Monthly Archives: June 2017

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मोदी ने बारिश में भीगते हुए किए आसन, देश भर में योग का जोश

आज भारत समेत दुनिया भर में योग कार्यक्रम मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी के योग कार्यक्रम के पहले बारिश शुरू हो गई, लेकिन वह योग करने पहुंचे. उनके साथ सूबे के राज्यमंत्री राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. लखनऊ के रमाबाई पार्क के आसपास भारी बारिश जारी रही.

इसी पार्क में पीएम मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक समेत भारी संख्या में लोगों ने योग किया. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और रामनाथ कोविंद पहुंचे. लखनऊ के रमाबाई पार्क में पीएम मोदी योग कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद योग की क्रियाएं की. वहां पर बारिश के बावजूद लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

योग कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मन को स्थिर रखने में योग का महत्व है. उन्होंने कहा कि बारिश अगर शुरू हो जाए, तो योग दरी का कैसे इस्तेमाल हो सकता है, यह लखनऊ वालों ने दिखा दिया है. लखनऊवासियों का योग को बल देने का प्रयास अभिनंदनीय है. उन्होंने कहा कि आज योग जन-जन का हिस्सा बन रहा है. विश्व के अनेक देश जो न हमारी संस्कृति को जानते हैं, लेकिन योग से जुड़े हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को मान्यता देने के बाद से लगातार इसके प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. पिछले तीन साल में कई योग संस्थान खोले गए. योग शिक्षकों की मांग बढ़ी है और योग को प्रोफेशन के रूप में स्वीकार करने के लिए युवा आगे बढ़ रहे हैं. दुनिया भर में योग पर कोई सवालिया निशान नहीं है. उन्होंने कहा कि जीवन में योग का महत्व नमक जैसा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ 100 दिव्यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया.

लखनऊ के रमाबाई पार्क में पीएम मोदी के साथ सूबे के राज्यमंत्री राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की प्राचीन परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त कराने के लिए पीएम योगी का आभारी होना चाहिए. योग जीवन जीने की कला है. उधर, अहमदाबाद में बाबा रामदेव और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बारिश के बीच योग किया. इसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश के बीच योग किया गया. इससे पहले मंगलवार को मोदी ने लखनऊ में AKTU का उद्घाटन किया और इस मौके पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़े. पीएम ने कहा कि योगी के नेतृत्व में यूपी का विकास तेजी से हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में सरकार के द्वारा जिस उमंग और उत्साह के साथ, स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ विकास की यात्रा चल रही है देश के हर कोने में यूपी की पल-पल की घटना की तरफ लोगों का ध्यान है, बड़ी उत्सुकता है, और योगी जी के नेतृत्व में एक के बाद एक जो कदम उठाए जा रहे हैं. परिश्रम की पराकाष्ठा करते हुए कई वर्षों की जो बीमारियां हैं लंबे अरसे के जो अवरोध हैं उसे दूर करते हुए यूपी को तेज गति से आगे बढ़ाने के उनके प्रयास, योगी जी को उनकी टीम को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं.

योग दिवस: मोदी बोले- जीवन के लिए नमक जैसा योग, पढ़ें भाषण की खास बातें

पूरे देश और दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि योग की एक विशेषता है, मन को स्थिर रखने की शक्ति है. योग हमें जीने की कला सिखाता है, उन्होंने कहा कि आज लखनऊ में कुछ नया देखने को मिला, मोदी बोले कि जीवन में योग के साथ योग मैट का किस तरह उपयोग हो सकता है ये भी लखनऊ के लोगों ने बता दिया. तेज बारिश होने के बावजूद भी लोग यहां पर डटे रहे.

मोदी ने कहा कि योग हमारे ऋषियों की पहचान है, विश्व के अनेक देश जो ना ही हमारी भाषा जानते हैं, ना ही हमारी परंपरा जानते हैं. लेकिन योग के कारण पूरी दुनिया हमारे देश के साथ जुड़ रहा है, योग जो कि मन और बुद्धि को जोड़ता है वह अब देशों को जोड़ रहा है.

