Monthly Archives: August 2016

आजादी के 70 साल पर तिरंगा यात्रा, देश भर में बलिदानों को याद किया जाएगा

अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों की खिलाफत करने और उन्हें देश से बाहर खदेड़ने के लिए सालों पहले शुरू किए गए भारत छोड़ो आंदोलन का 75 वां साल और साथ ही भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस मौके पर ’70 साल आजादी-जरा याद करो कुर्बानी’ नामक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में लिया गया.

pm-modi-70-years-of-indepenadance-trianga

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि इन कार्यक्रमों का मकसद होगा देशवासियों के मन में ‘राष्ट्र पहले और स्वयं बाद में’ की भावना को जगाना तथा देश को गुलामी की जंजीरों से बाहर निकालने वाले सेनानियों के योगदान को याद करना. इसके अलावा मोदी सरकार के सभी मंत्री गण 15 अगस्त से 22 अगस्त तक देश भर में होने वाली ‘तिरंगा यात्रा’ में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान सभी राज्यों के विधायकों व स्थानीय नेताओं समेत आम जनता से इसमें हिस्सा लेने को कहा है ताकि उन तकलीफों व योगदानों को याद किया जा सके जिनके कारण ही आज शान से आजाद देश का तिरंगा लहरा रहा है.

भाभरा : जब पीएम नरेंद्र मोदी अपना काफिला रोककर बीच रास्‍ते में लोगों से मिले

अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाभरा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहजता के मंगलवार को उस वक्‍त कायल हो गये, जब उन्होंने एक छोटे से आग्रह पर सरकारी औपचारिकताओं को दरकिनार करते हुये अपना काफिला रुकवाया और बोहरा समुदाय के लोगों का आत्मीय स्वागत कबूल किया।

download

तगड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मोदी का काफिला जब चंद्रशेखर आजाद नगर (पुराना नाम भाभरा) की तंग गलियों से गुजरा, तो लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए अपने घरों के बाहर खड़े हो गये। इस बीच बोहरा समाज के कुछ लोगों ने मोदी के काफिले के आगे खड़े होकर उनके स्वागत में हाथ हिलाया और उनसे रुकने का अनुरोध किया।

मोदी ने इस अनुरोध को स्वीकारते हुये अपनी काले रंग की गाड़ी रुकवाई। वह गाड़ी से उतरे और बोहरा समुदाय की ओर से भेंट की गई शॉल कबूल की ।

मोदी ’70 साल आजादी-याद करो कुर्बानी’ अभियान की शुरुआत के लिए आजाद की जन्मस्थली पहुंचे थे। उन्होंने भाभरा में आजाद के स्मारक पहुंचकर अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मोदी, आजाद की जन्मस्थली पहुंचने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं ।

‘मन की बात’ के बाद अब पीएम मोदी टाउनहॉल के जरिये लोगों से सीधे करेंगे संवाद

narendra-modi-start-up-action-plan_650x400_71467630734

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छह अगस्त को अपनी पहली ‘टाउनहॉल’ शैली में नागरिकों तक पहुंचने का कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री की वेबसाइट से मोबाइल यूजर्स को जोड़ने में समर्थ एक नया ऐप भी इस विशाल कार्यक्रम में जारी किया जाएगा, जिसका आयोजन सरकार का नागरिक सहभागी मंच ‘माईगॉव’ उसकी दूसरी वषर्गांठ पर कर रहा है.

टाउनहॉल कार्यक्रम दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा, जिससे पहले माईगॉव के ध्येय वाक्य ‘डू ,डिस्कस एंड डिस्सेमिनेट’ पर विभिन्न पैनल परिचर्चा होगी और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री का पहला टाउनहॉल संबोधन होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यूएनजीए सत्र में नहीं करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अगले महीने होने वाले वार्षिक उच्चस्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे और भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज करेंगी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा यहां जारी अस्थायी एजेंडा में यह बताया गया है।

वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों ने भी पुष्टि की कि ‘अभी के’ तय कार्यक्रम के मुताबिक महासभा के 71 वें सत्र में आम बहस के लिए सुषमा स्वराज भारतीय प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख होंगी।

आम बहस की शुरुआत 20 सितंबर को होगी और यह 26 सितंबर तक चलेगी, जब सुषमा स्वराज वार्षिक उच्च स्तरीय चर्चा को संबोधित करेंगी।

जीएसटी बिल पास : पीएम मोदी ने कहा- हम सब मिलकर देश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने का स्वागत किया और इसे सही मायनों में एक ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने इसके लिए सभी दलों के नेताओं और सदस्यों को धन्यवाद दिया.

