Monthly Archives: January 2017

आज से 8वां वाइब्रेंट गुजरात समिट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के आठवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने इसी उपलक्ष्य में यहां आयोजित वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें देश विदेश की करीब 1,500 इकाइयां भाग ले रही हैं. पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कई मंडपों का भ्रमण भी किया और कुछ उद्यमियों से बातचीत भी की. इस प्रदर्शनी में 80 देशों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं और इसमें पांच दिन में 15 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है!

narendra-modi

आज शुरू हो रहे वाइब्रैंट गुजरात सम्मेलन में सिस्को के जॉन चैंबर्स और बोइंग के बर्टरैंड मार्क एलेन समेत फार्चून 500 सूची की अनेकों कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे.

गुजरात का लक्ष्य इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 21,190 समझौतों पर हस्ताक्षर करके राज्य में 30 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने का है. इस सम्मेलन में आठ व्याख्यानों में 6000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे.

इसके अलावा अलग-अलग कंपनियां व सरकारी अधिकारियों के बीच बैठकों के दौर भी चलेंगे.

पीएम मोदी विदेशी मेहमानों के साथ आज दोपहर एक भोज में शामिल होंगे. इनमें रूस के उप-प्रधानमंत्री दिमित्री ओलेगोविच रोगोजिन, केन्या के राष्ट्रपति उहुर केन्यात्ता और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोरियो कोस्टा प्रमुख हैं.

इस सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली और बिजली मंत्री पीयूष गोयल के साथ अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ पर एक गोलमेज सम्मेलन की भी अध्यक्षता भी करेंगे. गौरतलब है कि इस सम्मेलन में 110 देश भाग लेंगे.

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी दो हिस्सों में आयोजित होगा. पहले 10 और 11 जनवरी को व्यावसायिक संगोष्ठियां होंगी. 12 एवं 13 जनवरी को इसे आम दर्शकों के लिए खोला जाएगा.

गुजरात : इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज में 22 घंटे तक होगी ट्रेडिंग, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट) के इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (आईएफएससी) में देश के पहले इंटरनेशनल एक्सचेंज ‘इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज’ (आईएनएक्स) का उद्घाटन किया!

pm-modi-in-gujrat

इंडिया आईएनएक्स, बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली आनुषंगी कंपनी है। यह विश्व के सबसे आधुनिक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म में से एक है और इसका टर्न अराउंड टाइम 4 माइक्रोसेकंड है. यहां 22 घंटे तक ट्रेडिंग होगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय निवेशक एवं प्रवासी भारतीय विश्व में कहीं से भी भारत में ट्रेड कर सकें.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज का उद्घाटन भारत के वित्तीय क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि प्रतिभा और प्रौद्योगिकी के संयोजन के साथ भारतीय कंपनियां विश्व के तमाम वित्तीय केंद्रों से प्रतियोगिता कर सकती हैं.

इस एक्सचेंज के जरिए भारतीय एक्सचेंज के साथ-साथ दुबई, लंदन, सिंगापुर जैसे विश्व के अन्य एक्सचेंज को कम दर पर विविध उत्पादों और प्रौद्योगिकी सेवाओं को उपलब्ध कराया जाएगा.

इस अवसर पर बीएसई के चेयरमैन सुधाकर राव ने कहा, ‘वित्तीय सेवाओं की दुनिया में बीएसई प्रणेता रही है और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज की शुरुआत इसकी नवीनतम उपलब्धि है. हमें पूरा विश्वास है कि यह एक्सचेंज देश के बुनियादी ढांचे और विकास संबंधी जरूरतों के लिए पूंजी जुटाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा. यह समानांतर रूप से विश्व में टेक्नोलॉजी के स्तर पर बेहद एडवांस्ड प्लेटफॉर्म पर कम लेनदेन शुल्क के साथ सीमा पार निवेश के अवसर उपलब्ध कराएगा.’

