Monthly Archives: March 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दौरान अपनी मां हीराबेन से मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात छोटे भाई के आवास पर अपनी 97 वर्षीय मां से भेंट की. प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रांतीय राजधानी गांधीनगर के बाहर रायसान में रहते हैं. उनके छोटे भाई पंकज ने कहा कि मोदी मां हीराबा और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आये थे. उन्होंने बताया कि वह करीब 20 मिनट रुके. मोदी जब भी गुजरात आते हैं तो मां से मिलते हैं. इससे पहले जनवरी में जब पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात गए थे तब भी उन्‍होंने अपनी मां से मुलाकात की थी.

पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधी नगर में छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं. इससे पहले भी जब पीएम मोदी गुजरात आए थे तो अपनी मां से मिलने गए थे. पीएम मोदी 66वें जन्मदिन पर अपनी मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. उस वक्त हीराबेन ने अपने हाथ से बनी मिठाई बेटे (पीएम मोदी) को खिलाई थी. यही नहीं पीएम मोदी ने अपनी मां को पीएम आवास की भी सैर करवा चुके हैं.

पीएम मोदी गुजरात दौर पर, अमित शाह के साथ सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में आज सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर पहुंचे. इससे पूर्व मंगलवार को पीएम मोदी आज अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात छोटे भाई के आवास पर अपनी 97 वर्षीय मां से भेंट की. प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रांतीय राजधानी गांधीनगर के बाहर रायसान में रहते हैं. उनके छोटे भाई पंकज ने कहा कि मोदी मां हीराबा और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आये थे. उन्होंने बताया कि वह करीब 20 मिनट रुके. मोदी जब भी गुजरात आते हैं तो मां से मिलते हैं. इससे पहले जनवरी में जब पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात गए थे तब भी उन्‍होंने अपनी मां से मुलाकात की थी.

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भरूच में देश के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन किया था. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. इस पुल का निर्माण अहमदाबाद-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- यह देश का सबसे लंबा एक्स्ट्रा डाज्ड केबल ब्रिज है. इसकी लंबाई 1344 मीटर है और चौड़ाई 20.8 मीटर है. इसे बनाने में 2 साल लगे जबकि 379 करोड़ रुपये का खर्च हुआ.

दरअसल, पिछले काफी समय से पीएम नरेंद्र मोदी यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे थे. यूपी में 8 मार्च को अंतिम दौर का मतदान होना है. वहां से अब वह सीधे गुजरात पहुंच रहे हैं. यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान उनके बयानों पर विवाद भी उठा.

बुआ, भतीजा और भतीजे का यार प्रदेश का भला नहीं कर सकते- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपना रोड शो शुरु करने के बाद लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिम पर माल्यार्पण करने के बाद पैदल लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक निवास पहुंचे जहां लाल बहादुर शास्त्री के परिजनों ने उनका शॉल देकर स्वागत किया। पीएम को देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग अपने घर की छतों पर जुटे थे। प्रधानमंत्री यहां से लाल बहादुर शास्त्री के घर के भीतर बने संग्रहालय को देखा।

लाल बहादुर शास्त्री के घर के भीतर बने संग्रहालय में शास्त्रीजी की जीवन यात्रा को तस्वीरों के जरिए दिखाया गया है, जिसे पीएम ने देखा, इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों ने पीएम को इस पूरी यात्रा का विस्तार समझाया। इस म्युजिय में प्रधानमंत्री परिजनों के साथ कुछ देर के लिए बैठे। इसके बाद पीएम रोहनिया पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

 

ये हैं भारत के पीएम, रैली के बीच बचाई 8 दिन की मासूम बच्ची की जान

असम की आठ दिन की एक नवजात को पीएम और दिल्ली पुलिस की मदद की वजह से नया जीवन मिल गया। दिल्ली पुलिस की इस मदद से बच्ची के माता-पिता अभिभूत हैं। बच्ची के पिता जब तमाम प्रभावशाली लोगों से मदद मांगकर थक गए तो उन्होंने पीएम से मदद की अपील की थी।

