Monthly Archives: February 2017

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में जीत के लिए जनता को कहा धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की 10 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार प्रकट किया है। प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर महाराष्ट्र के देहात तक भाजपा को पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई है। ओडिशा के बाद महाराष्ट्र में आए अच्छे नतीजों को 2017 के लिए शानदार शुरुआत पीएम ने कहा है।

भारतीय जनता पार्टी ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका के चुनाव में भारी जीत दर्ज की है। भाजपा ने मुंबई की 227 में से 82 सीट, ठाणे की 131 में से 23, पुणे की 162 में से 92, पीसीएमसी की 128 में से 78, नासिक की 122 में से 63 और नागपुर की 151 में 91 सीटों पर जीत हासिल की। चुनाव नतीजे आने के बाद किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया है। बीएमसी पोल 2017 नतीजों में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है तो वहीं भाजपा भी उससे सिर्फ तीन सीटें ही उससे पीछे हैं।

 बीजेपी की सीटें दोगुनी से भी ज्यादा 

बीएमसी के चुनाव में भाजपा को भारी फायदा हुआ है। पिछले चुनाव में कुल 31 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इस बार 81 सीटें जीती हैं। यानी 50 सीटों का अंतर साफ दिख रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रखा था। 2014 में राज्य के विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी के लिए बीएमसी चुनाव में अपना प्रतिनिधित्व बढ़ाना बड़ी चुनौती थी। शिवसेना ने पिछले चुनाव में 75 सीटें जीती थीं, इस बार उसे 9 सीटों का फायदा हुआ है।

पहली बार बना 112 फीट ऊंचा भगवान शंकर का चेहरा, आज PM मोदी करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाशिवरात्रि के पावन मौके पर भगवान शिव की 112 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में आदियोगी शिव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। ईशा फाउंडेशन की एक विज्ञप्ति के मुताबिक धरती के इस सबसे विशाल चेहरे की प्रतिष्ठा मानवता को आदियोगी शिव के अनुपम योगदान के सम्मान में की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित चेहरा मुक्ति का प्रतीक है और उन 112 मार्गों को दर्शाता है, जिनसे इंसान योग विज्ञान के जरिए अपनी परम प्रकृति को प्राप्त कर सकता है।

इस भव्य चेहरे का डिजाइन और प्राण-प्रतिष्ठा ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने की है। सद्गुरु के मुताबिक आदियोगी को श्रद्धांजलि के रूप में प्रधानमंत्री पवित्र अग्नि को प्रज्वलित करके दुनिया भर में महायोग यज्ञ की शुरुआत करेंगे। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने अपने आधिकारिक अतुल्य भारत अभियान में इस भव्य चेहरे की प्राण-प्रतिष्ठा को एक गंतव्य स्थल के रूप में शामिल किया है।

मोदी यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर ईशा योग केंद्र में 112 फुट लंबी आदियोगी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगे । पुलिस ने बताया कि चूंकि कार्यक्रम स्थल पश्चिमी घाट में है और केरल की पर्वत श्रृंखलाओं के पास है, लिहाजा राज्य की सीमाओं पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी ताकि चरमपंथियों एवं नक्सलियों की संभावित घुसपैठ रोकी जा सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोयंबतूर यात्रा के मद्देनजर शहर और इसके आसपास पांच-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है । तमिलनाडु-केरल की सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । मानवाधिकार संगठनों, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, किसानों एवं जनजातीय संस्थाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन की योजनाओं के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ।

इन संस्थाओं का आरोप है कि आदियोगी की आवक्ष प्रतिमा अतिक्रमित जमीन पर स्थापित की गई है और मोदी की यात्रा से इस जमीन का नियमितीकरण हो जाएगा । चेन्नई में माकपा और भाकपा ने प्रतिमा स्थापित करने में कथित तौर पर हुए कई कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाना चाहिए । मोदी स्थानीय सुलूर हवाई अड्डे पर शाम 5:30 में पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी बोले- मैंने कहा था रोजना एक कानून खत्म करूंगा, अब तक 1200 खत्म कर दिए