मोदी ने कहा कि सयुंक्त राष्ट्र ने कम समय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मंजूरी दी थी, पिछले 3 साल में पूरी दुनिया में कई योग इंस्टीट्यूट बने हैं. वहीं योग के टीचरों की मांग भी बढ़ने लगी है, योग एक प्रोफेशन के तौर पर उभरा है. विश्व में नया जॉब मार्कट तैयार हो रहा है.

मोदी बोले कि पहले लोग अपने-अपने तरीके से योग करते थे, लेकिन अब इसका भी वैज्ञानिक तरीका सामने आया है और इसमें बदलाव हुआ है. पिछले साल यूनेस्को ने भारत के योग को मानव संस्कृति के महत्वपूर्ण हिस्से के रुप में मान्यता दी है.

योग से मिलती है खुशी

पीएम ने कार्यक्रम में कहा कि भारत में भी कई राज्य ऐसे हैं, जिन्होंने योग को शिक्षा में शामिल किया है इससे भारत की अगली पीढ़ी को फायदा मिलेगा. मोदी ने कहा कि फिट रहने के साथ खुश रहना भी जरुरी है, योग से आपको वो खुशी मिलती है. उन्होंने कहा कि लोग लगातार योग को अपने अनुसार फैला रहे हैं, मैं आग्रह करता हूं कि लोग इसे अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं.

नमक का महत्व

मोदी ने कहा कि जिस समय हम पहली बार योग करते हैं, तो हमें अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के बारे में पता लगता है. मोदी ने कहा कि योग शुरू करने से अंग एक नया जोश आता है. कभी-कभी लोग मुझे योग के बारे में पूछते हैं, तो मैं कहता हूं कि नमक सबसे सस्ता होता है लेकिन खाने में नमक ना हो तो खाने का स्वाद बिगड़ जाता है और इसके साथ ही शरीर पर भी प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि जीवन में नमक ना होने से जीवन नहीं चलता है. मोदी बोले कि जैसे नमक का हमारे जीवन में महत्व है, वैसा ही योग का भी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पूरा देश इस तरह योग करे मैं ऐसी अपेक्षा करता हूं.

योगी ने किया मोदी का धन्यवाद

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योग दिवस के मौके पर हमारे बीच आज पीएम मोदी, राज्यपाल राम नाइक साथ हैं. योगी ने कहा कि हमने यह कार्यक्रम रमाबाई मैदान में आयोजित किया है, यह हमारी ओर से बाबा अंबेडकर को श्रद्धांजलि है. योगी बोले कि योग जीने की एक कला है, जो कि पीएम मोदी के द्वारा पूरी दुनिया के लिए एक आयोजन बना. सीएम ने कहा कि आज दुनिया के 200 से अधिक देश योग दिवस के साथ जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि लोग बारिश होने के बाद भी यहां आए हैं, इसके लिए सभी का धन्यवाद.

जीएसटी लागू करने का श्रेय सभी राजनीतिक दलों और सरकारों को : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तनकारी कदम करार देते हुए कहा कि यह दुनिया के लिए एक मिसाल बनेगा और इसका श्रेय देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों तथा राज्य सरकारों को जाता है.

प्रधानमंत्री मंगलवार को यहां अब्दुल कलाम तकनीकी यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे देश की सभी सरकारें और पार्टियां जीएसटी के रूप में एक ऐतिहासिक काम करने जा रही है, यह देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन लाएगा. सभी दलों ने यह दिखा दिया है कि उनकी नजर में दल के ऊपर देश है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबके सहयोग से जीएसटी को लेकर आगे बढ़ेंगे तब दुनिया देखेगी कि इतना बड़ा देश खुद को कैसे आर्थिक तौर से रूपांतरित करता है. यह भारत के लोकतंत्र की पहचान होगी.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी दल कंधे से कंधा मिलाकर कितना बड़ा फैसला करते हैं यह दुनिया के सामने एक अजूबे की तरह दिखने वाला है. उन्होंने कहा कि यह भारत के लोकतंत्र की परिपक्वता की ताकत है. यह देश के राजनीतिक दलों के नेतृत्व की परिपक्वता की शक्ति है. देश में एक जुलाई से व्यापारी जीएसटी को अपने कंधे पर उठाएंगे और देश को खुशहाल बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, ऐसा उनका विश्वास है.

दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने की थी गुलदस्ता न देने की अपील, पर नहीं माने सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत में फूलों का गुलदस्ता न दिए जाने की दो दिन पहले ही अपील की थी. हालांकि, मंगलवार को उनकी अपील को उस समय पूरी तरह से अनदेखा कर दिया गया जब वह आज शाम चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा अन्य सरकारी अधिकारियों ने फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री का स्वागत हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने 17 जून को ट्वीट कर लोगों से कहा था कि उनके स्वागत में उन्हें फूलों का गुलदस्ता न दिया जाये. उन्होंने कहा था कि मुझे गुलदस्ते की जगह स्वागत में किताब दी जा सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लखनउ पहुंचे जहां आज शाम वह भारतीय अनुसंधान संस्थान तथा एके टेक्निकल यूनिवसर्टिी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे जबकि कल सुबह वह रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

मोदी का नेहरू मोमेंट, 30 जून की रात 12 बजे घंटा बजाकर लाएंगे GST

सरकार स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े कर सुधार कहे जा रहे जीएसटी की शुरूआत देश की आजादी की उद्घोषणा के कार्यक्रम की तर्ज पर करने जा रही है. इस नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली की शुरूआत 30 जून की आधी रात को संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में होगी जहां 15 अगस्त 1947 की आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ऐतिहासिक भाषण नियति के साथ मिलने दिया था.

सरकार संभवत: पहली बार नई कराधान प्रणाली शुरू करने के लिये केंद्रीय कक्ष का उपयोग करेगी. नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली 2,000 अरब डालर से अधिक अर्थव्यवस्था को नया रूप देगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जीएसटी लागू होने की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम संभवत: 30 जून को रात 11 बजे शुरू होगा और मध्यरात्रि तक चलेगा. एक जुलाई से जीएसटी लागू होना है.

मध्यरात्रि में घंटा बजेगा जो यह रेखांकित करेगा जीएसटी आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी आमंत्रित किया जाएगा. पूर्व संप्रग सरकार में मुखर्जी जब वित्त मंत्री थे, उन्होंने जीएसटी विधेयक को आगे बढ़ाया था. कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद होंगे.

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा भी केंद्रीय कक्ष में मौजूद रहेंगे. सूत्रों ने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा क्योंकि जीएसटी राजकोषीय संघवाद की दिशा में अप्रत्याशित मुहिम को प्रतिबिंबित करता है.

जीएसटी परिषद के सदस्य अतिथि होंगे. केंद्र एवं राज्य सरकारों को एक साथ लाने वाली जीएसटी परिषद की 17 बार बैठक हुई ताकि नई कर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा सके. पहले जीएसटी की शुरूआत विज्ञान भवन से होनी थी. लेकिन नई कर संहिता की अहमियत को देखते हुए केंद्रीय हॉल को बेहतर विकल्प माना गया. नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था एक दर्जन से अधिक शुल्कों को स्वयं में समाहित कर एकल बाजार तैयार करेगा जिसकी आबादी अमेरिका, यूरोप, ब्राजील, मैक्सिको तथा जापान को मिलाकर अधिक है.

योगा डे पर लखनऊ में होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, सुरक्षा तैयारियों का खुद जायजा ले रहे हैं योगी आदित्यनाथ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी यहां भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. योग दिवस को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री यहां रमाबाई अंबेडकर मैदान में 55 हजार लोगों के साथ योग करेंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद ही सारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम करीब 5.15 बजे अमौसी हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर के जरिये जानकीपुरम स्थित केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) पहुंचेंगे. यहां सीडीआरआई और नए भवन का लोकार्पण करेंगे. साथ ही नई प्रयोगशाला का भ्रमण भी करेंगे. प्रधानमंत्री इसके बाद शाम करीब 6.10 बजे सीडीआरआई से सड़क मार्ग से होते हुए अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) पहुंचेंगे. यहां नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 400 केवी लखनऊ-कानपुर डीसी ट्रांसमिशन लाइन का लोकार्पण करेंगे. एकेटीयू में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाभार्थियों को आवास का आवंटन पत्र वितरित करेंगे. पीएम मोदी राजभवन में विश्राम से पहले मुख्यमंत्री के पांच, कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर आयोजित भोज में शामिल होंगे.

