Monthly Archives: February 2017

दिव्यांग भाई-बहन सामर्थ्यवान, दृढ़-निश्चयी होते हैं: मन की बात में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में इसरो की सफलता पर उसे बधाई देते हुए कहा कि एक साथ 104 सैटेलाइट लॉच करके इसरो ने बड़ी कामयाबी हासिल की है, भारत के वैज्ञानिकों की सफलता को दुनिया के वैज्ञानिकों ने सराहा है। पीएम ने कहा कि हमारी सैटेलाइट ने जाते ही तस्वीरें भेजना शुरु कर दी है, इस अभियान में युवाओं और महिलाओं ने इसकी अगुवाई की है मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं।

देश को वैज्ञानिकों की जरूरत
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जरूरत है कि युवा विज्ञान में रुचि लें, हमें बहुत से वैज्ञानिकों की जरूरत है। पीएम ने कहा कि कभी-कभी समस्या भी समाधान के लिए प्रेरित करता है, कुछ दिन पहले मुंबई में बहुत बारिश हुई, कोई भी प्राकृतिक संकट आता है तो सबसे पहले गरीब उससे प्रभावित होता है, लेकिन यहां एक ऐसे घर की रचना की गई जो बारिश से होने वाली तमाम मुसीबतों से बचाता है।

डिजिधन का लोगों को मिल रहा है लाभ
पीएम ने कहा कि डिजिधन पर बड़ा बल दिखाई दे रहा है, लोग नगद से निकलकर डिजिटल ट्रांजैक्शन की ओर बढ़ रहे हैं, युवा पीढ़ि इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, तकरीबन दो महीने हो गए हैं जिसमें प्रतिदिन लोगों को 2000 रुपए का इनाम मिलता है। अबतक डिजिधन योजना के तहत 10 लोगों को इनाम मिल चुका है, 50 हजार व्यापारियों को भी इनाम मिल चुका है, इसमें अभी तक 150 करोड़ रुपए का इनाम बांटा गया है। हर कोई इस योजना में हिस्सा ले रहा है और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इनाम प्राप्त करने वालों मे 15 साल के युवा भी हैं और 65 साल के बुजुर्ग भी हैं।

125 करोड़ हाथों में भीम एप पहुंचाना है
मैं देश वासियों से, देश के युवकों से खासकर लकी ग्राहक योजना के तहत जो इनाम मिला है, आप स्वयं इसके अंबेसडर बनिए और इसे आगे बढ़ाईए, इस काम में जुड़े हुए लोग मेरे लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले कैडर हैं। 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती है, इस दिन करोड़ों रुपए का ड्रा होने वाला है, क्या आप बाबा साहब को याद रखते हुए एक काम करिए, कम से कम 125 लोगों को भीम एप डाउनलोड करना सिखाएं और उससे लेन-देन कैसे हो वह सिखाएं। मैं कहना चाहूंगा कि बाबा साहब की नींव को हमें मजबूत बनाना है। हमें 125 करोड़ हाथों तक भीम एप पहुंचाना है।

रिकॉर्ड फसल का हुआ उत्पादन
गांव की आर्थिक ताकत देश की आर्थिक ताकत को मजबूती देती है। हमारे किसानों में मेहनत करके अन्न के भंडार भर दिए हैं, इस वर्ष रिकॉर्ड अन्न का उत्पादन हुआ है और पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, हर रोज ऐसा लगने लगा कि पोंगल और वैशाखी आज ही मनाई है, इस वर्ष 2 लाख 700 टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है , जोकि पिछली बार की तुलना में आठ गुना अधिक है। मैंने किसानों से गुजारिश की थी कि किसान अधिक से अधिक दाल भी पैदा करे, क्योंकि गरीबों को प्रोटीन इससे मिलता है, किसानों ने यह करके दिखाया, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं।

ट्विन पिट शौचालय की तारीफ
स्वच्छता अभियान आज भी जगह-जगह पर चल रहा है, ट्वायलेट पिट की सफाई में खुद एक आईएएस अधिकारी आगे आए, मैं इसके लिए उनका धन्यवाद देता हूं, ट्विन पिट ट्वायलेट छह महीने के भीतर डीकंबोज हो जाता है और यह काला सोने का काम करता है। यह किसानों के लिए एनपीके का काम करता है और कृषि क्षेत्र में बहुत ही उत्तम खाद माना जाता है।

खिलाड़ियों की तारीफ
रियो पैराओलंपिक में हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ था, लेकिन पिछले महीने भारत की ब्लाइंड टीम ने पाकिस्तान को हराकर विश्वकप अपने नाम किया, मैं उन्हें बधाई देता हूं और देश को उनपर गर्व हैं, दिव्यांगों में बहुत सामर्थ्य है। पिछले कुछ दिनों में महिला खिलाड़ियों ने रग्बी जीती मैं उन्हें भी बधाई देता हूं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ने नई उचाइया छुई है, 8 मार्च को जब हम महिला दिवस मनाएंगे तो हमें याद रखना होगा कि महिला शक्ति हैं, वह किसी से कम नहीं हैं, मैं महिलाओं को प्रणाम करता हू्ं।