बुधवार को राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ‘ज्यूडीशियल रिफॉर्म्स-रीसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स’ किताब की पहली कॉपी दी। इस मौके पर भारत के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर भी मौजूद थे। खेहर ने कहा जहां एक ओर न्याय करना प्रेरणादायक है, वहीं न्यायिक सुधार की इच्छा है। उन्होंने कहा कि उनका पहला उद्देश्य सबसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति करना है। उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए भी सुझाव देंगे।

 उन्होंने बताया कि अब तक वह 8 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के सुझाव दे चुके हैं, जो अपने आखिरी चरण में हैं। इस दिशा में वह रोजाना घंटों काम भी कर रहे हैं और अगले दो हफ्तों में इसके पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम केसों को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश करूंगा।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा मैंने वादा किया था मैं रोजना एक कानून खत्म करूंगा, अब तक 1200 खत्म कर चुका हूं। अच्छा गवर्नेंस न्याय पालिका के भार को कम कर सकता है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन हमारे पास एक ऐसा सिस्टम होना चाहिए जिसकी मदद से प्रतिभाओं का अच्छे से इस्तेमाल किया जा सके। वह बोले कि आधुनिक सुविधाओं को यूटिलाइज करने के लिए हमारे पास पर्याप्त कोर्ट रूम और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में जज भी हैं, हमें सिर्फ समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है।

फेसबुक पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बने पीएम नरेंद्र मोदी, मां के साथ तस्वीर ने भी बनाया था रिकॉर्ड

पीएम नरेंद्र मोदी फेसबुक पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. पीएम के निजी फेसबुक अकाउंट को करीब 4 करोड़ (40 मिलियन) लोग फॉलो करते हैं, जबकि दूसरे नंबर पर पर डोनाल्ड ट्रंप हैं, जिन्हें करीब 2 करोड़ (20 मिलियन) लोग फॉलो करते हैं. पीएम मोदी के अलावा फेसबुक पर फॉलो किए जाने वाले टॉप 20 नेताओं में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का नाम भी है. यही नहीं जब पीएम मोदी की मां उनके 7 लोककल्याण मार्ग स्थित आवास पर आई थीं तब शेयर की तस्वीरें 2016 की दूसरी सबसे मशहूर पोस्ट है.

बर्सन-मार्सटेलर की एक रिपोर्ट के अनुसार- फेसबुक पर पीएमओ 1.3 करोड़ (13 मिलियन ) के साथ तीसरे नंबर पर है. जॉर्डन की क्वीन रानिया 10 मिलियन फॉलोअर्स के साथ चौथे नंबर पर हैं. विश्व के नेताओं के बीच लोगों के साथ सबसे ज्यादा संवाद करने के मामले में भी पीएम मोदी पहले नंबर पर हैं. पीएम मोदी का पेज 169 मिलियन इंटरेक्‍शंस के साथ पहले पर तो दूसरे पर 58 मिलियन इंटरएक्‍शंस के कंबोडिया के प्रधानमंत्री समदेक हुन सेन हैं.ओबामा तीसरे नंबर पर हैं, 36 मिलियन इंटरेक्‍शंस के साथ.

कुछ दिन पहले ही फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया के महत्व को रेखांकित किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का उदाहरण देते हुए यह समझाने का प्रयास किया कि सोशल नेटवर्क चुने गए नेताओं और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने और जवाबदेही तय करने में किस प्रकार से मदद करता है.

जुकरबर्ग ने सोशल नेटवर्क यूजर्स के लिए 5700 शब्दों का ‘बिल्डिंग ग्लोबल कम्यूनिटी’ शीर्षक वाला एक पोस्ट लिखा है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, मतदान के अलावा यह सर्वाधिक बड़ा अवसर लोगों को ऐसे मुद्दों से जुड़े रहने का अवसर देता है जो उनके जीवन से जुड़े हुए हैं. हम चुने गए नेताओं और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कराने और जवाबदेही तय कराने में सहायता कर सकते हैं. उन्होंने लिखा, भारत में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों से बैठकों और उनसे जुड़ी जानकारियों को फेसबुक पर साझा करने के लिए कहा है जिससे उन्हें जनता से सीधे फीडबैक मिल सके. इसके अलावा अपने पोस्ट में उन्होंने विश्व के समक्ष जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और असमानता जैसी चुनौतियों का भी जिक्र किया.

‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था’ जिस मुकाम पर है, उसमें ‘भारतीय पेशवरों’ का बड़ा योगदान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ट्रंप प्रशासन द्वारा एच-1बी वीजा में कटौती का रुख अपनाने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका द्वारा कुशल पेशेवरों की आवाजाही के मामले में संतुलित और दूरदर्शी नजरिया अपनाने का जोर दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी समाज व अर्थव्यवस्था जिस मुकाम पर है, उसमें भारतीय पेशवरों का बड़ा योगदान है. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है.

अमेरिकी कांग्रेस के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल से दिल्ली में मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई सकारात्मक बातचीत का जिक्र किया और कहा कि अमेरिका में एच-1 बी वीजा सुविधा में कटौती का भारतीय साफ्टवेयर क्षेत्र के पेशेवरों पर प्रतिकूल प्रभाव होगा.

मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस में बदलाव के बाद द्विपक्षीय आदान-प्रदान के मामले में प्रतिनिधिमंडल का आगमन अच्छी शुरुआत है. मोदी ने भारत-अमेरिका भागीदारी के लिये कांग्रेस के दोनों दलों के मजबूत समर्थन की भी पुष्टि की.

प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मोदी ने उन क्षेत्रों के बारे में अपने विचारों से अवगत कराया जिनमें, दोनों देश अधिक नजदीकी के साथ काम कर सकते हैं. इन क्षेत्रों में लोगों के बीच बेहतर संपर्क महत्वपूर्ण है जिसका पिछले कई सालों के दौरान एक दूसरे की समृद्धि में काफी योगदान रहा है. बीता साल भारत से करीब ढाई लाख लोगों ने इस वीजा के लिए आवेदन किया था.

दरअसल अमेरिकी सरकार ने एक बिल तैयार किया है जिसके तहत H-1B वीजा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका न्यूनतम वेतन 1.30 लाख अमेरिकी डॉलर होगा. अभी तक यह सीमा 60 हज़ार डॉलर है. अमेरिकी सरकार हर साल 65 हज़ार एच-1 बी वीजा जारी करती है.

जब चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन का कारण…

चुनावी मौसम जारी है और हर पार्टी का बड़ा नेता विपक्षी नेताओं और दल पर कटाक्ष  के साथ-साथ लोगों को जीतने का प्रयास कर रहा है. एक तरह जहां पीएम नरेंद्र मोदी मोदी यूपी में चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी और सहयोगी कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी हमले करने में पीछे नहीं है.

अब बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी की एक रैली का है. इस वीडियो में पीएम मोदी लोगों को बता रहे हैं कि आखिर समाजवादी पार्टी जो काफी लंबे समय से राज्य में अपने काम के दम पर अकेले चुनाव लड़ने की हुंकार भर रही थी वह चुनाव से ठीक पहले आखिर कांग्रेस पार्टी से गठबंधन को क्यों तैयार हो गई. वहीं कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष जो चुनावी रणनीतिकार के सहारे राज्य में एक बार फिर वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे और चुनाव से पहले पूरे राज्य का दौरा कर चुके थे. किसानों से मिल चुके थे, फिर भी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से हाथ मिला लिया और समझौते पर राज्य की करीब एक चौथाई सीट पर ही चुनाव को तैयार हो गई.

इस गठबंधन की कम ही लोगों को उम्मीद थी, लेकि अचरज से भरे इस गठबंधन के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. अब पीएम मोदी की एक चुनावी रैली के वीडियो को बीजेपी ने शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी राज्य के चुनाव में कांग्रेस और सपा में हुए गठबंधन का कारण बता रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता के पिताजी देश के पीएम थे. उनका नाम था श्रीमान राजीव गांधी. 1988 में चित्रकूट में उन्होंने ग्लास की फैक्टरी का शिलांन्यास किया था. 30 साल हो गए न फैक्टरी लगी न ग्लास बना, न नौजवानों को रोजगार मिला. ऐसे लोगों पर क्या भरोसा करोगे.’