मेट्रो में पहली बार ट्रांसजेंडरों को नौकरी, PM मोदी ने तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के कोच्चि में मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया। यह देश की पहली मेट्रो सेवा है जिसमें ट्रांसजेंडरों को रोजगार दिया गया है। कोच्चि मेट्रो में 23 ट्रांसजेंडरों को नियुक्ति मिली है। मेट्रो में ट्रांसजेंडर्स को उनकी योग्यता के मुताबिक हाउस कीपिंग, टिकट काउंटर जैसे अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

देश में संभवत

पहली बार सरकार के तहत काम करने वाली एक कंपनी इतनी बड़ी संख्या में थर्ड जेंडर के लोगों को नौकरी मिली है। इसके अलावा कोच्चि मेट्रो में 1000 महिलाओं की भी नियुक्ति हुई है। मेट्रो का संचालन मोटे तौर पर महिलाओं के ही हाथ में होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो में महिलाओं और ट्रांसजेंडरों पर विशेष ध्यान देने के फैसले की तारीफ की। पीएम ने कहा कि कोच्चि मेट्रो ने सैकड़ों महिलाओं के साथ ही ट्रांसजेंडरों को नौकरी देकर लैंगिक न्याय की दिशा में अच्छी पहल की है।

13 किलोमीटर लंबी इस लाइन में पीएम ने पलारीवत्तोम से पताडप्पलम के बीच मेट्रो में सफर भी किया और इसकी कई महत्वपूर्ण विशेषताओं की तारीफ की। उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जनोन्मुखी रवैया अपना कर और भूमि के उपयोग एवं परिवहन को एकीकृत कर शहरी योजना तैयार करने की पहल में आमूल-चूल बदलाव लाने की जरूरत है।

कोच्चि: जब पीएम नरेंद्र मोदी के सामने हजारों लोगों ने ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन का तालियां बजाकर स्वागत किया

केरल की प्रतिष्ठित मेट्रो परियोजना के उद्घाटन समारोह के मौके पर एकत्र लोगों ने शनिवार को उस समय ई श्रीधरन का जोरदार स्वागत किया, जब मंच से ‘मेट्रो मैन’ के नाम की घोषणा की गई.

कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक इलियास जॉर्ज ने लोगों का स्वागत किया और उन्हें उस समय कुछ क्षणों के लिए रूकना पड़ा, जब तीन हजार से ज्यादा लोगों ने खड़े होकर परियोजना के मुख्य वास्तुकार का तालियां बजाकर स्वागत किया. मौजूद लोगों में से अधिकतर विशेष रूप से आमंत्रित थे.

लोग काफी देर तक सम्‍मान स्‍वरूप तालियां बजाते रहे. इस दौरान कई लोगों ने अपनी सीटों से भी खड़े होकर श्रीधरन के लिए तालियां बजाईं. इसके बाद इलियास जॉर्ज ने श्रीधरन को प्रतिष्ठित इंजीनियर और प्रेरणास्‍त्रोत बताया. जॉर्ज ने कहा कि कोच्चि मेट्रो का सपना श्रीधरन के समर्पण और प्रतिबद्धता की वजह से ही पूरा हो पाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, राज्यपाल पी सदाशिवम तथा मुख्यमंत्री पी विजयन के साथ डीएमआरसी के 85 वर्षीय प्रधान सलाहकार भी मंच पर मौजूद थे. लोगों द्वारा स्वागत किए जाने के दौरान श्रीधरन शांत बैठे रहे.

इसके पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो ट्रेन चढ़ने के क्रम में मुख्यमंत्री और श्रीधरन से हाथ मिलाया तथा उनसे बातचीत भी की.