मणिपुर चुनाव 2017 : पीएम नरेंद्र मोदी बोले – जो काम 15 साल में नहीं हुए वह काम बीजेपी की सरकार 15 महीने में करके दिखाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. 60 सदस्यों की मणिपुर विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को चुनाव होने हैं. इस चुनाव में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है. गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले 15 सालों से कांग्रेस है. पिछले छह महीने में कांग्रेस के कई वरिष्ठ सदस्य जिनमें मंत्री भी शामिल हैं, वे पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हालांकि बीजेपी इस बार मणिपुर में अपने प्रमुख गठबंधन सहयोगी एनपीपी, एनपीएफ और लोक जनशक्ति पार्टी के बगैर चुनाव लड़ रही है. ये सभी पार्टियां अलग अलग चुनाव लड़ रही हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि ‘मुझे दिल्ली में ढाई साल हुए हैं लेकिन यहां मुख्यमंत्री 15 साल से बैठा है, कोई काम नहीं हुआ है. कोई विकास का काम नहीं हुआ. 15 सालों से मणिपुर लगातार नीचे गया. दिल्ली में भी उनकी सरकार थी, उसके बाद भी मणिपुर को बरबाद कर दिया गया.’

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर के किसानों का नुकसान कांग्रेस ने किया. अब कांग्रेस को यहां पर एक दिन भी रहने का अधिकार नहीं है. अब इस बार कांग्रेस को पूरी तरह से साफ करना है. दिल्ली में पहली बार बीजेपी की मजबूत सरकार बनी है. इस सरकार ने सबसे पहले पूर्व भारत के विकास की बात कही. जब तक उत्तर पूर्व में विकास नहीं होगा हिंदुस्तान का विकास अधूरा रहेगा. प्राकृतिक संपदा है, लोग सामर्थ्यवान है. कानून को मानने वाले लोग है. अगर सरकार दो कदम चलती है लोग 10 कदम दौड़ने को तैयार रहते हैं. पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की पुरानी सरकार ने राजनीति का खेल का मैदान बना दिया. एक जनजाति को दूसरे से लड़ाना यह काम कांग्रेस ने किया. चुनाव आने पर यह काम किया जाता है, विकास की बात नहीं होती. इससे मणिपुर बरबाद हुआ है.

पीएम मोदी ने वादा किया कि ‘एक बार बीजेपी को सेवा करने का अवसर दीजिए. हमें पांच साल दीजिए, उन्हें 15 साल दिए हैं. जो काम 15 साल में नहीं हुए वह काम बीजेपी की सरकार 15 महीने में करके दिखाएगी.’

मणिपुर के जवान होनहार हैं और इनका योगदान देश के विकास में होना चाहिए इसके लिए प्रयास होंगे. अटल बिहार वाजपेई की सरकार में उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए पहली बार दिल्ली में अलग मंत्रालय बनाया. अलग बजट बनाया था. हर विभाग को यहां पर खर्च करने का आदेश दिया. इसके लिए उत्तम व्यवस्था बनाई गई. बाद में कांग्रेस आ गई और उन्होंने सब बिगाड़ दिया. यहां के लोगों को हिंदुस्तान की सेवा का अवसर देने का सवाल है जिसकी कांग्रेस ने परवाह नहीं की.

पहले यहां के मंत्री दिल्ली में बैठे रहते थे, उन्हें दिल्ली में बैठा पीएम मिलने का समय नहीं देता था. अब दिल्ली में पीएम के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो साल में भारत सरकार के मंत्रियों के 90 दौरा हुआ है. मैं खुद भी यहां आया हूं और भारत सरकार की योजनाओं के बारे में सीधा हिसाब लिया.

पीएम मोदी ने कहा कि 40 साल बाद एनईसी की बैठक में कोई पीएम आया. वह मैं था. सिक्किम विकास कर रहा है क्योंकि वहां पर बीजेपी की सरकार है. बाकी उत्तर पूर्व के राज्य पीछे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का खेल खेला है.

गरीबों के प्रति कांग्रेस में उदासीनता है. तो फिर कैसे गरीबों का विकास होगा. आए दिन यहां से कांग्रेस सरकारों के भ्रष्टाचार की बातें सामने आती हैं. पीएम मोदी नौकरियों को देने में भ्रष्टाचार की बात कहते हुए कहा कि हर चीज का रेट तय है. ये नौकरी चाहिए तो इतना पैसा दो, वो नौकरी चाहिए तो इतना पैसा दो…

पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में ढाई गुणा ज्यादा बिजली की कमी है. यहां की सरकार सस्ती बिजली लेने को तैयार नहीं है. ताकि लोग अंधेरे में रहें, टीवी न देखें, हकीकत से दूर रहें. अगर बिजली नहीं होगी तो उद्योग नहीं लगेंगे, फिर रोजगार नहीं मिलेगा. यहां की सरकार बिजली लेने को तैयार नहीं है, विकास करने को तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में खासतौर पर उत्तर पूर्व के लोगों को नौकरी देने का प्रावधान किया है. हिंदुस्तान के और राज्यों को भी कहा कि आप भी ऐसी व्यवस्था करें.