आईएफएससी-गिफ्ट सिटी में स्थित यह एक्सचेंज टैक्स ढांचे और नियामकीय ढांचे के लिहाज से प्रतिस्पर्धात्मक तौर पर फायदेमंद है. इसमें प्रतिभूति लेनदेन कर, कमोडिटी (जिंस) लेनदेन कर, लाभांश वितरण कर और लंबी अवधि में पूंजीगत लाभ पर कर छूट के साथ ही आयकर से छूट जैसे लाभ शामिल हैं.

करीब 250 ट्रेडिंग सदस्य, जिनमें कमोडिटी और विदेशी ब्रोकर शामिल हैं, ने इंडिया आईएनएक्स के संग काम करने में दिलचस्पी दिखाई है. एक्सचेंज को उम्मीद है कि सभी प्रकार के प्रतिभागी एक ऐसी पारस्थितिकी विकसित करेंगे, जो इसे वैश्विक स्तर पर अन्य वित्तीय केंद्रों के मुकाबले ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाएगी.

पहले की सरकारों ने रेलवे को मोलभाव के उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया : पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार रेलवे के विकास पर ध्यान केंद्रित किए हुए है, जबकि पहले की सरकारों में मुख्य सत्तारूढ़ पार्टी के द्वारा रेल मंत्रालय का उपयोग ‘अपने सहयोगियों को ईनाम देने के लिए’ ‘मोलभाव के उपकरण’ के तौर किया जाता था!

pm-Narendra-modi

पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले की सरकारों में रेलवे को उसके भाग्य पर छोड़ दिया गया था. मुख्य राजनीतिक दल के साझेदार सरकार में शामिल होने के लिए रेल मंत्रालय की मांग करते थे. केंद्र की सत्ता में आने वाली पार्टी अपने साझेदारों को पुरस्कार देने के लिए रेल मंत्रालय को मोलभाव के उपकरण के तौर पर इस्तेमाल करती थी. यह कड़वा सच है.’ उन्होंने कहा, ‘रेल विभाग का नेतृत्व करने वाले नेता रेलवे के विकास में दिलचस्पी नहीं रखते थे और मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि वे किस चीज में रुचि रखते थे.’

प्रधानमंत्री ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी. इस पर 250 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसके ऊपर 300 कमरों का फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा!

उन्होंने कहा, ‘मेरी सरकार ने रेलवे को प्राथमिकता दी है…इसका विस्तार होना चाहिए, इसे विकसित होना चाहिए, आधुनिक बनना चाहिए और इसे आम लोगों के जीवन में गुणात्मक बदलाव लाना चाहिए.’ मोदी ने कहा, ‘हमने पिछले ढाई सालों में यह करने का प्रयास किया है. हमने रेलवे का बजट बढ़ाया है.’ उन्होंने रेल विभाग के कई कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा प्रदान की जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए काम कर रही है और इसे अधिक सुरक्षित बनाने के लिए वैश्विक प्रौद्योगिकी लाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, ‘विकसित देशों में माल ढोने का 70 फीसदी काम रेलवे द्वारा होता है और शेष सड़क मार्ग से. भारत में 15-20 फीसदी रेलवे के जरिए होता है और 70-80 फीसदी सड़कों के द्वारा होता है. जब सड़कों के द्वारा माल ढोया जाएगा तो चीजें महंगी होंगी.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि शहरों में स्थित रेलवे स्टेशनों के ऊपर ऊंची इमारतें बनाकर इन्हें विकासित किया जा सकता है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उनका मंत्रालय गांधीनगर रेलवे स्टेशन की तरह देश भर में 23 रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित करने की योजना बना रहा है.

भीम ऐप (BHIM App) 10 दिनों के भीतर 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड, पीएम ने जताई प्रसन्नता

पीएम मोदी द्वारा 31 दिसंबर को लॉन्च किया गया ऐप BHIM मात्र 10 दिनों के भीतर 10 मिलियन का डाउनलोड का आंकड़ा पार कर चुका है. पीएम मोदी ने इस पर प्रसन्नता जताई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी मिलने के बाद कहा कि भीम ऐप्लिकेशन ज्यादा फास्ट है और इस्तेमाल में ज्यादा आसान है. यही वजह है कि लोगों खासतौर से युवाओं के बीच यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है!