PM मोदी ने कोच्चि मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन से मुलाकात करने पर बढ़ी सुगबुगाहट!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्र को कोच्चि मेट्रो का पहला चरण समर्पित किया. नई दिल्ली से यहां नौसेना हवाई अड्डा पहुंचने के बाद मोदी पलारीवोम स्टेशन गए और पलारीवोम से पताडिप्पलम के बीच मेट्रो में यात्रा की. केरल के राज्यपाल पी सदशिवम, मुख्यमंत्री पी विजयन और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू एवं ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन उन लोगों में शामिल रहे जो प्रधानमंत्री के साथ ट्रेन में थे. पलारीवोम स्टेशन पर फीता काटने के बाद मोदी ने ट्रेन में सवार होने के पहले मुख्यमंत्री और श्रीधरन से हाथ मिलाया. श्रीधरन से मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं क्‍योंकि आगामी राष्‍ट्रपति चुनावों के मद्देनजर इनका नाम भी राष्‍ट्रपति पद की रेस में चल रहा है. ऐसे में श्रीधरन से पीएम की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं.

यात्रा के दौरान, श्रीधरन और कोच्चि मेट्रो रेल लि. के प्रबंध निदेशक इलियास जॉर्ज के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने जनता का अभिवादन किया. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री राजीव गौबा, केरल के मुख्य सचिव नलिनी नेट्टो और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के राजशेखरन ने भी प्रधानमंत्री के साथ ट्रेन में सफर किया. ट्रेन की यात्रा करने के बाद गणमान्य व्यक्ति आधिकारिक उद्घाटन के लिए नजदीक में कालूर में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के लिए रवाना हो गए.

कोच्चि मेट्रो को देश में सबसे तेजी से पूरी हुई परियोजना के तौर पर समझा जाता है और यह प्रमुख परिवहन अवसंरचना परियोजना है और यह अपना नियमित संचालन 19 जून से शुरू करेगी. मेट्रो कार्य पूरा करने में अनुमानित तौर पर 5,181.79 करोड़ रुपये का खर्च आया है. कोच्चि मेट्रो की नींव 13 सितंबर 2012 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रखी थी.

शाहिद अफरीदी ने लगाई मोदी सरकार से गुहार, इस खास मुद्दे पर नरमी बरतने का किया अनुरोध

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने शनिवार को भारतीय सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर अपना रुख नरम करे. अफरीदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज को दोबारा शुरू किया जाना चाहिए. उनके हिसाब से यह पड़ोसी मुल्कों में तनाव कम करने में मददगार साबित होगी.

अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज शांति स्थापित करने में मदद करेगी. शाहिद अफरीदी ने यह कॉलम भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले लिखा है. गौरतलब है कि भारतीय सरकार ने सीमा पर जारी विवाद के चलते पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज खेलने की मंजूरी देने से इनकार दिया है.

अफरीदी ने लिखा है, “मैं क्रिकेट की दुनिया और आईसीसी से भी अपील करता हूं कि वह भारत-पाक क्रिकेट मैच पर कड़ी निगाहें रखें क्योंकि यह पूरे विश्व में प्रंशसकों द्वारा पसंद किया जाने वाले अहम मैच होता है.” उन्होंने लिखा है, “मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हो इसलिए मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारत की सरकार से भी अपील करता हूं कि वह इस मुद्दे पर अपना रुख नरम करें.”

इस दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने लिखा है, “2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मैंने कप्तानी की थी और इसलिए मुझे मालूम है कि इस मैच की कितनी अहमियत है और यह दो देशों को शांति की संदेश में बांध सकता है.” अफरीदी ने कहा कि इस तरह के मैच सिर्फ दो देशों को करीब ला सकते हैं. उन्होंने कहा, “क्रिकेट दोनों देशों को करीब लाने और तनाव कम करने में बेहद मददगार साबित हो सकता है. मैं पूरी दुनिया की तरह मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.” उन्होंने लिखा, “हम सभी उम्मीद करते हैं कि हमें ऐसा मैच देखने को मिलेगा जो लंबे समय तक याद किया जाएगा.” दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी. रविवार के मैच के बारे में बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि हालांकि भारत ने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया है लेकिन फाइनल के दिन उनकी टीम चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है.