हवाई रास्ते से असम से दिल्ली लाई गई बीमार बच्ची
शनिवार शाम को दिल्ली में एक एक बच्ची की जान बचान के लिए दिल्ली पुलिस जी-तोड़ मेहनत करती दिखी और इसकी वजह थी पीएम ऑफिस से मिला आदेश। आठ दिन की नवजात बच्ची को शनिवार शाम को एयर एंबुलेंस के जरिए असम से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लाया गया था, जो फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही है। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

2-4

दिल्ली में भारी ट्रैफिक में बच्ची को अस्पताल पहुंचाने की चुनौती 

असम के ढिबरुगढ़ की बच्ची को जब एयरएंबुलेंस से इंदिरा एयरपोर्ट लाया गया तो शाम के सात बजे थे। शाम सात बजे दिल्ली के ट्रैफिक का क्या आलम होता है, ये किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में बच्ची को गंगाराम अस्पताल पहुंचाना एक बड़ी चुनौती बन गई। दिल्ली पुलिस ने मदद की और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया।

पीएम से ललाई मदद की गुहार तो बच्ची को मिली नई जिंदगी
बीमार बच्ची के पिता ध्रुवज्योति के अनुसार, आठ दिन पहले पैदा हुई उनकी बच्ची को फेफडों में संक्रमण है और उसे इलाज के लिए दिल्ली लाना बहुत जरूरी था। उसको असम में इलाज नहीं मिल पा रहा था लेकिन दिल्ली कैसे लाया जाए ये एक बड़ा प्रश्न था। ऐसे में बच्ची के पिता ने कई प्रभावशाली लोगों से संपर्क किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

पीएम के हस्तक्षेप के बाद पहुंची एयर एंबुलेंस
बच्ची के पिता ने पीएम मोदी को इस बाबत ई-मेल कर जानकारी दी तो इसके बाद बच्ची के लिए एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल हुआ। बच्ची को शनिवार रात गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची के पिता केंद्र सरकार के मुलाजिम हैं, वो ढिबरुगढ़ में केंद्र सरकार की एंटरप्राइज में कार्यरत हैं। वहीं बच्ची की मां अध्यापिका हैं। बच्ची के माता-पिता अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

मोदी सरकार करेगी 2.8 लाख भर्तियां, इन विभागों को मिलेंगे सबसे ज्यादा नए कर्मचारी

केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही ढाई लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां शुरू करेगी। कालेधन के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले इनकम टैक्स विभाग को सबसे ज्यादा स्टाफ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी तरह कस्टम और एक्साइज विभाग के अलावा पुलिसकर्मियों की भर्ती होगी। सरकार ने बजट में इसके लिए अलग से धनराशि मुहैया कराई है। सरकार ने कुल 2.8 लाख कर्मचारियों की भर्ती का फैसला लिया है।

इन विभागों में होंगी नई भर्तियां
नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स विभाग का कामकाज बढ़ा है लेकिन स्टाफ की कमी है। इसे देखते हुए विभाग के स्टाफ की संख्या 46000 से बढ़ाकर 80000 किया जाएगा। यह आंकड़ा मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह कस्टम और एक्साइज विभाग को 41000 अतिरिक्त कर्मचारी मिलेंगे। जिससे यहां स्टाफ की संख्या 50600 से बढ़कर 91700 हो जाएगी।

रेलवे में नहीं बढ़ेंगे कर्मचारी
बजट से पहले कराए गए कर्मचारियों के रिव्यू के आधार पर यह फैसला लिया गया है कि फिलहाल रेलवे में कर्मचारी नहीं बढ़ाए जाएंगे। सेना के बाद रेलवे सबसे ज्यादा कर्मचारी वाला इकलौता विभाग है। इसके कर्मचारिों की संख्या 13.31 लाख है। स्पेस, एटॉमिक एनर्जी विभाग, कैबिनेट सचिवालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय के अलावा विदेश मंत्रालय में भी कर्मचारियों की भर्ती होगी।