यह ऐप्लिकेशन कारोबारियों के लिए भी फायदेमंद है. पीएम ने कहा कि मेक इन इंडिया का यह बेहतरीन उदाहरण है. यह इस बात का भी उदाहरण पेश करता है कैसे तकनीक का बढ़िया इस्तेमाल काले धन और भ्रष्टाचार से निपटने में किया जा सकता है. बता दें कि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए पीएम ने इसे लॉन्च किया था. भीम यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी पेमेंट प्लेटफॉर्म है जोकि यूपीआई के जरिए तुरंत पेमेंट की सुविधा मुहैया करवाता है. BHIM ऐप्लिकेशन के बारे में 10 जरूरी बातें जानने के लिए यहां क्लिक करें. इस ऐप के जरिए प्रति ट्रांजैक्शन आप 10 हजार रुपए का आदान-प्रदान कर सकते हैं. और, 24 घंटे में कुल मिलाकर 20 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं!

pm-modi-on-bhim-app

इस ऐप का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम पर ‘भीम’ रखा गया है. भीम ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. ऐपल फोन और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा.  भीम ऐप को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने विकसित किया है.

Jab we met : पीएम मोदी और नीतीश की गर्मजोशी से हुई मुलाकात पर हंगामा क्यों है बरपा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगली बार जब भी मिलेंगे तब शायद वह एक-दूसरे से यही पूछेंगे कि हम जब भी मिलते हैं तब इतने कयास और राजैनतिक अटकलें क्यों लगाई जाती हैं. इसका एक बड़ा कारण है दोनों नेता फिलहाल एक-दूसरे के कट्टर विरोधी भले हों, लेकिन दोनों के समर्थकों में शायद यह जानने की कोशिश होती है कि क्या दोनों राजैनतिक दोस्त बन सकते हैं और जैसा कि राजनीति में कहा जाता है कि यहां न कोई स्थायी दोस्त होता है और न दुश्मन!

pm-modi-with-nitish-kumar

लेकिन हम आपको बताते हैं कि आखिर इन राजनीतिक अटकलों की जड़ में क्या है, जो इन दोनों के बीच हर फोटो का विश्लेषण शुरू हो जाता है. सब मानते हैं कि फिलहाल न नीतीश फिलहाल बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने की पहल करने वाले हैं और न ही बीजेपी को फ़िलहाल उनकी कोई जरूरत है, लेकिन धीरे-धीरे राजनैतिक कड़वाहट अब कम हो रही है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले गैर-बीजेपी दल के नेता थे, लेकिन जब नोटबंदी की घोषणा हुई तब 9 नवम्बर की सुबह नीतीश ने पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया और आज तक वह इसके समर्थन में हैं हालांकि उन्होंने गुरु पर्व जो 14 जनवरी को खत्म होगा उसके बाद अपने निर्णय के बारे में पार्टी की बैठक बुलाने की घोषणा की है हालांकि नीतीश ने यह कहा था कि नोटबंदी बिना तैयारी के शुरू की गई है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के उन शीर्ष के नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने सार्वजनिक मंच से नीतीश कुमार की शराबबंदी का समर्थन किया. भले बिहार बीजेपी के नेता अब यह दावा करें कि नीतीश ने गुजरात में लागू शराबबंदी से प्रभावित होकर यह लागू किया, लेकिन जानकर मानते हैं कि नीतीश के कानूनों की चर्चा गुजरात में भी होती है और वहां के दलित आंदोलन से जुड़े नेतओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि बिहार की तर्ज पर शराबबंदी का कानून सख्त किया जाए और उसके बाद गुजरात के अधिकारियों ने बिहार के कानून का अध्ययन भी किया और जमीनी फीडबैक भी लिया.

पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर नीतीश का अभिनन्दन कर जो नसीहत दी कि यह काम केवल नीतीश कुमार का नहीं बल्कि जन जन का काम है, यह रिश्तों में एक नए आयाम को जोड़ता है.

इसके अलावा सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया जो उनकी सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल से अलग लाइन थी हालांकि नीतीश ने जीएसटी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार का समर्थन किया था, लेकिन वह इस मुद्दे पर मनमोहन सिंह के समय से जीएसटी को लागू करने की मांग कर रहे हैं.