कांग्रेस और समाजवादी की दोस्ती का कारण…
पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की दोस्ती हुई कैसे. कारण साफ है. जब ग्लास की फैक्टरी नहीं लगी तब राजीव गांधी ने ऐसा किया और जब मेट्रो नहीं चली और उसका उद्घटान अखिलेश यादव ने किया. कौन कौन मौसेरे भाई हैं. यह साफ है…’

एच1बी वीजा में कटौती के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी ये सलाह

ट्रंप प्रशासन द्वारा एच1बी वीजा में कटौती का रुख अपनाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिका द्वारा कुशल पेशेवरों की आवाजाही के मामले में संतुलित और दूरदर्शी नजरिया अपनाने पर जोर दिया. अमेरिका में एच1बी वीजा सुविधा में कटौती का भारतीय सॉफ्टवेयर क्षेत्र के पेशेवरों पर प्रतिकूल प्रभाव होगा.

पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस में बदलाव के बाद द्विपक्षीय आदान-प्रदान के मामले में प्रतिनिधिमंडल का आगमन अच्छी शुरुआत है. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई उनकी सकारात्मक बातचीत को याद किया और पिछले ढाई साल में गहरे हुए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता के बारे में बताया.

प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका भागीदारी के लिए कांग्रेस के दोनों दलों के मजबूत समर्थन की भी पुष्टि की. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है. प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान मोदी ने उन क्षेत्रों के बारे में अपने विचारों से अवगत कराया, जिनमें दोनों देश अधिक नजदीकी के साथ काम कर सकते हैं. इन क्षेत्रों में लोगों के बीच बेहतर संपर्क महत्वपूर्ण है, जिसका पिछले कई सालों के दौरान एक दूसरे की समृद्धि में काफी योगदान रहा है.

यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बर्बाद हो गया, उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार को बैठे लोगों को लगता है कि वह सीटें कहीं और से जीत लेंगे, बुंदेलखंड से उन्हें कोई मतलब नहीं है। पीएम ने कहा कि बुंदलखंड के लोगों के लिए आवाज उठेगी और उनकी समस्याओं को खत्म करने के लिए एक अलग बुंदलेखंड विकास बोर्ड बनाया जाएगा और इसकी निगरानी सीएम कार्यालय ही करेगा और हर हफ्ते इसका हिसाब मांगा जाएगा।

  • इस देश में भी घोटाले में ईमानदारी देखने वाले एक नेता ने कहा कि स्कैम में एस का मतलब सेवा होता है।
  • भ्रष्टाचार के चलते यूपी में हर परिवार को गरीबी की जड़ में जमाकर रखा है।
  • हिंदुस्तान में प्रति व्यक्ति आय के नाम पर भी यूपी का शीर्ष राज्यों में नाम नहीं है।
  • क्या कारण है प्राथमिक स्कूलों में दाखिलों के मामले में यूपी का टॉप 20 राज्यों में नहीं है।
  • इसरो ने जो सैटेलाइट लॉच की है उसके जरिए खादानों को सीमा को नापा जा सकता है,
  • सैटेलाइट के जरिए खादानों पर नजर रखेंगे, अवैध रूप से खनन करने वालों का ठेका भी गया और वो भी जाएगा।
  • इस खनन संपत्ति को बचाने के लिए हम स्पेशल दल बनाना चाहते हैं, जिसकी निगरानी में अवैध खनन को बंद कर दिया जाएगा।
  • बुंदेलखंड में नेता सिर्फ इसलिए आते हैं कि खनन करने वालों को तकलीफ नहीं हो।
  • बुंदेलखंड को मुसीबत से निकालने के लिए लखनऊ और दिल्ली में भाजपा का इंजन लगाना पड़ेगा।
  • पूरी बसपा बहनजी संपत्ति पार्टी बन गई बहुजन अब बहनजी हो गया है अगर उसके बाद लागू करता तो नोटें बैंक में आती क्या, लूटने वाले लूट कर चले जाते।
  • मुलायम सिंह ने भी यहा कहा कि पहले घोषणा करनी चाहिए थी लोगों की तैयारी का मौका देना चाहिए था।
  • बहनजी ने कहा कि पूरी तैयारी नहीं की थी, बताइए सरकार ने नहीं की थी या आपने नहीं की थी।
  • जब नोटबंदी का मैंने फैसला लिया तो सपा-बसपा-कांग्रेस का हिसाब मांगा तो सब इकट्ठे हो गए सपा-बसपा ने जो मुसीबत डाली है उससे बाहर आना है