नोटबंदी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लूटा माल वापस लिया जाएगा. मणिपुर के सीएम समझलें कि यहां के भ्रष्टाचार का हिसाब होगा. यहां पर राजनीति के लिए लोगों को लड़ाया गया है. ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. यहां कहते हैं कि नगाओं के साथ जो समझौता हुआ है उस पर सवाल उठाए जाते हैं. अब तक यहां के मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया. अब अचानक ढेड़ साल बाद चुनाव की घोषणा के बाद झूठ फैला कर लोगों को बांटने का काम हो रहा है. हमने कांग्रेस को समझौते के बारे में सबकुछ पहले ही बताया था. अब वह इस पर सवाल उठा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि नागाओं के साथ जो भी समझौता हुआ है उसमें मणिपुर की सीमा के साथ कोई समझौता नहीं है. यहां की कांग्रेस सरकार झूठ बोल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि एक भी शब्द ऐसा नहीं है जो मणिपुर के खिलाफ जाता हो. कांग्रेस की सरकार लोगों में झूठ फैला रही है. यहां की सरकार की जिम्मेदारी है कि यहां के लोगों के लिए जरूरी सामान पहुंचाया जाए. वह नहीं पहुंचा रही है. ऐसी सरकार को हटा देना चाहिए. यह संविधान कहता है कि यहां के मुख्यमंत्री की यह जिम्मेदारी है, यहां के सीएम की जिम्मेदारी है. यहां की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि 11 मार्च को नतीजे आएंगे. और 13 तारीख को बीजेपी की सरकार बनेगी और सरकार बनते ही हर रोक को दूर किया जाएगा. हम दिखाएंगे कि सरकार कैसे चलती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार यहां पर बंद करा रही है वहां पर रास्ता रोकने वालों को पैसा दिया जा रहा है.

‘मन की बात’ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – डिजिटल भुगतान भ्रष्टाचार-कालेधन के प्रसार के खिलाफ लड़ाई में मदद करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 29वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भारतीय वैज्ञानिक समुदाय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि 15 फ़रवरी,2017 भारत के जीवन में बेहद गौरवपूर्ण दिवस के रूप में याद किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इस दिन हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व के सामने भारत का सर गर्व से ऊँचा किया है. ISRO ने कई अभूतपूर्व मिशन सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं.’मंगलयान’ भेजने के बाद पिछले दिनों इसरो ने विश्व रिकॉर्ड बनाया. इसरो ने मेगा मिशन के ज़रिये एक साथ विभिन्न देशों के 104 उपग्रह अन्तरिक्ष में सफलतापूर्वक लांच किए हैं. 104 उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना और यह लगातार 38वाँ पीएसएलवी का सफल लांच है. भारत का उपग्रह कार्टोसैट-2डी के माध्यम से खींची हुई तस्वीरों से संसाधनों की मैपिंग, आधारभूत ढांचे की प्‍लानिंग में मदद मिलेगी.

ख़ास करके किसान को देश में जो सभी जल स्रोत है, वो कितना है,उसका उपयोग कैसे हो सकता है इन सारे विषयों पर कार्टोसेट-2डी बहुत मदद करेगा. हमारे लिये ये भी ख़ुशी की बात है कि इस सारे अभियान का नेतृत्व, हमारे युवा वैज्ञानिक, हमारी महिला वैज्ञानिक, किया है. इस सिलसिले में एक महिला शोभा जी ने एक और भी सवाल पूछा है और वो है भारत की सुरक्षा के संबंध में, भारत ने एक बहुत बड़ी सिद्धि प्राप्त की है, उसके विषय में. भारत ने रक्षा के क्षेत्र में भी बैलिस्टिक इंटरसेप्‍टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.

इंटरसेप्‍टर टेक्‍नोलॉजी वाले इस मिसाइल ने ट्रायल के दौरान ज़मीन से 100 कि.मी. की ऊँचाई पर दुश्मन की मिसाइल को ढेर कर सफलता पाई. दुनिया के चार या पाँच ही देश हैं कि जिन्हें ये महारत हासिल है. भारत के वैज्ञानिकों ने ये करके दिखाया. इसकी ताक़त है कि 2000 किमी दूर से भी भारत पर आक्रमण के लिये मिसाइल आती है तो ये मिसाइल अंतरिक्ष में ही उसको नष्ट कर देती है. हमारी युवा-पीढ़ी का विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ना चाहिए. देश को बहुत सारे वैज्ञानिकों की ज़रूरत है. नीति आयोग एवं भारत के विदेश मंत्रालय ने 14वें प्रवासी भारतीय दिवस के समय एक बड़ी विशिष्‍ट प्रकार की प्रतिस्‍पर्द्धा की योजना की थी.

जो विशिष्ट बुद्धि प्रतिभा रखते हैं, वो जिज्ञासा को जिज्ञासा नहीं रहने देते, उनकी जिज्ञासा नई खोज का कारण बन जाती है. उनको तरजीह देने के लिए समाज उपयोगी नवाचार को आमंत्रित किया गया. ऐसे नवाचार को चिन्हित करना, उसको प्रदर्शन करना और उसको लोगों को जानकारी देना.

हमारा समाज टेक्‍नोलॉजी की तरफ उन्‍मुख हो रहा है. व्यवस्थायें टेक्‍नोलॉजी पर आधारित हो रही हैं. तकनीक हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन रही है. ‘डिजि-धन’ पर ज़ोर दिया जा रहा है, लोग नकद से डिजिटल करेंसी की तरफ बढ़ रहे हैं. भारत में डिजिटल ट्रांजेक्‍शन तेजी से बढ़ रहा है.

14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-जयंती का पर्व है और अभी-अभी बाबा साहेब अम्बेडकर की 125वीं जयंती गई है. उनका स्मरण करते हुए लोगों को भीम ऐप डाउनलोड करना सिखाएं. उससे लेन-देन कैसे होती है, वो सिखाएँ और ख़ास करके आस-पास के छोटे-छोटे व्यापारियों को सिखाएँ.

