Monthly Archives: March 2017

यूपी में भाजपा की प्रचंड जीत को अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने कुछ इस तरह किया कवर

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत को ना सिर्फ भारतीय मीडिया ने अपनी सुर्खियां बनाया बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने भी पीएम मोदी की इस सफलता को प्रमुखता से कवर किया है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने भाजपा की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया है, इसके साथ ही पीएम मोदी को अपनी ओर खींचने वाला वक्ता बताया है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने यूपी में भाजपा की सफलता के बाद लिखा है कि इस जीत के साथ ही पीएम मोदी की भारतीय राजनीती में मजबूती और बढ़ेगी और 2019 का उनका रास्ता और आसान होगा।

 losangeles

क्या लिखा लॉस एजिलिस टाइम्स ने
भाजपा ने बहुत ही आसानी से यूपी में सबसे मजबूत पार्टी की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है और 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले का असर साफ देखा जा सकता है। यूपी में भाजपा का यह प्रदर्शन राज्यसभा में पार्टी को मजबूत करेगा, जहां पीएम मोदी के कई सुधार अटक जाते थे जोकि गरीबों को काफी नुकसान पहुंचाते थे। भाजपा भारत के 29 राज्यों में से 13 राज्यों में अब सत्ता में आ गई है, लेकिन इसमें सबसे बड़ा तोहफा उत्तर प्रदेश है, जहां पार्टी 1991 के बाद कभी भी पूर्ण बहुमत में नहीं आ पाई।

द वॉशिंगटन पोस्ट ने क्या लिखा

washingtonpost
भाजपा की जीत की तारीफ करते हुए वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा हि कि यह जीत भारत में हिंदू राष्ट्रीवादी पार्टी की जीत है। इस जीत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हौसला बढ़ेगा, जिन्होंने यूपी में उम्मीदवारों के लिए जबरदस्त प्रचार किया। मोदी की पार्टी यूपी में गठबंधन और जातिगत समीकरण को पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की। इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल के कार्यकाल का रेफ्रंडम माना जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि यूपी मे भाजपा की इस जीत के बाद 2019 में चुनाव में जीत मिलेगी।

द गॉर्जियन ने क्या लिखा

theguardian
भाजपा की यूपी में जबरदस्त जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवंबर माह में 86 फीसदी नोटों को प्रतिबंधित करने के फैसले को मुहर लग गई है। हालांकि नोटबंदी का फैसला काफी कष्ट देने वाला था लेकिन पीएम मोदी ने इस फैसले को काला धन के खिलाफ लड़ाई करार दिया जिसका असर अमीरों पर पड़ा। भाजपा की रणनीति काम आई जिसके चलते भाजपा अपने परंपरागत अगड़ी जाति के वोटर के अलावा अन्य वोटों को हासिल किया, इस चुनाव के नतीजों के बाद साफ हो गया है कि तीन साल के कार्यकाल के बाद भी पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने क्या लिखा

newyorktimes
अमेरिकी अखबार ने लिखा है कि यूपी में भाजपा की बड़ी जीत काफी शानदार है, जिसके पीछे पीएम मोदी का काफी जोखिमभरा नोटबंदी का फैसला है जिसमें अधिकतर भारत के नोटों को बैन कर दिया गया था। इस ऐतिहासिक जीत को प्रधानमंत्री पर जनमत के रूप में देखा जा रहा है, जहां पीएम ने काफी प्रचार किया था। यूपी की आबादी 20 करोड़ से अधिक है जोकि दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले छठे देश के बराबर है। प्रधानमंत्री देश में राजनीतिक स्थिरता ला रहे हैं, वह विपक्ष को टुकड़े में बांटते जा रहे हैं और सत्ता अपने हाथ में ले रहे हैं, ऐेसे में आर्थिक सुधार प्राइवेट सेक्टर से राज्य के हाथ में आएगा, इस परिणाम के साथ नोटबंदी जैसे और फैसलों को लिया जा सकता है।