 

…जब प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा – मेरी रक्षा कौन करेगा? भीड़ बोली – हम करेंगे, हम करेंगे

फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. लगभग हर किसी के पास सेलफोन था. हर कोई सेल्फी लेना चाहता था. धूप भी तेज थी. बार-बार युवा अपनी कुर्सियों पर खड़े होते रहे. पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर का इंतजार करते रहे. ये नजारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फतेहुपुर रैली का था. जैसे ही हेलिकॉप्टर ने रैली के पास नीचे उतरने के लिए चक्कर काटने शुरू किए युवाओं में पीएम मोदी की एक झलक को कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई. हर कोई अपनी-अपनी कुर्सियों पर चढ़कर चिल्लाने लगा – “मोदी, मोदी”

हेलिकॉप्टर नजर आते ही लोग कुर्सियों पर चढ़कर “मोदी-मोदी” चिल्लाने लगे…

pms-helicopter-arrives-fatehpur
प्रधानमंत्री मोदी ने करीब एक घंटे तक भाषण दिया. अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, “सपा पहले कहती थी कि किसी से समझौता नहीं होगा. 2/3 बहुमत से जीतेंगे. फिर दोनों लोग मिल गए और फिर कहने लगे कि बहुमत मिल जाएगा. लेकिन आज मतदान के बाद अखिलेश यादव का चेहरा लटका हुआ था. मैंने सुना कि वह कर रहे थे कि सपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी. क्या हुआ भैया? हम अभी केवल तीसरे चरण में हैं लेकिन आप लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि आपके हौसले पस्त हो गए हैं.” उन्होंने एसपी-कांग्रेस गठबंधन को डूबता जहाज करार दिया. कहा कि दोनों डूबते दलों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ लिया है.

राहुल गांधी और अखिलेश यादव के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, ” पहले ही दिन रथ पर जब दोनों निकले तो रास्तों पर तार मिले. तारों के बीच में कांग्रेस उपाध्यक्ष डर रहे थे. वो झुक रहे थे. लेकिन अखिलेश जी नहीं डर रहे थे क्योंकि उन्हें पता था कि तार है बिजली नहीं है.” प्रधानमंत्री मोदी की इस चुटकी लोग हंस पड़े.  धूप और गर्मी के बावजूद लोग डटे रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने भी भीड़ का धन्यवाद कुछ इस तरह से करके आशीर्वाद लिया,  “आपका प्यार मेरे सिर आंखों पर.”

पीएम मोदी की एक झलक को कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई. 

modi-rally-fatehpur

उन्होंने कहा कि गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो शमशान भी बनना चाहिए. रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए. होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए. जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. ऊंच नीच नहीं होना चाहिए.

सस्ती दवाओं और यरिया की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग कालाबाजारी करते थे, उनका धंधा चौपट हो गया है. क्या वे मुझे ऐसी ही छोड़ देंगे? मेरी रक्षा कौन करेगा?  भीड़ में कुछ युवाओं ने हाथ ऊपर उठाते हुए जोर से कहा, “हम करेंगे, हम करेंगे” नोटबंदी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि धन्ना सेठों को ही इससे सबसे ज्यादा परेशानी हुई है.  अब वे मुझे हराने में लगे हैं. ऐसे में मेरी रक्षा कौन करेगा? भीड़ ने जवाब दिया – हम करेंगे, हम करेंगे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने मायावती के खिलाफ कुछ नहीं कहा.