सरकार पिछले साल नहीं कर पाई भर्तियां
सरकार ने 2016 में 1.88 लाख कर्मचारी बढ़ाने का लक्ष्य रखा था लेकिन इसमें कामयाब नहीं रही। सरकार आईटी, कस्टम और सेंट्रल एक्साइज विभाग में भर्तियां करने में नाकाम रही। इसके चलते कर्मचारियों की काफी कमी हो गई। सरकार ने कई अन्य विभागों में भी भर्तियां करने का लक्ष्य रखा था लेकिन कामयाब नहीं रही।

बढ़ेगी विदेश मंत्रालय में कर्मचारियों की संख्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश नीति की ओर रुझान काफी बढ़ा है इस वजह से विदेश मंत्रालय में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है। सरकार ने विदेश मंत्रालय में 2000 अतिरिक्त कर्मचारी जोड़ने का फैसला लिया है। 2016 में यहां कर्मचारियों की संख्या 9294 थी जो 2018 में बढ़कर 11403 हो जाएगी। इसी तरह सूचना प्रसारण मंत्रालय में भी कर्मचारियों की संख्या 4012 से बढ़ाकर 6258 करने का फैसला लिया लिया गया है। कैबिनेट सचिवालय में 921 की जगह अगले साल 1218 कर्मचारी होंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी बोले, नोटबंदी के बाद आए जीडीपी के आंकड़ों ने बताया हार्वर्ड से ज्यादा दम ‘हार्ड वर्क’ में है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद आए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) संबंधी आंकड़ों को विरोधियों के दुष्प्रचार का करारा जवाब बताते हुए कहा कि देश के ईमानदार लोगों, किसानों और नौजवानों ने जीडीपी में सुधार के जरिये ‘हार्वर्ड (विश्वविद्यालय) और हार्ड वर्क (कठिन परिश्रम) वालों की सोच के बीच फर्क जाहिर कर दिया है.

पीएम मोदी ने यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली में कहा कि नोटबंदी के बाद विपक्ष के लोगों ने आर्थिक विकास चौपट होने और देश के पिछड़ने का दुष्प्रचार किया था. हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालयों के बड़े-बड़े विद्वानों ने नोटबंदी के कारण जीडीपी में दो से चार प्रतिशत की गिरावट का दावा किया था, लेकिन कल आए जीडीपी के आंकड़ों ने साबित कर दिया है कि ‘हार्वर्ड और हार्ड वर्क’ में कितना फर्क है.

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘एक ओर हार्वर्ड के विद्वान हैं और दूसरी ओर एक गरीब मां का बेटा है जो हार्ड वर्क से देश की अर्थनीति बदलने में लगा हुआ है. देश के ईमानदारों ने दिखा दिया है कि हार्वर्ड से ज्यादा दम हार्ड वर्क में है’. मालूम हो कि नोबेल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम की कड़ी आलोचना की थी.

पीएम मोदी ने कहा कि उनके विरोधियों ने जीडीपी के ताजा आंकड़ों पर सवाल खड़े किए हैं. वे अब कह रहे हैं कि आंकड़े कहां से आए. उन्होंने सपा और बसपा समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं देश भर में स्वच्छता अभियान चला रहा हूं, लेकिन उत्तर प्रदेश ने तो इस अभियान को एक नया आयाम दे दिया है. जनता ने राज्य की राजनीति से सारी गंदगी हटाने का फैसला कर लिया है. जनता ने पहले पांच चरणों में भाजपा को विजय दिला दी है. छठे और सातवें चरण में बस बोनस देना है’. उन्होंने कहा कि अब चर्चा यह है कि भाजपा दो तिहाई बहुमत लाएगी कि तीन चौथाई बहुमत लाएगी. अब बुआ (बसपा मुखिया मायावती) भी गईं, भतीजा (मुख्यमंत्री अखिलेश यादव) भी गया और भतीजे का नया दोस्त (कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी) भी गया.