हमारे देश की अर्थव्यवस्था के मूल में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है. गाँव की आर्थिक ताक़त, देश की आर्थिक गति को ताक़त देती है. किसानों के परिश्रम से इस वर्ष रिकॉर्ड अन्न उत्पादन हुआ है. इस वर्ष देश में लगभग 2 हज़ार 700 लाख टन से भी ज्यादा खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है. किसान परंपरागत फ़सलों के साथ-साथ देश के ग़रीब को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग दालों की भी खेती करें क्योंकि दाल से ही सबसे ज़्यादा प्रोटीन ग़रीब को प्राप्त होता है

देश के किसानों ने ग़रीबों की आवाज़ सुनी और क़रीब-क़रीब दो सौ नब्बे लाख हेक्टेयर धरती पर भिन्न-भिन्न दालों की खेती की. ये सिर्फ दाल का उत्पादन नहीं है, किसानों के द्वारा हुई मेरे देश के ग़रीबों की सबसे बड़ी सेवा है.

रियो पैरालिंपिक्‍स में हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन किया, हम सबने उसका स्वागत किया था. वर्ल्‍ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए लगातार दूसरी बार वर्ल्‍ड चैंपियन बन करके देश का गौरव बढ़ाया.
दिव्यांग भाई-बहन सामर्थ्यवान,दृढ़-निश्चयी होते हैं,साहसिक होते हैं,संकल्पवान होते हैं, हर पल हमें उनसे कुछ-न-कुछ सीखने को मिल सकता है.

देश का कोई भी नागरिक जब कुछ अच्छा करता है, तो पूरा देश एक नई ऊर्जा का अनुभव करता है, आत्मविश्वास को बढ़ाता है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि खेल हो या अंतरिक्ष विज्ञान महिलायें किसी से पीछे नहीं हैं. एशियाई रग्‍बी सेवेंस ट्रॉफी में हमारी हमारी महिला खिलाड़ियों ने सिल्‍वर मेडल जीता.

इससे पहले पिछले महीने 29 जनवरी को उन्‍होंने यह कार्यक्रम किया था. उसमें परीक्षाओं के मद्देनजर पढ़ाई करने वाले छात्रों की तैयारियों पर खास रूप से बातचीत की थी. उसमें छात्रों को उन्‍होंने स्‍माइम मोर एंड स्‍कोर मोर का नारा दिया था. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस पर गैलेंट्री अवॉर्ड पाने वाले लोगों के परिवारवालों को शुभकामनाएं दी थीं.

हालांकि इस बार इस कार्यक्रम के साथ खास बात यह जुड़ी है कि युपी चुनावों के बीच में यह इसका प्रसारण हो रहा है. इसके लिए चुनाव आयोग से अनुम‍ति ली गई है. इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की राजनीतिक मुद्दे पर बात नहीं होगी. वैसे आमतौर पर पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम में राजनीतिक मुद्दों को नहीं उठाते हैं.
उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण ग्यारह बजे से ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा.

वरिष्ठ IAS ने की टॉयलेट के गटर की सफाई, ‘मन की बात’ में पीएम नरेंद्र मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ट्विन पिट टॉयलेट का जिक्र किया तो सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी परमेश्वरम अय्यर की एक तस्वीर वायरल हो गई. इस तस्वीर में आईएएस परमेश्वरम हाथों में फावड़ा लेकर तेलंगाना के वारंगल जिला स्थित गंगादेवीपल्ली गांव में टॉयलेट के गटर की सफाई कर रहे हैं. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वरम अय्यर ने 18 फरवरी को अपने ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर किया था, जिसमें वे बता रहे हैं कि टॉयलेट के पिट (गटर) की सफाई करना पूरी तरह से सुरक्षित और स्वच्छ काम है. यानी वे इस तस्वीर के जरिए बताने के कोशिश कर रहे हैं शौचालयों की सफाई से घृणा करने की जरूरत नहीं है.

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 17-18 फरवरी को हैदराबाद में टॉयलेट पिट एंपटिंग एक्सरसाइज का आयोजन किया गया. इसमें छह घरों के टॉयलेट पिट खाली करके उनकी सफाई की गई. लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारियों ने खुद से हाथों में फावड़ा लेकर ट्विन पिट टॉयलेट के उपयोग हो चुके गड्ढों को खाली कर उन्हें दोबारा उपयोग में लाने के लायक बनाया.

मोदी ने कहा कि जब एक आईएएस अफसर खुद टॉयलेट के गड्ढे की सफाई करता हो, तो उसपर देश का ध्यान दिलाना हमारा दायित्व है. मीडिया को भी चाहिए की वह इस घटना को प्रचारित करे ताकि लोगों में जागरूकता फैल सके.

पीएम में कहा कि टॉयलेट के गड्ढों से हमें घृणा होती है. हमें अपनी सोच बदलने की जरूरत है. इसे खाद की दृष्टि से देखें तो ये एक प्रकार का काला सोना है, जो साबित भी हो चुका है.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी सत्ता में आने के बाद से कही स्वच्छता पर विशेष जोर देते रहे हैं. वे देश में खुले शौच की की आदत को पूरी तरीके से बंद करना चाहते हैं. इसके लिए देश में कई स्वच्छता कार्यक्रम चल रहे हैं. साथ ही शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.