पीएम मोदी ने मायावती पर किया प्रहार, बोले- अब ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ बन गई है बसपा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सपा, बसपा और कांग्रेस को एक ही थाली के ‘चट्टे बट्टे’ बताते हुए बुंदेलखण्ड की बदहाली के लिये इन्हीं तीनों को जिम्मेदार ठहराया। मोदी ने बुंदेलखण्ड क्षेत्र में आने वाले उरई में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में पूरे बुंदेलखण्ड में सब कुछ तबाह हो गया है। बुंदेलखण्ड के लिये उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव एक बहुत बड़ा फैसला है। उसे तय करना है कि सपा, बसपा के चक्कर से निकलना है कि नहीं।

उन्होंने कहा कि परमात्मा ने बुंदेलखण्ड को बाकी सब कुछ दिया लेकिन जनता ने प्रदेश में ऐसी सरकारें बनायी हैं, जिन्होंने इस क्षेत्र को तबाह कर दिया है। सपा, बसपा, कांग्रेस सभी एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं, वे एक ही थली के चट्टे बट्टे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका वादा है कि जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री कार्यालय के अधीन एक स्वतंत्र बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड बनाया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में फलफूल रहे अवैध खनन पर सैटेलाइट के जरिये निगरानी करके ना सिर्फ रोक लगायी जाएगी बल्कि इस कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो बसपा का नाम ही बदल गया है। अब वह बहुजन समाज पार्टी नहीं बल्कि ‘बहनजी सम्पत्ति पार्टी’ बन गयी है। जो लोग अपने ही खजाने भरना चाहते हैं क्या वह लोग आपकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं? बुंदेलखण्ड के लोग यह बताएं कि जो अपने लिये धन जमा करते हैं, वे आपकी समस्या का कभी समाधान करेंगे क्या। मोदी ने कहा कि बुंदेलखण्ड ने सपा, बसपा, कांग्रेस को देख-परख लिया है। वे पीने का पानी तक नहीं दिला पाए, क्या उनके भरोसे आगे भी आपकी गाड़ी चलेगी। बुंदेलखण्डवासियों से आग्रह है कि 70 साल में बुंदेलखण्ड की जो बरबादी हुई है, उसे पांच साल में ठीक करना है, बुंदेलखण्ड को गड्ढे से बाहर निकालना है तो दिल्ली के साथ-साथ प्रदेश में भी ‘भाजपा का इंजन’ लगाना होगा।

मोदी ने अपनी ‘स्कैम’ सम्बन्धी टिप्पणी का एक बार फिर जिक्र किया कि भाजपा की लड़ाई स्कैम के खिलाफ है। अंग्रेजी के शब्द स्कैम में चार अक्षर होते हैं। एस- समाजवादी, सी-कांग्रेस, ए-अखिलेश, एम-मायावती। इस देश में घोटालों में भी ईमानदारी और सेवा का भाव देखने वाले एक नेता को यह भी समझ नहीं आया। उन्होंने कहा कि स्कैम सेवा है। इस चुनाव में जनता के पास स्कैम को प्रदेश से पूरी तरह निकालने का मौका है। इस स्कैम को बुंदेलखंड से बाहर फेंक दीजिये। मोदी ने दावा किया कि बुंदेलखण्ड को भी बदहाली के दौर से निकालकर विकास के मामले में अव्वल बनाया जा सकता है। अगर बुंदेलखंड को फलना फूलना है तो उसे अव्यवस्था से बाहर निकालने के लिए दो इंजनों उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार की जरूरत होगी। खनिज बहुल बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश का चेहरा बदल सकता है, अवैध खनन को भी रोकना होगा। पांच साल में हम उस बुंदेलखंड को बदल कर रख देंगे जिसने पिछले 70 साल से कोई विकास नहीं देखा है।

उन्होंने गुजरात के कच्छ का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘गुजरात में कच्छ नामक जिला है, वहां बहुत बड़ा रेगिस्तान है। वर्ष 2001 में वहां भूकम्प आने के बाद हमने काम किया। कच्छ आज देश के सबसे तेज गति से जाने वाले जिलों में शामिल है। अगर इरादा नेक हो, विकास का विजन साफ हो और संकल्प शक्ति हो, तो कितने भी पिछड़े क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है।

मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के थाने सपा या बसपा की सरकार में उनके दफ्तरों में तब्दील हो जाते हैं। बाहुबली लोग गरीबों और निर्दोषों की जमीनों को गैर-कानूनी तरीके से कब्जा कर लेते हैं। भाजपा का वादा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ बहुत बड़ी मुहिम चलायी जाएगी। इसके लिये एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाएगा और कब्जे वाली जमीन को उसके असली मालिक को दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव से साफ हो गया है कि राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।