लोकतंत्र में सरकार बनती है बहुमत से और चलती है सर्वमत से-पीएम मोदी

उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड विधान सभा चुनाव 2017 में भाजपा को मिली विशाल बहुमत वाली जीत के बाद दिल्‍ली में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ।। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने पैदल चलकर ही लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी भाजपा मुख्‍यालय पहुंचे जहां उनका स्‍वागत भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने किया। इस समय पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता पहले ही बड़ी संख्‍या में पहुंचे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि भाजपा को मिला जनादेश पॉलिटिकल पंडितों को नए सिरे से सोचने पर मजबूर करेंगे। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से देश में मतदान का प्रतिशत बढ़ रहा है, मैं इसे लोकतंत्र की दृष्टि से शुभ संकेत मानता हूं। उन्‍होंने कहा कि विजय होने के अनेक कारण होते हैं। पिछले पचास साल से सब राजनीतिक दल विकास के मुद्दे को लेकर कतराते रहे हैं। पांच राज्यों के चुनाव को मैं नए हिन्दुस्तान की नई नींव के तौर पर देख रहा हूं। उन्‍होंने कहा कि देश का गरीब कहता है कि मैं अपने बलबूते आगे जाना चाहता हूं, आप अवसर दीजिए मेहनत मैं करूंगा।

अब झुकने की बारी हमारी

उन्‍होंने कहा कि पेड़ सीधा होता है लेकिन जैसे ही फल लगते हैं वो झुकने लगने लगता है। आज जब बीजेपी के वटवृक्ष पर विजय का फल लगा है तो झुकने की जिम्मेदारी हमारी है। सत्ता सेवा करने का अवसर है। सत्ता सेवा करने का एक अवसर होती है, ये बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए नम्र बनने का वक्त है। ये नतीजे हमारे लिए भावनात्मक भी हैं क्योंकि ये पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दि का वर्ष है।

सबसे बड़ी ताकत हमारे देश का गरीब
उन्‍होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी ताकत हमारे देश का गरीब है। आज मध्यम वर्ग पर हर तरह का बोझ है, ये बोझ कम होना चाहिए। देश के गरीब में अगर बोझ उठाने की ताकत आएगी तो मध्यम वर्ग का बोझ अपने आप हट जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जितने भी चुनाव हुए, बीजेपी का समर्थन बढ़ता ही गया है। मोदी ने कहा कि अमित शाह की टीम और लाखों कार्यकर्ता इस जीत के भागी हैं, उन्हें बहुत-बहुत बधाई। उन्‍होंने कहा कि अमित भाई ने सदस्यता के जरिए भाजपा को विश्व की बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनाया।

गर्व से कहना चाहिए हम विश्व के सबसे बड़े संगठन के सदस्य
हम विश्व में जहां भी जाएं, हमें गर्व से कहना चाहिए हम विश्व के सबसे बड़े संगठन के सदस्य हैं। ये समय बीजेपी की विजय यात्रा का स्वर्णिम समय है, ये समय ऐसे ही नहीं मिला है। चार-चार पीढ़ियों ने मेहनत की तब यहां तक पहुंचे, हमें विरासत में कुछ नहीं मिला। मैं चुनाव के हिसाब से चलने वाला व्यक्ति नहीं हूं। वर्ष 2022, भारत की आजादी का 75वां वर्ष है, अगर पांच साल देश में यही मूड बन जाए तो हम पीछे नहीं रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2022 में जो करना है उस सपने को बल पांच राज्यों के नतीजों ने दिया है। मैं पांचों राज्यों की जनता को बीजेपी में भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देता हूं। जो भी साथी चुनकर आए हैं वो आपकी अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमसे गलती हो सकती है, पर गलत इरादे से कोई काम नहीं करेंगे। हम परिश्रम की पराकष्‍ठा करेंगे। हम जो कुछ भी करेंगे प्रमाणिकता के साथ करेंगे। उन्‍होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझसे पूछा जाता है कि इतनी मेहनत और इतना काम क्यों करते हो। जो साथ रहे उनकी भी सरकार है, जो साथ नहीं रहे उनकी भी है।

नतीजे बीजेपी को 2014 के परिणामों से भी आगे ले जाएंगे
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश मे भाजपा को मिला जनादेश, लोकसभा चुनाव 2014 में मिले जनादेश से दो कदम आगे वाला जनादेश है। यूपी के साथ उत्तराखंड में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। ये नतीजे बीजेपी को 2014 के परिणामों से भी आगे ले जाएंगे। प्रधानमंत्री के कर्तव्यों ने बताया कि ये सरकार गरीबों की सरकार है। पीएम बनने के बाद जो भाषण दिया था वो महज भाषण नहीं था। जब मोदी पीएम बने तब देश में अनिश्चितता का माहौल था। नोटबंदी के कमद से देश के गरीब खुद को सरकार से जुड़ा पाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शाम 5 बजे ले मेरिडियन होटल से शुरू हुआ। वहां से वह समर्थकों के साथ भाजपा मुख्यालय तक पैदल गए। बीजेपी मुख्यालय से 300 मीटर पहले वो ले मेरिडियन होटल के पास उतरें और वहां से पैदल भाजपा मुख्‍यालय आए।