विदेशनीति के मुद्दे पर भी नीतीश मोदी सरकार की आलोचना करने से बचते हैं और विदेशनीति खासकर पाकिस्तान के प्रति उठाये जाने वाले कदम को नीतीश समर्थन देते रहे हैं, जिससे भी अटकलों का बाजार गर्म रहता है.

बिहार बीजेपी के नेता मानते हैं कि गुरु पर्व के आयोजन के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे नीतीश कुमार की पीठ थपथपाई उससे उनकी आलोचना या श्रेय लेने के किसी तर्क की कोई गुंजाइश नहीं बचती, लेकिन बीजेपी नेताओं की मानें तो लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी को उम्मीद थी कि विधानसभा चुनाव में भी नीतीश को धूल चटाने में कामयाब होंगे, लेकिन जब नीतीश जीतकर आ गए तब उसके बाद शायद दोनों नेताओं को यह आभास हुआ है कि एक-एक दांव जीत हार के बाद हाथ मिला लेने में कोई नुकसान नहीं हालांकि जनता दल यूनाइटेड के नेता मानते हैं कि नीतीश के पीएम मोदी से उनकी राजनीतिक धारा को लेकर मतभेद रहे हैं, जो अभी भी कायम हैं, लेकिन राजैनतिक शिष्टाचार को लेकर राजैनतिक अटकलें लगाने से लोगों को बचना चाहिए.

350 वें प्रकाश पर्व पर साथ दिखे पीएम मोदी और नीतीश कुमार, जानें एक-दूसरे की तारीफ में क्या कहा

गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्‍सव पर पटना साहिब में पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाबी भाषा में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्‍सव की बधाई दी. इसके साथ ही कहा कि दुनिया भर में प्रकाश पर्व मनाने की योजना है. उल्‍लेखनीय है कि प्रकाश उत्सव की छटा में पटना शहर नहाया हुआ है. आज सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों प्रकाश उत्सव से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेते दिखाई दिए!

narendra-modi-and-nitish

नीतीश और पीएम मोदी ने की एक-दूसरे की तारीफ
मंच पर एक-दूसरे के साथ रह चुके लेकिन अब एक दूसरे के विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साथ-साथ थे. खास बात यह रही कि दोनों ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. नीतीश ने पहले बोलते हुए गुजरात में शराबबंदी को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम 12 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और गुजरात में शराब को बैन किया.

जब पीएम का मौका आया तब उन्होंने भी नीतीश के तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अपनी देख-रेख में प्रकाश उत्सव की तैयारियां करवाई हैं. साथ ही शराबबंदी पर भी पीएम ने अपना समर्थन जताया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का काम सिर्फ नीतीश का नहीं सभी का है. अगर सब साथ देंगे तो बिहार देश को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान देगा.

पटना में लगा नेताओं का जमावड़ा
पीएम मोदी सुरक्षा कारणों से गुरु गोविंद सिंह के जन्म स्थान हरमिंदर साहिब नहीं जा पाएंगे. प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. प्रधानमंत्री के आने के चलते पटना की सुरक्षा बढ़ा दी गई. एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की मद्देनज़र पैनी निगाह रखी जा रही है.

सोनिया गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को गुरु गोबिंद सिंह को उनकी 350वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. सोनिया ने एक बयान में कहा, गुरु गोबिंद सिंह केवल महान ‘खालसा’ के निर्माता ही नहीं बल्कि एक महान आध्यात्मिक गुरु, योद्धा, कवि और दार्शनिक भी थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया. सोनिया ने कहा, उन्होंने अन्याय, अत्याचार और सामाजिक मतभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ी. यह समानता के आदर्शों के लिए खुद को पुन: समर्पित करने का पूरी मानवता को प्रेरित करने के लिए ईमानदार, सच्चा और धार्मिक जीवन जीने की शुरुआत का दिन है.

प्रकाशोत्सव में हिस्सा लेने के लिए आज पटना पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, सुरक्षा कड़ी

 सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे. पीएम आज (गुरुवार को) पटना पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उसी दिन दिल्ली लौट जाएंगे!

narendra-modi

प्रधानमंत्री के पटना आगमन को लेकर राजधानी में, खासकर कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. बिहार राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री पूर्वाह्न् 11.55 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे और दोपहर 12.15 बजे गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद लगभग ढाई बजे वह गांधी मैदान से पटना हवाईअड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे.