यूपी में बाहुबली जेल जाते हैं तो वह मुस्कुराते हैं- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्तार अंसारी के गढ़ मऊ में जनसभा को संबोधित किया, पीएम मोदी ने पांचवे चरण के लिए हो रहे मतदान के लिए लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि भारी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। पहले ही चरण से पश्चिम से पूर्व तक जिस तरह से लोग अपना समर्थन दे रहे हैं, उससे साफ हो चुका है कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनने जा रही है। पीएम ने कहा कि जब लोकसभा में हमें पूर्ण बहुमत मिला था तो लोगों ने भ्रम फैलाया था कि भाजपा अब अकेले सरकार चलाएगी और उसे सहयोगियों की जरूरत नहीं है, लेकिन भाजपा का संस्कार है, हम जिसके साथ जुड़ते हैं उसके साथ जीवनभर का साथ रखते हैं और तमाम छोटे दलों को सरकार में हमने शामिल किया और उनकी सेवा ले रहे हैं।

गरीब के बेटे को पीएम बना दिया
मेरा जैसा गरीब बेटा, जिसके पिता ना तो प्रधानमंत्री थे और ना ही किसी गांव के प्रधान, जिसकी मां पड़ोस के कमरे में कपड़ा धोती थी, बर्तन साफ करती थी उसे प्रधानमंत्री बना दिया है। मैं गरीबी में जिया हूं, उसे देखने के लिए मुझे कहीं जाना नहीं होता है, उसका मुझे अनुभव है। आप बताइए जिनकी 500-1000 की नोट गई वह मुझे आशीर्वाद देंगे क्या। मैंने 800 दवाइयों के दाम कम कर दिए वह मेरी जय जयकार करेंगे क्या, लेकिन ऐसे लोगों से मुझे डरना चाहिए क्या। 70 सालों तक जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें मैंने बैंको में जमा करने पर मजबूर कर दिया है।

अखिलेश सरकार किसान विरोधी सरकार
समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने के लिए भारत सरकार पैसा देती है, लेकिन अखिलेश सरकार ने फसल नहीं खरीदी, इन्होंने सिर्फ 3 फीसदी फसल समर्थन मूल्य पर खरीदा है, इससे बड़ा अन्याय क्या हो सकता है। जो किसान विरोधी हो, जो सिर्फ जाति के नाम पर अपना उल्लू सीधा करे उसे जनता माफ नहीं करेगी। यह चुनाव आपके भविष्य का चुनाव है, 15 साल सपा और बसपा ने आपको तबाह करके रखा है, क्या फिर से उसी चक्कर में पड़ना है। गुजरात का कोई ऐसा शहर नहीं होगा जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग नहीं हो। उत्तर प्रदेश का विकास करना है तो औद्योगिक विकास करना होगा, उद्योग लगाना होगा, कारखाना लगाना होगा।

कारखानों के लिए बिजली चाहिए होती है, लेकिन यूपी में बिजली नहीं आती, अखिलेशजी कहते हैं कि हम बिजली दे रहे हैं। जहां मतदान हो चुका है वहां बिजली कट कर दी है गई है, यह धोखा है, यह चालाकी है, सरकार जनता जनार्दन के साथ चालाकी करती है। अगर हमसे गलती होती है तो हमें कहना चाहिए और जनता हमें माफ कर देती है।

बाहुबली जेल जाते हैं तो मुस्कुराते हैं
यहां कोई बाहुबली जेल जाता है तो मुस्कुराते हुए जाता है, यह इसलिए जेल के भीतर से गैंग चलाने, बड़ा सा बड़ा काम कराने के लिए जेल स्वर्ग होता है, बाहर कोई भी कांड हो वह कहता है कि मैं जेल में था, यह बहुत परफेक्ट व्यवस्था है। जो लोग जेल में खाना पहुंचाते हैं, मेरा संदेश पहुंचा देना, जमाना बदल चुका है, वक्त बदल चुका है। 11 मार्च को नतीजे आने के बाद हम सच्चे अर्थ में जेल को जेल बनाकर रखेंगे, फिर देखेंगे कैसे मौज मस्ती करते हो, कैसे खेल खेलते हो, 11 मार्च के बाद सारे खेल बंद हो जाएंगे। कानून व्यवस्था की बात करना और बाहुबलियों को टिकट देते हो, यह नहीं चलेगा।