आज हो सकता है यूपी, उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा होगी। इसके अलावा यूपी और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नामों पर चर्चा होगी। आपको बताते चले कि भाजपा ने यूपी और उत्‍तराखंड में मुख्‍यमंत्री पद के बगैर ही चुनाव लड़ा था। भाजपा ने यूपी में पहली बार 312 सीटें हासिल की तो वहीं उत्तराखंड में भी पार्टी ने 57 सीटें जीतकर बहुमत से ज्‍यादा सीटें हासिल की हैं।

उत्‍तर प्रदेश के नए मुख्‍यमंत्री के नाम पर होगी चर्चा
यूपी में मुख्‍यमंत्री पद के लिए कई नामों की चर्चा हो रही है। यूपी में नए मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के नामों की चर्चा है। इसके अलावा लखनऊ के महापौर दिनेश शर्मा इस रेस में शामिल माने जा रहे हैं। राजनाथ जहां यूपी में पहले भी मुख्‍यमंत्री के पद पर रह चुके हैं। वहीं पिछड़े वर्ग से आने वाले केशव प्रसाद मौर्य जातीय समीकरणों के लिहाज से उनकी दावेदारी भी मजबूत है।

#UPElections2017: UP की जीत का जश्‍न US में, मोदी समर्थकों में जबरदस्‍त उत्‍साह

शनिवार को उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जो विशाल जीत मिली है उसकी खुमारी और खुशी अमेरिका तक महसूस की गई है। यहां पर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समर्थकों में खासा उत्‍साह है और वे जश्‍न मनाते-मनाते नहीं थक रहे हैं।

विकास के मुद्दे की वजह से मिली जीत
अमेरिका में पीएम मोदी के भारत-अमेरिकी समर्थकों ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत पर जश्न मनाया और पार्टी के विकास के मुद्दे को इसका श्रेय दिया। जीत का जश्न मनाने वाले अनेकों भारतीयों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व जीत प्रधानमंत्री के विकासात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाएगी। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 320 सीटें जीतीं हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद सिलीकॉन वैली से ले कर न्यूयॉर्क तक और वाशिंगटन डीसी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अब बदलेगी देश की तस्‍वीर
उत्तराखंड के नवीन बिष्ट सिलीकॉन वैली सीरियल इंटरप्रेन्योर हैं और टीआईई बोर्ड के पूर्व सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी परंपरागत नेता नहीं हैं क्योंकि उन्होंने जो वादे किए उन्हें पूरा किया। इसके साथ ही बिष्‍ट ने उम्‍मीद जताई कि यह बदलाव उत्तराखंड में ज्यादा उद्यमियों को सामने लाएगा और व्यापार एंव आर्थिक विकास को तेज करेगा। उत्तराखंड में भाजपा ने 70 सीटों में से 56 सीटे जीती हैं। पांचों राज्यों में चुनाव परिणामों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिलिकॉन वैली में इकट्ठा हुए थे।अमेठी से चुनाव लड़ने और जीतने वाली गरिमा सिंह के दामाद भृगु राज सिंह ने कहा कि अमेठी की जनता ने प्रधानमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को लोगों को एक नई उम्मीद देने के लिए धन्यवाद दिया है। फाउंडेशन फार इंडिया एंड इंडियन डायसपोरा स्टडीज (एफआईआईडीएस) के निदेशक खांडेराव खांड ने कहा कि यह चुनाव भारत के विकास के रास्ते को खोलेगा। इनके अलावा वहां मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की जीत पर प्रसन्नता जाहिर की।

जीत पर मोहम्मद कैफ के ट्वीट का PM मोदी ने दिया ये जवाब

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरह प्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत हासिल कर ली है। अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। भाजपा ने 403 विधानसभा सीटों में से 325 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया। ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि किसी पार्टी को इतनी सीटें मिली हो।

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की जीत के हीरो बनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। इस जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों की लाइन लग गई। शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पीएम को जीत की बधाई दी। मोहम्मद कैफ ने लिखा कि इस विशाल जीत के लिए भाजपा और नरेन्द्र मोदी को बधाई।

आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ कांग्रेस के सदस्य है और वो पहले ऐसे खिलाड़ी और कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जीत पर पीएम को बधाई दी। मोहम्मद कैफ ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में फूलपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। मोहम्मद कैफ के ट्विट पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैफ को धन्यवाद दिया और कहा कि यह समर्थन पार्टी के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

 

 

 

 

पीएम मोदी की बात मानने वाले और उनकी जिद के आगे झुकने वाले दुनिया के चार नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अुगवाई में बीजेपी को जो एतिहासिक जीत मिली है उसकी चर्चा अमेरिकी न्‍यूजपेपर न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स से लेकर ब्रिटिश डेली, डेली मेल तक में हो रही है। यूपी और उत्‍तराखंड में बीजेपी की जीत के बाद वर्ल्‍ड पॉलिटिक्‍स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद और बढ़ गया है।

दुनिया के पॉपुलर लीडर बन चुके हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी दुनिया के कुछ सबसे पॉपुलर नेताओं में वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में मिली जीत के बाद ही शामिल हो गए थे। शनिवार को जो इतिहास बीजेपी ने रचा है उसके बाद अब दुनिया की राजनीति में उन्‍हें नजरअंदाज करना थोड़ा मुश्किल होगा। एक नजर डालिए दुनिया के उन खास पांच चुनिंदा नेताओं के नाम पर जिन्‍हें पीएम मोदी ने अपनी किसी न किसी शर्त को मानने पर मजबूर कर दिया है। पीएम मोदी को भी इन्‍हीं वर्ल्‍ड लीडर्स की तर्ज पर ताकतवर नेता बताया जा चुका है।

putin

ब्‍लादीमिर पुतिन
रूस के रष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स हैं। पिछले दिनों जब पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को सफल बनाने के लिए रूस को दो टूक कहा कि फाइटर जेट सुखोई की टेक्‍नोलॉजी भारत को ट्रांसफर की जाए तो भारत से लेकर रूस तक की मीडिया में इसकी चर्चा हुई। इसके अलावा जब पिछले वर्ष अक्‍टूबर में पुतिन भारत आए तो पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान मिलिट्री के साथ रशियन आर्मी की वॉर एक्‍सरसाइज पर भारत की चिंताओं के बारे में साफ-साफ बताया।

जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल

angela-merkelजर्मन चांसलर एंजेला मार्केल वर्ष 2015 में अपने दूसरे भारत दौर पर आई थीं। मार्केल को दुनिया की सबसे ताकतवर राजनेता के खिताब से नवाजा जा चुका है। जब वह भारत आईं तो जर्मनी के एजेंडे को आगे बढ़ाने की बजाय उन्‍होंने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के तहत ही कुछ जर्मन प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी दी। चांसलर मार्केल और पीएम मोदी की तीन अलग-अलग मौकों पर मुलाकात हो चुकी है।

थेरेसा मे

theresa-may
ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने वर्ष 2016 में भारत का दौरा किया था। जब वह भारत आईं तो उससे पहले उन्‍होंने ब्रिटेन की संसद में एक पाक सांसद को यह साबित कर दिया था कि कश्‍मीर पर ब्रिटेन का रुख पहले जैसा ही है और इसमें कोई परिवर्तन नहीं आएगा। साथ ही थेरेसा मे ने ब्रिटिश वीजा से जुड़े भारत की चिंताओं को भी दूर किया और पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि ब्रिटेन कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएगा जिसकी वजह से भारत को परेशानी होगी।

शी जिनपिंग

xi-jinping
चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी की पहली मुलाकात वर्ष 2014 में तब हुई थी जब पीएम बनने के बाद मोदी ब्राजील में ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। पहली ही मुलाकात ने पीएम मोदी ने साफ कर दिया था कि भारत सीमा विवाद पर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा। इसके बाद पीएम मोदी चीन के दुश्‍मन जापान के दौरे पर गए और चीन की चिंताओं के बावजूद जापान के प्राइम मिनिस्‍टर शिंजो एबे से खुलकर मुलाकात की। इसके अलावा वन चाइना पॉलिसी के जवाब में पीएम मोदी ने चीन को साफ कर दिया है कि पहले चीन को वन इंडिया पॉलिसी माननी होगी। चीन की धमकियों के बावजूद दलाई लामा को मोदी सरकार ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने की इजाजत दी है।

 

 

 

 

BJP की प्रचंड जीत पर PM नरेंद्र मोदी ने किए ताबड़तोड़ Tweet, राहुल गांधी ने दी बधाई तो मिला ये जवाब

उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लाखों कार्यकर्ताओं को दिया है. मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘मैं  बीजेपी के कार्यकताओं को सैल्यूट करता हूं. उन्होंने ग्रासरूट कड़ी मेहनत की और जनता का विश्वास जीता.’