एक TWEET पर PM मोदी ने गिफ्ट किया अपना स्टोल, लड़की ने कहा- सपना तो नहीं देख रही

जनता के बीच घुलने-मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कार्यक्रमों में लोगों के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं. इस बार तो पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक लड़की के मांगने पर अपना स्टोल उसे (गले में लपेटने वाला कपड़ा) गिफ्ट कर दिया. दरअसल, महाशिवरात्रि पर प्रधानमंत्री मोदी कोयंबटूर में भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. इस दौरान वे अपने गले में नीले रंग का स्टोल लपेटे हुए थे. पीएम मोदी ने जब ट्विटर पर उद्घाटन समारोह की तस्वीरें ट्वीट की तो शिल्पी तिवारी नाम के एक यूजर ने उनसे उनका स्टोल मांग लिया. @shilpitewari ने ट्वीट किया,  ‘I WANT that stole of @narendramodi!!’. इस ट्वीट को करने के बाद शायद शिल्पी भूल गई होंगी, पीएम मोदी ने उन्हें चौंका दिया.

गोंडा रैली में पीएम मोदी ने कहा – लोगों में एक तीसरा नेत्र होता है जिससे वो सही-गलत भली-भांति भांप लेते हैं

यूपी के गोंडा में पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा और महाराष्ट्र निकाय चुनावों की जीत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के एयरकंडीशन्ड कमरों में बैठकर राजनीति पर चर्चा करने वालों को अंदाजा नहीं होगा कि देश में कैसी आंधी चल रही है. हमारे देश के सामान्य व्यक्ति की सूझबूझ, लोकतंत्र के प्रति उसकी श्रद्धा, चाहे वे पढ़े-लिखे हो या न हों. स्कूल का दरवाजा भी देखा हो या न देखा हो, घर में टीवी, रेडियो या अखबार आया हो या न हो. भगवान शिव की तरह देश के लोगों में एक तीसरा नेत्र होता है. वे तीसरे नेत्र से भली-भांति भांप लेते हैं कि सही क्या है, गलत क्या है.

नोटबंदी के दौरान कुछ ने तो यह भी कह दिया- कुछ समय तो दे दो मोदी जी
पीएम ने आगे कहा- हमारे देश में झूठे आरोप लगाने वाले और अनाप-शनाप बोलने वालों की कमी नहीं है. झूठ फैलाना उनका भरपूर प्रयास भी होता है. पिछले कुछ दिनों में जबसे मैंने भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कड़े कदम उठाना शुरू किया है और जबसे 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की है तबसे कुछ ताकतें झूठ फैलाने में लगी हैं. इन लोगों की परेशानी है कि वे बड़े-बड़े लोग होने के बावजूद बच नहीं पाए. कुछ लोगों ने तो यह भी कह दिया कि मोदी जी कुछ समय तो दे दो. यही नहीं जिन्हें इससे नुकसान हुआ, आज वे गले लगते दिख रहे हैं. पीएम मोदी यहां सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साध रहे थे.

15 साल में एक ही अपवाद, नोटबंदी पर साथ आए सपा-बसपा 
पिछले 15 साल में सपा वाले कुछ बोलेंगे तो बसपा वाले उल्टा बोलते रहे हैं. वहीं बसपा कुछ बोले तो सपा, लेकिन नोटबंदी पर दोनों साथ नजर आए. 15 साल में एक ही अपवाद है जब नोटबंदी हुई तो दोनों एक ही सुर में बोले- ‘मोदी बेकार है’.

ओडिशा में बीजेपी को झंडा रखने की जगह नहीं मिलती थी
पीएम ने आगे कहा कि गरीबी,बेरोजगारी की चर्चा होती है तो लोग ओडिशा का नाम लेते हैं. अभी वहां चुनाव हुआ. वह प्रदेश जहां भारतीय जनता पार्टी को झंडा रखने की जगह नहीं मिलती थी. निकाय चुनाव में ओडिशा के लोगों ने ऐसा जनसमर्थन दिया कि बहुत से लोग चौंक गए कि आने वाले समय में अन्य पार्टियों के पास कुछ बचेगा भी या नहीं.

पिछले तीन महीनों में जहां भी चुनाव हुए बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया
महाराष्ट्र के नतीजों में तो कांग्रेस बिल्कुल साफ हो गई. वह कहीं नजर नहीं आ रही है. चाहे ओडिशा हो, महाराष्ट्र, चंडीगढ़ हो, गुजरात के पंचायत चुनाव हों या कर्नाटक के चुनाव हो.. पिछले तीन महीने में जहां-जहां चुनाव हुए. भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया. हम अटल जी के सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.

नई सरकार की पहली मीटिंग में ही किसानों का कर्ज माफ
अखिलेश जी को किसानों से कैसा गुस्सा है कि उत्तर प्रदेश में 14 प्रतिशत से ज्यादा बीमा नहीं दिया गया, यह अन्याय है. यूपी में नई सरकार बनते ही पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.