भारत माता को मजबूत बनाना है
मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था, जब मैं पीएम बनुंगा मुझे मालू नहीं था, तब मैंने कहा था कि अगर भारत को गरीबी से मुक्त करना है, भारत को पिछड़ेपन से मुक्त करना है, भारत को विकास की नई उंचाइयों पर ले जाना है तो हमारे हिंदुस्तान का सर्वांगीण विकास होना चाहिए। अगर हम स्वस्थ्य शरीर की कल्पना करें, अगर शरीर की उंचाई, दिल, दिमाग स्वस्थ्य हो लेकिन अगर एक हाथ, पैर लकवा मार जाए तो क्या होगा, शरीर के सारे अंग मजबूत होने चाहिए। हमारी भारत माता को मजबूत होना चाहिए। जैसा हमारे हिंदुस्तान के पश्चिमी हिस्से का विकास हुआ है वैसे ही पूर्वी भारत का भी विकास होना चाहिए।

संसद में हर किसी की आंखों में आंसू थे
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को पीछे रखने का गुनाह किया है, यही काम सपा और बसपा ने किया है, इन लोगों को सजा देनी आवश्यक है। जब पंडित नेहरू जिंदा थे, पार्लियामेंट के अंदर गाजीपुर के पूर्व सांसद वीपी सिंह ने 11 जून 1962 को संसद के भीतर भाषण दिया था तो सारी संसद की आंखों में आसूं थे, उन्होंने कहा देश के हुक्मनारों आपको पता है कि पूर्वी यूपी के लोग कैसी मुसीबत से जिंदगी गुजार रहे हैं, कैसी भुखमरी है, कैसी बेरोजगारी है। संसद में बैठा हुआ कोई व्यक्ति कोई विश्वास नहीं करेगा कि पूर्वी यूपी में ऐसे गरीब परिवार हैं जो गोबर से मिलने वाले अनाज को धोकर अपना गुजारा करते हैं। यह दर्द वीपी सिंह ने नेहरूजी के सामने संसद में कहा था और सबकी आंखों में आंसूं था। उसके बाद पंडित नेहरू ने श्रीमान एचएम पटेल की अध्यक्षता में समिति बनाई कि पूर्वी यूपी के लिए क्या किया जाना चाहिए, नेहरू के जीते जी यह रिपोर्ट दी थी, लेकिन आज 50 साल हो गए, वह रिपोर्ट वैसे की वैसे ही डिब्बे में बंद पड़ी है।

PM मोदी ने सपा और बसपा पर साधा निशाना, बोले- हार पक्की होती देख ‘त्रिशंकु’ विधानसभा बनाना चाहते हैं दोनों दल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सपा और बसपा पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खण्डित जनादेश लाने का ‘खेल’ खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों दल ऐसी स्थिति बनाने की फिराक में हैं जिससे किसी को बहुमत ना मिले। मोदी ने यहां आयोजित चुनावी रैली में कहा कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में अपनी हार पक्की होती देख सपा और बसपा ने नया खेल शुरू किया है। हम हारें तो भले हारें, हमारी सीटें कम हों तो हो जाएं लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिलना चाहिये।

उन्होंने कहा ‘मैं सपा और बसपा से कहना चाहता हूं कि आप भाजपा को हराने के लिये चाहे जो करें, मुझे कुछ दिक्कत नहीं, लेकिन उत्तर प्रदेश के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करिये। आप सोचते हैं कि त्रिशंकु विधानसभा बनेगी तो आप लोगों को सौदेबाजी करने का मौका मिलेगा। यूपी की जनता ने लोकसभा चुनाव में बता दिया है। यही यूपी इस चुनाव में भी भारी बहुमत से भाजपा को विजयी बनाएगा।’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पश्चिम से पूरब तक, सब लोगों ने मान लिया है कि अब उत्तर प्रदेश में भाजपा और उनके साथी दलों की सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश में अकेले ही पूर्ण बहुमत मिलेगा, मगर इसके बावजूद सभी सहयोगी छोटे दल भी सरकार का हिस्सा होंगे।

मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी हमला किया और कहा कि शुरू में अखबारों में फोटो छपने लगी तो हौसला बुलंद हो गया कि जोड़ी जम गयी। ऐसे नशे में आ गये कि सोचा कैमरा को मूर्ख बना लिया वैसे ही जनता को भी बना लेंगे, लेकिन जनता दूध का दूध और पानी का पानी करना जानती है।

