प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में इसरो की सफलता पर उसे बधाई देते हुए कहा कि एक साथ 104 सैटेलाइट लॉच करके इसरो ने बड़ी कामयाबी हासिल की है, भारत के वैज्ञानिकों की सफलता को दुनिया के वैज्ञानिकों ने सराहा है। पीएम ने कहा कि हमारी सैटेलाइट ने जाते ही तस्वीरें भेजना शुरु कर दी है, इस अभियान में युवाओं और महिलाओं ने इसकी अगुवाई की है मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं।
देश को वैज्ञानिकों की जरूरत
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जरूरत है कि युवा विज्ञान में रुचि लें, हमें बहुत से वैज्ञानिकों की जरूरत है। पीएम ने कहा कि कभी-कभी समस्या भी समाधान के लिए प्रेरित करता है, कुछ दिन पहले मुंबई में बहुत बारिश हुई, कोई भी प्राकृतिक संकट आता है तो सबसे पहले गरीब उससे प्रभावित होता है, लेकिन यहां एक ऐसे घर की रचना की गई जो बारिश से होने वाली तमाम मुसीबतों से बचाता है।
डिजिधन का लोगों को मिल रहा है लाभ
पीएम ने कहा कि डिजिधन पर बड़ा बल दिखाई दे रहा है, लोग नगद से निकलकर डिजिटल ट्रांजैक्शन की ओर बढ़ रहे हैं, युवा पीढ़ि इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, तकरीबन दो महीने हो गए हैं जिसमें प्रतिदिन लोगों को 2000 रुपए का इनाम मिलता है। अबतक डिजिधन योजना के तहत 10 लोगों को इनाम मिल चुका है, 50 हजार व्यापारियों को भी इनाम मिल चुका है, इसमें अभी तक 150 करोड़ रुपए का इनाम बांटा गया है। हर कोई इस योजना में हिस्सा ले रहा है और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। इनाम प्राप्त करने वालों मे 15 साल के युवा भी हैं और 65 साल के बुजुर्ग भी हैं।
125 करोड़ हाथों में भीम एप पहुंचाना है
मैं देश वासियों से, देश के युवकों से खासकर लकी ग्राहक योजना के तहत जो इनाम मिला है, आप स्वयं इसके अंबेसडर बनिए और इसे आगे बढ़ाईए, इस काम में जुड़े हुए लोग मेरे लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले कैडर हैं। 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती है, इस दिन करोड़ों रुपए का ड्रा होने वाला है, क्या आप बाबा साहब को याद रखते हुए एक काम करिए, कम से कम 125 लोगों को भीम एप डाउनलोड करना सिखाएं और उससे लेन-देन कैसे हो वह सिखाएं। मैं कहना चाहूंगा कि बाबा साहब की नींव को हमें मजबूत बनाना है। हमें 125 करोड़ हाथों तक भीम एप पहुंचाना है।
रिकॉर्ड फसल का हुआ उत्पादन
गांव की आर्थिक ताकत देश की आर्थिक ताकत को मजबूती देती है। हमारे किसानों में मेहनत करके अन्न के भंडार भर दिए हैं, इस वर्ष रिकॉर्ड अन्न का उत्पादन हुआ है और पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, हर रोज ऐसा लगने लगा कि पोंगल और वैशाखी आज ही मनाई है, इस वर्ष 2 लाख 700 टन खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है , जोकि पिछली बार की तुलना में आठ गुना अधिक है। मैंने किसानों से गुजारिश की थी कि किसान अधिक से अधिक दाल भी पैदा करे, क्योंकि गरीबों को प्रोटीन इससे मिलता है, किसानों ने यह करके दिखाया, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं।
ट्विन पिट शौचालय की तारीफ
स्वच्छता अभियान आज भी जगह-जगह पर चल रहा है, ट्वायलेट पिट की सफाई में खुद एक आईएएस अधिकारी आगे आए, मैं इसके लिए उनका धन्यवाद देता हूं, ट्विन पिट ट्वायलेट छह महीने के भीतर डीकंबोज हो जाता है और यह काला सोने का काम करता है। यह किसानों के लिए एनपीके का काम करता है और कृषि क्षेत्र में बहुत ही उत्तम खाद माना जाता है।
खिलाड़ियों की तारीफ
रियो पैराओलंपिक में हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ था, लेकिन पिछले महीने भारत की ब्लाइंड टीम ने पाकिस्तान को हराकर विश्वकप अपने नाम किया, मैं उन्हें बधाई देता हूं और देश को उनपर गर्व हैं, दिव्यांगों में बहुत सामर्थ्य है। पिछले कुछ दिनों में महिला खिलाड़ियों ने रग्बी जीती मैं उन्हें भी बधाई देता हूं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ने नई उचाइया छुई है, 8 मार्च को जब हम महिला दिवस मनाएंगे तो हमें याद रखना होगा कि महिला शक्ति हैं, वह किसी से कम नहीं हैं, मैं महिलाओं को प्रणाम करता हू्ं।