कोयम्‍बटूर में 112 फुट वाली भगवान शिव की मूर्ति का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

योग की प्राचीन भारतीय विद्या की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रकृति के संरक्षण के प्रयासों का आह्वान किया और कहा कि मानव गतिविधियों को इस तरह ढालना चाहिए ताकि वे पारस्थितिकीय परिवेश के अनुकूल हो सकें. मोदी ने विविधता में एकता को भारतीय संस्कृति की विशेषता और मजबूती करार दिया. कोयंबटूर के ईशा योग फाउंडेशन में ‘आदियोगी’ भगवान शिव की 112 फुट ऊंची आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘यह (महाशिवरात्रि का पर्व) सतर्कता की इस भावना को दर्शाता है कि हमें प्रकृति का संरक्षण करना है और अपनी गतिविधियों को इस तरह ढालना है ताकि वे पारस्थितिकीय परिवेश के अनुकूल हो सकें.’ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की जरूरत बताते हुए मोदी ने कहा, ‘भगवान शिव हर जगह हैं.’

pm-modi-shiva

उन्होंने भगवान शिव के वाहन बैल और शिव के पुत्र गणपति एवं कार्तिक के वाहन मोर और चूहे का जिक्र किया. उन्होंने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का महत्व बताने के लिए शिव की गर्दन में लिपटे वासुकी नाम के जहरीले सांप का भी जिक्र किया. मोदी ने लोगों से कहा कि वह एकजुट रहें, क्योंकि विविधता में एकता भारतीय संस्कृति की विशेषता है. योग की प्राचीन विद्या की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि ‘योग करने से एकात्मक की भावना पैदा होती है. मस्तिष्क, शरीर एवं बुद्धिमता के एकात्म, हमारे परिवारों और समाजों का एकात्म, साथ रहने वाले मनुष्यों, पशु-पक्षियों और वृक्षों के साथ एकात्म.’

इस बीच, विभिन्न संगठनों के करीब 500 लोगों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान उनके खिलाफ प्रदर्शन करने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि मोदी जब एक हेलीकॉप्टर से प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में जा रहे थे उस वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने काले गुब्बारे भी हवा में छोड़े. प्रदर्शनकारियों ने प्रतिमा के निर्माण के लिए आदिवासियों की जमीन कथित तौर पर अतिक्रमित करने के लिए ईशा योग के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और किसानों के हितों की रक्षा नहीं करने को लेकर मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Aadiyogi Shiva Statue
यहां एक तहसीलदार कार्यालय के सामने किए गए प्रदर्शन में उन्होंने केरल द्वारा भवानी नदी पर चेक डैमों का निर्माण कार्य रोकने की खातिर केंद्र के दखल की मांग भी की. द्रविड़ कड़गम, टीपीडीके, टीएमसी, एमडीएमके, वीसीके, आरवाईएफ, एसडीपीआई और फेडरेशन ऑफ तमिलनाडु फार्मर्स असोसिएशन सहित कई संगठनों के करीब 500 कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनों में हिस्सा लिया. पुलिस ने कहा कि इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

बस्ती: पीएम मोदी ने गधे पर सुनाई सर्वेश्वर की कविता, कहा- गधे से डर गए अखिलेश

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती में रैली संबोधित की। इस दौरान उन्होंने गधे और कालेधन के मुद्दे पर कविता सुनाई। बस्ती के पालीटेक्निक कालेज (हथियागढ़) में रैली के दौरान मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि आप अभी से विजय उत्सव मनाने में लग गए हैं। मोदी ने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र की अपनी एक ताकत है। चुनाव एक अवसर है ,जब हम अपनी पसंद की सरकार चुनते हैं।

संबोधन के शुरूआत में ही मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से सवाल जवाब के मोड में आ गए। पूछा कि क्या आजादी के 70 साल बाद भी बस्ती का इलाका मुश्किलें झेल रहा है कि नहीं? इसके लिे कौन जिम्मेवार? जिन्होंने आपकी दुर्दशा की है, उनको जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए? मोदी ने कहा कि सरकार की जिम्मेवारी होती है जब जनता के पास जाए तो पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए। पांच साल क्या किया? किसके लिए किया? क्यों किया? इन सारी बातों का हिसाब देना चाहिए।

उन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं

narendra-modi-basti-uttar-pradesh-assembly-election-2017

रैली के दौरान मोदी ने कहा यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, पांच साल में लोगों का जवाब नहीं दे रहे हैं। हर चीज का जवाब दे रहे हैं लेकिन काम का जवाब नहीं दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि जो लोग काम का हिसाब नहीं दे रहे हैं, ऐसे लोगों को वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है।

 सपा, बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी से निकलना होगा बाहर 

मोदी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में तमाम संसाधन है फिर भी ये इलाका आज भी पिछड़ा हुआ है, इसका क्या कारण है? मोदी ने कहा कि इनको आदत हो गई है कि यूपी में कुछ करने की जरूरत नहीं है। कभी बसपा आएगी, कभी सपा आएगी। ये आएंगे जाएंगे, माल खाएंगे। मोदी ने कहा कि अगर यूपी का भला करना है तो सपा,बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी से बाहर निकलना होगा।

और जब सुनाई कविता

pm-narendra-modi

गन्ना किसानों के भुगतान का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि क्या भुगतना समय से होता है? इस दौरान पीएम ने यूरिया की नीम कोटिंग, गन्ना किसानों के भुगतान पर केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदम की जानकारी रैली के दौरान दी।

काले धन और भ्रष्टाचार से जंग के मुद्दे पर मोदी ने बस्ती के ही कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता सुनाई। मोदी ने कहा सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी मैं आभारी हूं कि आपकी कविता, जिस लड़ाई को लेकर हम निकले है, उसमें उर्जा भरने वाली है। मोदी ने सुनाया-