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उसकी स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा, कुछ लोगों ने खुद को प्रचार से अलग कर लिया। मोदी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने तमाम संसाधनों से सम्पन्न पूर्वांचल को पिछड़ा बनाए रखा। इसके लिये चुनाव में इन्हें सजा देने की जरूरत है। उन्होंने 11 जून 1962 को संसद में गाजीपुर के तत्कालीन सांसद विश्वनाथ गहमरी द्वारा पूर्वांचल की दुर्दशा बताते भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि हालात सुधारने के उपायों को लेकर गठित की गयी एच. एन. पटेल समिति की रिपोर्ट को 50 साल तक डिब्बे में रखा गया। अब उनकी सरकार ने उस रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की है।

प्रधानमंत्री ने प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर केन्द्र की फसल बीमा योजना लागू ना करने और केन्द्र के सहयोग के बावजूद किसानों से उनकी उपज नहीं खरीदने का आरोप भी लगाया। बिजली के मुद्दे पर पहले भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भेदभाव का आरोप लगा चुके मोदी ने कहा, ‘आपके मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि आपको बिजली मिलती है। आप लोग नसीब वाले हैं कि आपके यहां मतदान देर से रहा है, इसीलिये वह आपको बिजली दे रहे हैं, लेकिन जहां मतदान हो गया है वहां बिजली कट कर दी है। यह धोखा और चालाकी है या नहीं। उनमें इतनी गर्मी और अहंकार है कि जनता को मूर्ख बनाने में लगे हो। झूठ फैला रहे हो।’

मोदी ने दावा कि कि केन्द्र सरकार सस्ती दरों पर बिजली देने को तैयार थी, तो भी प्रदेश सरकार नहीं लेती थी। उन्होंने कहा कि हमने बिजली देने के लिये 18 हजार करोड़ रुपया प्रदेश सरकार को दिया, मगर राज्य सरकार अब भी आधे के करीब धन खर्च नहीं कर पायी। ऐसी सरकार को एक भी दिन सत्ता में रहने का हक नहीं है।

उन्होंने अखिलेश पर हमला जारी रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल में कहा कि उन्होंने गधे वाली बात तो मजाक में कही थी। जब शीला दीक्षित ने अपने नेता (कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी) के बारे में कहा था तो मुझे भी लगा था कि वह भी ऐसे ही कहा होगा। मैं पूछना चाहता हूं कि थानों की दुर्दशा क्या मजाक में हुई है। छुरी-चाकू चलाकर निर्दोर्षों को मारा जाता है, गैर कानूनी कब्जे, क्या मजाक में हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने मऊ सदर सीट से बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की तरफ इशारा करते हुए कहा ‘यहां कोई भी बाहुबली जेल जाता है, तो मुस्कुराता हुआ जाता है। क्योंकि अपराधियों को जेल में सारा सुख, वैभव और जेल से अपना गिरोह चलाने के बावजूद उन्हें सुरक्षा मिल जाती है। यह बड़ी परफेक्ट व्यवस्था है।’ मोदी ने कहा ‘जो लोग अभी जेल से बाहर हैं, और जो जेल में खाना पहुंचाते हैं, उन सबको मेरा संदेश पहुंचा देना कि जमाना बदल चुका है। अगली 11 मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद हम सच्चे अर्थ में जेल को जेल बनाकर रखेंगे। फिर देखेंगे कि कैसे मौज मस्ती करते हो।’ उन्होंने बसपा मुखिया मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था की बातें करना और ऐसे बाहुबलियों को टिकट देना लोकतंत्र का मजाक नहीं तो क्या है।

मोदी ने ‘बाहुबली’ फिल्म का उदाहरण देते हुए उसके पात्र ‘कटप्पा’ का जिक्र किया। उन्होंने मंच पर छड़ी लिये खड़े एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये छड़ी कानून का डंडा है। यह 11 मार्च को जिताकर दिखाएगी। लोकतंत्र को गुंडागर्दी के जरिये दबोचा नहीं जाएगा और यूपी में भाजपा ऐसी सरकार बनाएगी जो सुरक्षा की गारंटी देगी।