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह, पार्टी कार्यालय के पदाधिकारियों और राज्य यूनिट के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया. इसके लिए उन्हें बधाई.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को जीत के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है. जवाब में पीएम मोदी ने लिखा है, धन्यवाद, लोकतंत्र जिंदाबाद!.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमें जब भी मौका मिला हमने देश के कल्याण के लिए काम किया, हम 125 करोड़ भारतीयों की ताकत में यकीन करते हैं.

इससे पहले पीएम ने कहा कि बीजेपी को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिला है. भारी संख्या में युवाओं ने भी हमपर विश्वास जताया है.

पंजाब चुनाव परिणाम पर पीएम ने ट्वीट किया, ‘पंजाब की जनता ने अकाली दल और बीजेपी को 10 साल तक सेवा का मौका दिया, इसके लिए शुक्रिया.’

पीएम ने कहा, उत्तराखंड की जीत बेहद खास है. देवभूमि के लोगों का आभार. मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी.

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के बारे में लिखा, ‘काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं. काशी के लोगों को शत-शत नमन.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं. भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है.’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में कांग्रेस की जीत के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को बधाई दी. उन्होंने उन्हें जन्मदिन पर मिली इस जीत के लिए भी बधाई दी.

मालूम हो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत मिला है. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में करीब 324 सीटें गई हैं. गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में है.

पीएम नरेंद्र मोदी भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड : अनुप्रिया पटेल

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा के बहुमत की ओर बढ़ने से उत्साहित केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राज्य के पिछड़े और दलितों ने उनको ‘ठगने वालों’ को नकार दिया है और यह साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ‘सबसे विश्वसनीय ब्रांड’ हैं. अनुप्रिया ने कहा, इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि हमारे प्रधानमंत्री भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड हैं. जनता ने उनके नेतृत्व पर एक बार फिर विश्वास जताया है. लोगों को उनके नेतृत्व में पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, इस बार उत्तर प्रदेश की जनता खासकर पिछड़ों और दलितों ने उन लोगों को नकार दिया है जो उनके नाम पर राजनीति करके उन्हें ठगते आ रहे थे. समाज का पिछड़ा तबका अब इनके बहकावे में नहीं आने वाला है. लोग विकास चाहते हैं. पिछड़ों और दलितों के नाम पर राजनीति करने वालों ने समाज के इन वर्गों की सुध नहीं ली, बल्कि अपना और अपने परिवार का विकास किया.

नोटबंदी के मुद्दे का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा, लोग इस चुनाव को नोटबंदी पर जनमत संग्रह कह रहे थे. अब यह साबित हो गया कि जनता प्रधानमंत्री के फैसले के साथ है. लोग जानते हैं कि यह फैसला उनके और देश के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया. अनुप्रिया ने कहा, जनता के सामने बार-बार यह पेश किया गया कि भाजपा नीत गठबंधन के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा नहीं है, लेकिन जनता ने एक नहीं सुनी. जनता को पता था कि भाजपा के नेतृत्व में ही उत्तर प्रदेश को गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जा सकती है.

पीएम ने फिर साबित किया क्यों है वो सोशल मीडिया के चैंपियन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बार फिर साबित किया कि वो सोशल मीडिया के चैंपियन क्यों है? उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद ट्विटर पर उन्हें बधाई देना वालों का तांता लग गया. उन्होंने इसे अनदेखा भी नहीं किया और हर खास-ओ-आम को अपने ट्विटर हैंडल से शुक्रिया कहा.

उन्होंने लता मंगेशकर, श्रीश्री रविशंकर,स्वामी रामदेव और मोहम्मद कैफ की बधाइयों का जवाब तो दिया और आम प्रशंसकों के ट्वीट पर भी शुक्रिया कहना नहीं भूले.

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. इसके जवाब में मोदी ने राहुल को धन्यवाद दिया.

राहुल-सोनिया के गढ़ में ‘मोदी मैजिक’, 10 में से 6 सीटों पर लहराया भगवा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सपा से गठबंधन के बाद भी रायबरेली और अमेठी के कांग्रेस के गढ़ को बचाने में पूरी तरह नाकामयाब रहे हैं. यहां पहली बार भाजपा ने कुल 10 में से 6 सीटों पर कब्जा जमा लिया है.​

रायबरेली की बछरावां, सलोन और सरेनी के अलावा अमेठी की अमेठी, तिलोई और जगदीशपुर सीटें भाजपा ने अपने नाम कर ली हैं. सिर्फ रायबरेली सीट और हरचंदपुर में कांग्रेस जीत का मुंह देख सकी हैं. वहीं सपा ने रायबरेली की ऊंचाहार और अमेठी की गौरीगंज सीट जीती.