यह जो काला धन फैला है, यह जो चोरबाजारी है सत्ता पाँव चूमती जिसके यह जो सरमाएदारी है यह जो यम-सा नेता है, मतदाता की लाचारी है उसे मिटाने और बदलने की करनी तैयारी है। जारी है-जारी है अभी लड़ाई जारी है।

बस्ती में गधे पर सुनाई सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता

मोदी ने कहा कि अखिलेश इतने परेशान हैं कि गुजरात के गधे पर भी परेशान है, क्या हो गया आपको? आपको गधे से भी डर लगने लगा? आप पर मुझको बहुत दया आती है। इस पर भी मोदी ने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की गधे पर लिखी कविता सुनाई। कहा कि यह बड़ा ही सटीक जवाब है। बस्ती के कवि ने जवाब दे दिया है। मोदी ने सुनाया-

नेता के दो टोपी औ’ गदहे के दो कान, टोपी अदल-बदलकर पहनें गदहा था हैरान। एक रोज गदहे ने उनको तंग गली में छेंका, कई दुलत्ती झाड़ीं उन पर और जोर से रेंका। नेता उड़ गए, टोपी उड़ गई उड़ गए उनके कान, बीच सभा में खड़ा हो गया गदहा सीना तान!

सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक

मोदी ने कहा कि सोच में फर्क होता है। हम गुजरात में जितना शेर के लिए जो करते हैं वो गधे के लिए भी करते हैं। यूपी में तो एक मंत्री की भैंस चोरी हो जाए तो सारी सरकार लग जाती है। मोदी ने कहा कि गधे से भी प्रेरणा मिलती है। गधा थका हो, भूखा हो, बीमार हो, धूप हो , बारिश हो ठंड हो लेकिन मालिक जो काम दे, वो पूरा कर के देता है। मैंने भी सीखा है। सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक है। मैं भी उनकी सेवा करने आया हूं। गधे की पीठ पर चीनी रखो या चूना कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं भी बिना छुट्टी लिए, 24 घंटे आपके लिए मजदूरी करने में कोई कमी नहीं रखूंगा। मोदी ने अपील की कि भारी संख्या में मतदान कर लोग भाजपा को विजयी बनाएं।

बहराइच में पीएम मोदी का पलटवार- अखिलेश को गुजरात के गधों से डर लगता है, लेकिन मैं इनसे लेता हूं प्रेरणा

यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की गधे वाली टिप्‍पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पलटवार किया। उत्‍तर प्रदेश के बहराइच में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश यादव को अब गधे का भी डर लगने लगा है क्‍या? गुजरात के गधे तो सैकड़ों मील दूर हैं। तो वह गुजरात के गधे से क्‍यों डर रहे हैं।

पीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि अखिलेश जी आखिर गुजरात के गधे से आपको इतनी नफरत क्‍यों है। बता दें कि अखिलेश यादव ने बीते दिनों एक जनसभा में महानायक अमिताभ बच्चन को सलाह दी थी कि ‘गुजरात के गधों’ का प्रचार नहीं करें। मोदी ने ‘गुजरात के गधों’ के विज्ञापन पर टिप्पणी करने वाले अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह खुद गधे से प्रेरणा लेकर देश की जनता के लिये काम करते हैं और अखिलेश को अब तो गधे से भी डर लगने लगा है। गधा बीमार हो तो भी मालिक का काम पूरा करता है। गधा किसी काम को करने से पीछे नहीं हटता है। मालिक चाहे कितना भी काम ले लेकिन वह हर काम को सहनशीलता के साथ पूरा करता है।

मोदी ने यहां चुनावी जनसभा में कहा कि चुनाव में तीखी से तीखी आलोचना होती है। मोदी पर हमला करो, समझ में आता है। भाजपा पर हमला करो तो समझ सकता हूं लेकिन अखिलेश जी मैं हैरान हूं कि आपने बेचारे गधे के उपर हमला किया। आपको गधे से भी डर लगने लगा है क्या। उन्होंने कहा कि आपकी जातिवादी मानसिकता तो पशु में भी दिखने लगी। गधा आपको इतना बुरा लगने लगा। आपकी सरकार तो इतनी दक्ष है कि किसी (मंत्री आजम खां) की भैंस खो जाए तो पूरी सरकार खोजने में लग जाती है। यही तो आपकी सरकार की पहचान है, लेकिन अखिलेश जी आपको पता नहीं है, गधा भी हमें प्रेरणा देता है। अगर दिल दिमाग साफ हो तो प्रेरणा ले भी सकते हैं। मोदी ने कहा कि गधा अपने मालिक का वफादार होता है। गधा कितना ही बीमार हो, भूखा हो, थका हो लेकिन अगर मालिक उससे काम लेता है तो सहन करता हुआ भी अपने मालिक का दिया काम पूरा करके रहता है। अखिलेश जी सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं। वो मुझसे कितना काम लेते हैं, मैं करता हूं, थक जाउं तो भी करता हूं, क्योंकि मैं गधे से गर्व के साथ प्रेरणा लेता हूं।