350वें प्रकाशोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर पटना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हवाईअड्डा से लेकर गांधी मैदान तक सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

2030 तक भारत विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शुमार होगा : इंडिया साइंस कांग्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी

 तिरुपति में आयोजित इंडियन साइंस कांग्रेस में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश हमेशा विज्ञानियों का ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार विज्ञान को समर्थन और सहायता देने के प्रति कटिबद्ध है. 104वीं इंडियन साइंस कांग्रेस की शुरूआत आज पीएम मोदी ने श्री वेंकेटश्वरा यूनिवर्सिटी में की!

pm-narendra-modi-in-indian-science-congress

पीएम मोदी ने कहा कि विज्ञान को लोगों की बढ़ती उम्मीदों को पूरा करना होगा. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 2030 तक भारत विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शुमार होगा. उन्होंने कहा कि कल के विशेषज्ञ हमें हमारे आज के निवेश से मिलेंगे.

इंडियन साइंस कांग्रेस में पीएम ने कहा, मंत्रालयों, विज्ञानियों व स्टार्ट-अप कंपनियों को अथक काम करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता प्राइमरी शिक्षा तथा बेटियां हैं.

इन छोटे-छोटे जुमलों से पीएम नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए उधेड़ी कांग्रेस, सपा, बसपा की बखिया

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘अपने जीवनकाल की सबसे बड़ी रैली’ को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और अपने हिसाब से हर दल की सबसे बड़ी खामी को उजागर किया!

narendra-modi-rally-in-lucknow

लाखों की भीड़ की वजह से बेहद उत्साहित नज़र आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-एक कर बिना नाम लिए कांग्रेस (एक दल ऐसा है, जो 15 साल से अपने बेटे को प्रतिष्ठापित करने की कोशिश कर रहा है), पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (एक दल पूरी तरह अपने काले धन को बचाने में, बैंकों में जमा कराने में लगा हुआ है) तथा उत्तर प्रदेश में सत्तासीन समाजवादी पार्टी (एक दल पूरी ताकत परिवार के भविष्य को बचाने में लगाए हुए है) की आलोचना की. नवंबर में अचानक की गई अपनी नोटबंदी की कार्रवाई की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “सभी विपक्षी दल ‘मोदी हटाओ’ की कोशिश में लगे हुए हैं, जबकि मैं भ्रष्टाचार और काला धन हटाने में लगा हुआ हूं…”

मैं भ्रष्टाचार हटाना चाहता हूं और सपा-बसपा मुझे : लखनऊ की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लखनऊ में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री और अब प्रधानसेवक के रूप में कई रैलियां की हैं, लेकिन लखनऊ में आज आयोजित रैली में जितनी भीड़ है, उतनी बड़ी रैली को संबोधित करने का मौका इससे पहले नहीं मिला. पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी रैली है!

narendra-modi

अटल बिहारी वाजपेयी को संतोष होगा
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा जनसैलाब कभी नहीं देखा. आज सुबह 10 बजे ही कई ट्वीट के जरिये यहां के दृश्य को खींचा गया था, उसको देखकर मैं हैरान हो गया. उन्होंने कहा कि लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि है. इस भीड़ को देखकर उन्हें संतोष हुआ होगा. अटली जी ने इस धरती के लिए बहुत काम किया. उन्होंने कहा कि यदि अटल जी टीवी देख रहे होंगे तो यहां की भीड़ देखकर आनंदित हो रहेंगे. उन्होंने कल्याण सिंह का जिक्र करते हुए भी कहा कि वे भी जयपुर के राजभवन से आज यदि यहां के कार्यक्रम को देख रहे होंगे तो हम लोगों को आशीर्वाद दे रहे होंगे.

