आईपीएल का खुमार अपने चरम पर है, एक तरफ जहां लोग टीवी स्क्रीन पर इसका मजा ले रहे हैं तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सट्टेबाजी में आईपीएल का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन आपने ऐसा शायद ही कभी सुना हो कि कोई व्यक्ति आईपीएल में सट्टेबाजी में पैसा हार जाए और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाए।
गुजरात में एक व्यक्ति ने बकायदा एक वीडियो जारी करके पीएम मोदी से मदद की दरकार की है कि उसे बुकी से बचाया जाए। राजकोट के दीपक धीमानी ने वीडियो मैसेज के जरिए पीएम मोदी और राजकोट पुलिस से मदद की दरकार लगाते हुए कहा है कि एक बुकी उसे सट्टे मैं पैसे हारने के बाद दबाव बना रहा है। धीमानी कहते हैं कि मैं सट्टे में पैसा हार गया तो बुकी मुझे पैसे देने के लिए दबाव बना रहा है और मुझे धमकी दे रहा है।
खुद की गलती को किया स्वीकार
धीमानी का वीडियो वायरल होने के बाद से ही वह लापता हो गया है, धीमानी अपने वीडियो संदेश में कहता है कि नमस्ते नरेंद्र मोदी साहेब, नमस्ते राजकोट पुलिस कमिश्नर साहेब, मेरा नाम दीपक जमनादास धीमानी है है। बुकी और अपराधी मुझे राजकोट और अन्य शहरों से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, मैं बहुत बड़ी मुश्किल में हूं। वह वीडियो में इस बात को स्वीकार करता है कि उसने सट्टेबाजी की।
सट्टेबाजी को स्वीकार करते हुए धीमानी कहता है कि मैंने गलती से बड़ी गलती कर दी है, मैंने इन लोगों को सट्टेबाजी से जो कुछ भी कमाया था दे दिया, मैंने अपना घर भी बेच दिया, अब मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है। इसके बाद भी यह लोग मेरे घर आते हैं और मुझे, मेरे पापा, मेरी मां को जान से मारने की धमकी देते हैं।
5-7 करोड़ रुपए दे चुका है बुकी को
धीमानी बताता है कि यह सभी लोग अपराधी हैं, जिसमें से एक अहमदाबाद से हैं, मैंने बहुत अधिक पैसा सट्टेबाजी में गंवा दिया है, मैंने तकरीबन 5-7 करोड़ रुपए इन लोगों को दे दिए हैं, लेकिन अभी भी मुझे 1.70 करोड़ रुपए इन लोगों को देने हैं, लेकिन अब मेरे पास कुछ भी पैसा नहीं बचा है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि हमने उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है। मालवीयनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर आरआर सोलंकी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सट्टेबाजी के आरोप में हो चुका है गिरफ्तार
सोलंकी ने बताया कि धीमानी एक बुकी है, जिसे पहले भी क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी के चलते गिरफ्तार किया जा चुका है, हम उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं जिनके नाम वह वीडियो में ले रहा है, लेकिन ऐसा सिर्फ एफआईआर दर्ज कराई जाने के बाद किया जा सकता है। लेकिन हम अभी तक धीमानी या उसके पिता को तलाश नहीं पाए हैं, वहीं धीमानी की मां का कहना है कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानती है। हमने उनके घर के बाहर पुलिस को तैनात कर दिया है।