उन्होंने कहा कि अखिलेश को गुजरात के गधों से इतनी नफरत है, लेकिन यह वही गुजरात है, जिसने महात्मा गांधी, वल्लभ भाई पटेल, दयानन्द सरस्वती को जन्म दिया। यह नफरत का भाव आपको शोभा नहीं देता है। मोदी ने कहा कि अच्छा होता, अगर अखिलेश ने जिनको (कांग्रेस) गले लगाया है, उन्हें भी जरा गौर से देखने और समझने का जरा प्रयास करते। वर्ष 2013 में केन्द्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने गुजरात के गधों पर डाक टिकट जारी की थी। वह गधा कितना महत्वपूर्ण होगा, यह अब आपको समझ में आ गया होगा। मोदी ने कहा कि सरकार बनाकर पांच साल के बाद हर किसी को अपने काम का हिसाब देना होता है। प्रदेश विधानसभा का आधा चुनाव बीतने जा रहा है लेकिन राज्य सरकार के कोई मंत्री या मुख्यमंत्री जनता को अपने काम का कोई हिसाब नहीं दे रहे हैं। आज भी किसी प्रकार के संकोच और शर्म के बिना टीवी पर आकर कह रहे हैं कि काम बोलता है।

उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में एक नगर में एक सेठ रहा करते थे, उनका भी ऐसा ही कुनबा था। उस जमाने में उनके पास भी एक कार थी। जब कार चलती थी तो गांव वाले कहते थे कि यह कार ऐसी है, जिसके हार्न के सिवाय सबकुछ बजता है। इनकी भी सरकार ऐसी है, काम नहीं बोलता, कारनामे बोलते हैं। प्रधानमंत्री ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष दिल बड़ा करके कांग्रेस के साथ गठबंधन का दावा करते हैं। यह गठबंधन दिल बड़ा करके नहीं बल्कि दिल ‘कड़ा’ करके मजबूरन किया गया है। आज कांग्रेस के कहीं भी बचने की बात नहीं होती है। कल ओडिशा के और आज महाराष्ट्र के निकाय चुनावों के नतीज आये, उनमें कांग्रेस का सफाया हुआ है। वह तो डूबे, आपको भी ले डूबे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे अवसरवादी गठबंधनों को कभी स्वीकार नहीं करती। जो लोग यात्रा निकालकर कहते थे कि 27 साल यूपी बेहाल। अचानक आप उनके गले लग गये। यह बेहाल कहने वाले और करने वाले आपस में मिल गये हैं। अब उत्तर प्रदेश के लोगों का हाल क्या होगा, इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बहराइच ब्रहमा की धरती है लेकिन अब उसकी पहचान खनन, खदान, बालू, शिक्षा, पानी और वन्य सम्पत्ति के माफिया से हो गयी है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है। आज प्रदेश में दिन के उजाले में भी अकेली बहन-बेटी घर से बाहर नहीं जा सकती। राम और कृष्ण की धरती पर बहन बेटियों का जीना मुश्किल करने वाले ये कौन लोग हैं। हर थाने को सपा का दफ्तर बना दिया है। उपर से नीचे तक इनके चरित्र में ही समस्या है। अखिलेश और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हुए मोदी ने कहा कि ये दो लोग ऐसे हैं जो गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते हैं। प्रजापति पर मुकदमे के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के बजाय उनके लिये वोट मांगते हैं। जिनको जनता का डर नहीं है, उन्हें सत्ता में आने का कोई हक नहीं बनता।

मोदी ने दावा किया कि प्रदेश विधानसभा के तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं, आज चौथे चरण का भी कुछ घंटों के बाद मतदान पूरा हो जाएगा। बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।

बता दें कि अखिलेश ने बीते दिनों उत्‍तर प्रदेश के ऊंचाहार में आयोजित चुनावी सभा में कटाक्ष किया था, ‘एक गधे का विज्ञापन आता है। मैं सदी के सबसे बड़े महानायक से अपील करता हूं कि वह गुजरात के गधों का प्रचार मत करिये।

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में जीत को PM मोदी ने बताया ‘2017 की बड़ी शुरूआत’

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की जनता को ‘विकास की राजनीति’ और ‘सुशासन’ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘यह वर्ष 2017 के लिए बड़ी शुरूआत है। ओड़िशा में पहला अप्रत्याशित समर्थन और अब महाराष्ट्र के लोगों का व्यापक आशीर्वाद है।’  प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में यह बड़ा आशीर्वाद ओड़िशा के बाद आया है और हम भाजपा पर लगातार अपना विश्वास जताने के लिए हर भारतीय को धन्यवाद देते हैं, हम मजबूत और समावेशी भारत के निर्माण में संकल्पबद्ध होकर काम रह हैं।

अपने ट्वीट में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं खासकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष रावसाहब दानवे पाटिल की लोगों के लिए अथक रूप से काम करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘यह वर्ष 2017 के लिए बड़ी शुरूआत है। ओड़िशा में पहला अप्रत्याशित समर्थन और अब महाराष्ट्र के लोगों का व्यापक आशीर्वाद है।’

उन्होंने लिखा, ‘कठिन परिश्रम, संकल्प और जमीनी स्तर पर काम के माध्यम से भाजपा अब शहरी एवं ग्रामीण दोनों महाराष्ट्र में मजबूत ताकत है। कार्यकर्ताओं को धन्यवाद।’ भाजपा ने बृहन्मुम्बई महानगरपालिका में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह दस में से कम से कम छह नगर निकायों में नियंत्रण हासिल करने वाली है।