा ताला, अभी और कड़ी कार्रवाई होगी : पीएम मोदी

30 जून को संसद भवन में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्‍टेडियम में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टैक्‍स चोरी में लगी कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने 37,000 से अधिक शेल कंपनियों की पहचान कर ली है. साथ ही नोटबंदी के बाद एक लाख से अधिक कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है’. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘नोटबंदी के बाद आंकड़ों की तह में जाने से दिखा है कि तीन लाख से अधिक कंपनियां संदिग्ध लेन-देन में लिप्त थीं’. GST ‘वन नेशन वन टैक्स’ लागू : 40 टैक्स-सेस की जगह अब केवल जीएसटी

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कालाधन के खिलाफ सरकार के कदमों का असर स्विटरजरलैंड के बैंकों के ताजा आंकड़ों से स्पष्ट झलक रहा है, वहां जमा भारतीयों का धन घटकर रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर आ गया है’.

पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘आज आईसीएआई का स्‍थापना दिवस है. मेरी तरफ से आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ये शुभ संयोग है कि आज ही आपका स्‍थापना दिवस और भारत के अर्थ जगत में एक नई राह के आरंभ दिवस ‘जीएसटी’ की शुरुआत भी हुई है’.

पीएम द्वारा कही गईं मुख्‍य बातें

  1. देश की संसद ने आपको एक पवित्र अधिकार दिया है.
  2. बहीखातों में सही को सही और गलत को गलत कहने का, सर्टिफाई करने और ऑडिट करने का अधिकार सिर्फ आपके पास है.
  3. सीए पर समाज की आर्थिक सेहत की जिम्‍मेदारी होती है.
  4. दुनियाभर में भारत के CA जाने जाते हैं.
  5. मुझे उम्‍मीद है कि ICAI का नया कोर्स इस प्रोफेशन में आने वाले लोगों की फाइनेंशल स्किल्स को और मजबूत करेगा.
  6. हमारे शास्‍त्रों में चार पुरुषार्थ बताए गए हैं. धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष.
  7. सीएम अर्थजगत के ऋषि मुनि हैं.
  8. अर्थ का सही आचरण क्‍या है, कौन सा मार्ग सही है, ये दिशा दिखाने का दायित्‍व सीए फील्‍ड के हर व्‍यक्ति का है.
  9. मेरी और आप की देशभक्ति में कोई अंतर नहीं है.
  10. कुछ सच्‍चाई कभी-कभी सोचने को मजबूर करती हैं.
  11. हमारे बुजुर्ग कहते हैं कि परिवार का एक-आध सदस्‍य अगर चोरी करने की आदत रखता है, तो वो परिवार कभी खड़ा नहीं हो सकता.
  12. कोई भी देश बाढ़, भूकंप या बड़े से बड़े संकट से खुद को उबार सकता है, लेकिन अगर उस देश में कुछ लोगों को चोरी करने की आदत लग जाए तो जैसे परिवार उठ खड़ा नहीं हो पाता, वह देश और समाज भी उठ खड़ा नहीं हो पाता. सारे सपने टूट जाते हैं, विकास रूक जाता है.
  13. कुछ लोग प्रगति रोकने का काम करते रहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. नए कानून बनाए गए हैं.
  14. विदेशी बैंकों में कालेधन पर क्‍या कार्रवाई हो रही है, इसका प्रमाण स्विस बैंक के ताजा आंकड़ों से मिलता है.
  15. विदेश में कालाधन जमा करने वालों को और मुसीबत होने वाली है.
  16. इस देश में अर्थव्‍यवस्‍था चलाने के साथ-साथ मैं सफाई का काम भी कर रहा हूं.
  17. नोटबंदी का हमारा बहुत बड़ा कदम था.