अमेठी में अमेठी विधानसभा पर कांटे की लड़ाई में भाजपा की गरिमा सिंह ने समाजवादी पार्टी के गायत्री प्रसाद प्रजापति को करीब 5000 वोट से हरा दिया. गरिमा सिंह को जहां 64,226 वोट मिले, जबकि गायत्री प्रजापति को 59,196 वोट मिले.

तीसरे स्थान पर बसपा के रामजी रहे, उन्हें 30,175 वोट मिले, वहीं कांग्रेस की अमिता सिंह यहां चौथे स्थान पर रहीं. अमिता सिंह सिर्फ 20,291 वोट ही हासिल कर सकीं. गरिमा सिंह अमेठी राजघराने के संजय सिंह की पहली पत्नी हैं, वहीं अमिता सिंह दूसरी पत्नी हैं.

तिलोई से भाजपा के मयंकेश्वर शरण सिंह ने बसपा के मोहम्मद सउद को भारी मतों से हरा दिया. मयंकेश्वर को 96,119 वोट मिले, वहीं बसपा को 52,072 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के विनोद कुमार मिश्रा रहे, उन्हें 35,837 वोट ही मिले.

जगदीशपुर में भाजपा के सुरेश कुमार ने कांग्रेस के राधेश्याम को 16 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया. सुरेश कुमार को 84,215 वोट मिले, जबकि राधेश्याम को 67,619 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बसपा रही.

रायबरेली की छह विधानसभा सीटों में से भाजपा ने तीन सीटें अपने नाम कर लीं. इनमें बछरावां, सलोन और सरेनी विधानसभा सीटें शामिल हैं.

बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी अदिति​ सिंह ने पहले चुनाव में ही प्रदेश की सबसे बड़ी जीतों में से एक हासिल की है. अदिति ने करीब-करीब एकतरफा मुकाबले में बसपा के मोहम्मद शाहबाज खान के 89 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी. अदिति ने जहां 1 लाख 28,319 वोट हासिल किए, वहीं बसपा के शाहबाज खान ने 39,156 वोट पाए. इनके अलावा भाजपा की अनीता श्रीवास्तव 28 हजार वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

सपा सरकार के मंत्री रहे मनोज कुमार पांडेय ने अपनी जीत बरकरार रखी है. हालांकि इस बार भाजपा के उत्कृष्ट मौर्य ने उन्हें तगड़ी चुनौती दी लेकिन मनोज पांडेय करीब दो हजार वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे. मनोज पांडेय को 59,103 मत मिले, जबकि उत्कृष्ट मौर्य को 57,169 रहे. बसपा के विवेक विक्रम सिंह 45,356 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे, वहीं कांग्रेस के अजय पाल सिंह चौथे नंबर पर आए. उन्हें 34,274 वोट मिले.

गौरीगंज में सपा के राकेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस के मोहम्मद नईम को करीब 26 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. राकेश ने 77,915 वोट, जबकि मोहम्मद नईम ने 51,496 वोट हासिल किए. वहीं बसपा के विजय किशोर तीसरे और भाजपा के उमा शंकर पांडेय चौथे स्थान पर रहे.

रायबरेली की हरचंदपुर सीट से कांग्रेस के राकेश सिंह ने नजदीकी मुकाबले में भाजपा की कंचन लोधी को करीब तीन हजार वोटों से मात दी. राकेश सिंह को जहां 65,104 मत मिले, वहीं कंचन 61,452 मत हासिल कर सकीं. बसपा के मनीष कुमार सिंह 45,057 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

अंधेरा छठा है, सूरज निकला है, कमल खिला है

देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनावों के बाद शनिवार को मतों की गिनती की गई है, जिसमें बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत पाया है.

इसी के चलते बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है और सुबह से जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विट कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक के बाद एक कर कई ट्विट किए.

सीएम राजे ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की स्थित को देखते हुए ट्विटर पर लिखा कि यह प्रचंड बहुमत विकास की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनता के प्रति निष्ठा का प्रतीक है. भारतीय जनता पार्टी होली तो आज ही मनाएगी.