पीएम मोदी ने जीएसटी को सहयोगात्मक संघवाद का सबसे बेहतर उदाहरण बताया और कहा कि हम सभी मिलकर भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

जीएसटी से जुड़े संविधान के 122वें संशोधन विधेयक 2014 के राज्यसभा में पारित होते ही पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पारित होने के सही मायनों में इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं सभी दलों के नेताओं और सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।’ उन्होंने इसे नई राह दिखाने वाला निर्णय बताते हुए कहा, ’21वीं सदी के लिए देश को एक नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली देने के लिए हमारे सांसदों को बधाई दी जानी चाहिए.

 

पीएम मोदी ने युवा आईएएस अधिकारियों से कहा, ‘स्पष्टवादी व निडर बनें’

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को युवा लोकसेवकों से अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मुखातिब होते वक्त ‘निडर’ व ‘स्पष्टवादी’ रहने को कहा. मोदी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के 2014 बैच को संबोधित किया.
Pm-modi-at-inaugral-session-assistant-secretaries-ias-officers-of-2014-batch
ये अधिकारी अगले तीन माह के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक सचिव के रूप में सेवा देंगे. मोदी ने कहा, “अधिकारियों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उनसे मुखातिब होते वक्त वे निडर व स्पष्टवादी रहना चाहिए.”

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान में मोदी ने कहा, “प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने क्या सीखा, उससे इतर उनके पास अपने कौशल को बढ़ाने व सीखने का अपार मौका है.” मोदी ने युवा आईएएस अधिकारियों को परिस्थितियों के प्रति संवेदनशील रहने को कहा, ताकि वे भारत के लोगों के साथ प्रभावी ढंग से संपर्क करने में सक्षम हों.

पीएम ने उनसे अगले तीन महीने में अपने कौशल में इजाफा करने तथा जिन विभागों में उन्हें रखा जाएगा, उसके कार्य को महत्व देने की अपील की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने नरसिंह यादव से कहा, विवाद खत्म हुआ, तनाव न लें, अब ओलिंपिक पर ध्यान दें

नरसिंह यादव ने डोपिंग मामले में बरी होने के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें शुक्रिया कहा. पीएम मोदी ने नरसिंह को रियो ओलिंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह बिना किसी तनाव के ओलिंपिक में हिस्सा लें. पीएम ने यह भी उम्मीद जताई कि नरसिंह अवश्य देश का नाम रोशन करेंगे. गौरतलब है कि नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने सोमवार को अपने फैसले में नरसिंह को डोपिंग से बरी करते हुए उन पर से प्रतिबंध हटा लिया था.

narsingh yadav and pm modi

ओलिंपिक में नरसिंह 74 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उनका मुकाबला 19 अगस्त को संभावित है. पीएम से मिलने के बाद नरसिंह ने बताया, ‘पीएम मोदी ने मुझे सुभकामनाएं दीं और कहा कि निश्चिंत होकर रियो जाओ और ओलिंपिक में बिना तनाव के भाग लो.’

नरसिंह ने डोपिंग मामले में राहत मिलने के तुरंत बाद सोमवार को पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया था. नरसिंह ने कहा था, ‘मैं प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार हूं, जिन्‍होंने न्‍याय पाने में मेरी मदद की, मुझे उम्‍मीद है कि रियो ओलिंपिक में पदक जरूर जीतूंगा.’

पीएम मोदी 9 अगस्त को लॉन्च करेंगे, ’70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी’

 बीजेपी संसदीय दल की बैठक में  ’70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम पर चर्चा हुई है. बैठक में वेंकैया नायडू ने इस कार्यक्रम से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया. पीएम मोदी 9 अगस्त को इस कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे.
narendra-modi-isc
इस कार्यक्रम से जुड़ी खास जानकारियां….

  • इस कार्यक्रम के लिए 75 मंत्री पूरे देश में महत्वपूर्ण जगहों पर जाएंगे.
  • स्वतंत्रता आंदोलन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम और स्थल को याद किया जाएगा.
  • राष्ट्रीय महापुरुषों के साथ क्षेत्रीय महापुरुषों को भी याद किया जाएगा, जो स्वतंत्रता आंदोलन के हीरो रहे हैं.
  • कई रचनात्मक कार्यक्रम किए जाएंगे.
  • इन कार्यक्रमों के साथ ही सरकार के विकास कार्यों को भी बताया जाएगा.
  • महिला मंत्री और सांसद सीमा पर जाकर सैनिकों को राखी बांधेंगी.
  • सभी मंत्रालय अपने कार्यक्रम करेंगे .
  • एक सप्ताह तक देशभक्ति वाली फिल्म और स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के भाषणों के अंश प्रसारित होंगे.