यूपी में बीजेपी का 14 साल का वनवास खत्म होगा
नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो-तीन दिन पहले टीवी पर देखा तो वहां लोग कह रहे थे कि बीजेपी का अब यूपी में 14 साल का वनवास खत्म होगा. 14 साल बाद भी लोग आज बीजेपी सरकार को याद करते हैं. उसके विकास के कार्यों की सराहना करते हैं, लेकिन बीजेपी के सत्ता के जाने के साथ ही राज्य में भी विकास का काम रुक गया. उन्होंने कहा कि यदि हिंदुस्तान का भाग्य यदि बदलना है तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना होगा.

दरअसल मुद्दा बीजेपी के वनवास का नहीं है, विकास के वनवास का है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक बार जात-पात से ऊपर उठकर वोट करें. उन्होंने राज्य की सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के कार्यों का जिम्मा लेने को तैयार नहीं है.

दलों में राजनीति हो, लेकिन जनता के साथ नहीं
उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में अकेले यूपी को ढाई लाख करोड़ रुपया दिया गया, लेकिन यहां पर विकास सपा की प्राथमिकता नहीं है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कारण है कि गन्ना किसानों के पैसे इतने सालों तक क्यों लटके रहे. उन्होंने कहा कि दलों के बीच राजनीति होनी चाहिए लेकिन जनता के साथ राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

मैं भ्रष्टाचार हटाना चाहता हूं और वे मुझे
उन्होंने नोटबंदी, काला धन पर बोलते हुए सवाल किया कि क्या आपने आज तक सपा और बसपा को किसी मुद्दे पर एक राय रखते देखा है. अब नोटबंदी के मसले पर ये दोनों दल एक साथ आ गए हैं और ये मिलकर नारा दे रहे हैं कि मोदी को हटाओ.

कांग्रेस की दाल 15 साल से नहीं गल पा रही है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक दल (कांग्रेस) ऐसा है जो पिछले 15 साल से कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक कहीं दाल नहीं गल पा रही है. दूसरा दल (बीएसपी) ऐसा है जो पूरी तरह पैसों को बचाने में लगा है. तीसरा दल (सपा) परिवार में क्या होगा, उसी में लगे हुए है. ऐसे में सिर्फ बीजेपी ही ऐसा दल है जो राज्य में जनता के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने लोगों का आहवान करते हुए कहा कि बीजेपी को राज्य में स्पष्ट बहुमत से जिताइए.

उन्होंने कहा कि मेरे देश की हाईकमान जनता है. उन्होंने कहा कि राज्य में व्याप्त गुंडागर्दी, जमीनों पर कब्जे और बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए बीजेपी की सरकार बनाइए.

विपक्ष कर रहा है विरोधवाद की राजनीति
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधवाद की राजनीति करते-करते इनकी सियासी जमीन खिसक गई है. भारत की राजनीति की दशा-दिशा बदल गई है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अन्य दलों के लिए आगामी यूपी चुनाव सत्ता हथियाने का जरिया होगा लेकिन बीजेपी के लिए यह चुनाव हार-जीत का चुनाव नहीं है बल्कि जिम्मेवारी का चुनाव है.

रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उमा भारती और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बीजेपी नेता मौजूद थे.

चाचा, भतीजा यूपी का भला नहीं कर सकते : अमित शाह
इस रैली में बोलते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सपा में मचे घमासान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चाचा भतीजा प्रदेश का भला नहीं कर सकते. इस लिहाज से चुनाव में इनको हराकर बीजेपी को राज्य की सत्ता में लाना होगा तभी राज्य का भला हो सकता है.

पीएम नरेंद्र मोदी पर सबसे बड़ा दावा यूपी का : उमा भारती
बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सिर्फ सत्ता से प्यार है, वहीं मायावती को नोटबंदी से परेशानी हुई क्योंकि उनके माला के नोट तहखाने में रखे रह गए. पीएम नरेंद्र मोदी पर सबसे बड़ा दावा उत्तर प्रदेश का है क्योंकि वे वाराणसी से सांसद हैं.

सुशासन की वापसी बीजेपी ही कर सकती है : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा बसपा ने यूपी की जनता नाइंसाफी की है. सपा की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है. गन्ना किसानों के बकाये पर सपा सरकार खामोश है. सुशासन की घर वापसी बीजेपी ही कर सकती है.