  18. मैंने सुना है कि आठ नवंबर के बाद आप लोगों (CA) को बहुत काम करना पड़ा, जितना शायद आपको पूरे करियर में नहीं करना पड़ा.
  19. नोटबंदी के बाद बैंकों में जो पैसे जमा हुए, सरकार द्वारा उसका लगातार डाटा माइनिंग किया जा रहा है.
  20. अभी हमने किसी को पकड़कर पूछताछ नहीं की है, सिर्फ आंकड़ों का अध्‍ययन किया है.
  21. तीन लाख से ज्‍यादा रजिस्‍टर्ड कंपनियां ऐसी दिखाई दी हैं, जिनकी सारी लेन-देन शक के घेरे में हैं. अभी यह आंकड़ा और बढ़ना है.
  22. जीएसटी लागू होने से 48 घंटे पहले एक लाख से ज्‍यादा कंपनियों का रजिस्‍टर्ड कंपनियों से नाम हटा दिया गया है. राष्‍ट्रहित के लिए जीने वाले ही ऐसे फैसले ले सकते हैं.
  23. जिन्‍होंने गरीबों को लूटा है, उन्‍हें गरीबों को लौटाना ही पड़ेगा.
  24. सरकार ने 37 हजार से ज्‍यादा शेल कंपनियों की पहचान पहले ही कर ली है.
  25. आने वाले दिनों में और कठोर कार्रवाई की जाएगी.
  26. कालेधन के खिलाफ फर्जी कंपनियों को खत्‍म करने का किसी राजनीतिक दल को कितना नुकसान हो सकता है, यह मुझे अच्‍छी तरह पता है.
  27. नोटबंदी के बाद कोई तो होगा, जिन्‍होंने इस कंपनियों की मदद की होगी.
  28. ये चोर लुटेरे, ये कंपनियां किसी न किसी ‘डॉक्‍टर’ के पास तो जरूर गई होंगी.
  29. जिन्‍होंने ऐसे लोगों को सहारा दिया, रास्‍ता दिखाया हो, क्‍या ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है की नहीं.
  30. इस वक्‍त सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण भूमिका चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की है.
  31. कालेधन, भ्रष्‍टाचार को खत्‍म करने के लिए अपने क्लाइंट्स को ईमानदारी के रास्‍ते पर चलने की प्रेरणा देने के लिए आपको कमान संभालनी होगी.
  32. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स देश की इकॉनमी के भरोसेमंद ऐंबेसडर होते हैं.
  33. देश के प्रधानमंत्री के साइन की वो ताकत नहीं है, जितनी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के सिग्‍नेचर की होती है.
  34. वन नेशन, वन टैक्‍स, वन मार्किट का सपना पूरा हुआ.
  35. देश को जो टैक्‍स मिलता है, वही देश के विकास के काम आता है.
  36. मुझे विश्‍वास है कि 1 जुलाई 2017 ICAI की यात्रा का टर्निंग प्‍वाइंट बनकर रहेगा.
  37. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ठान लें तो टैक्‍स चोरी करने की हिम्‍मत कोई नहीं कर पाएगा.
  38. 2022 में हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा. इसके लिए देश ने कुछ संकल्‍प किए हैं.
  39. नया भारत हम सभी के परिश्रम की प्रतीक्षा कर रहा है.
  40. हमारा देश इतिहास के अहम पड़ाव पर है.
  41. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स यह तय करें कि कैसे लोगों को ईमानदारी से टैक्‍स भरने के लिए प्रेरित किया जाए.

इससे पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी पूरे देश का सांझा निर्णय है और जीएसटी का बड़ा लाभ देश को आने वाले समय में मिलेगा. जेटली ने कहा कि ‘GST का यह कदम पूरे देश ने उठाया है, हर राजनीतिक दल और सरकार ने इसमें सहयोग किया है. जब जीएसटी को लागू करने की बारी आई, तो किसी को इसमें घबराने की आवश्‍यकता नहीं है.  जीएसटी पूरे देश का सांझा निर्णय है.  जीएसटी का बड़ा लाभ देश को आने वाले समय में मिलेगा’.