Monthly Archives: June 2016

FB और व्हाट्सएप पर छाए PM मोदी और FB CEO मार्क जुकरबर्ग के ‘बाबा’

हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बीच हुई आध्यात्मिक चर्चा में बाबा नीम करौली और कैंची मंदिर का जिक्र आया था। तब जुकरबर्ग ने पीएम को बताया था कि महीने भर कैंची और इसके आसपास के क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद उन्हें लगा कि विश्व के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए कुछ करना चाहिए।

pm-modi-and-mark-zuckerbergs-baba-neem-karoli_1466061957
इसी उम्मीद के साथ उन्होंने फेसबुक की नींव रखी और यही फेसबुक आज दुनियाभर में बाबा की शक्तियों के प्रचार प्रसार का प्रमुख माध्यम बनता दिखा। इसके अलावा व्हाट्सएप पर भी बाबा छाए रहे।

pm-modi-and-mark-zuckerbergs-baba-neem-karoli_1466061929
बताते चलें कि देश भर में अलग अलग अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार होता है। लेकिन कैंची में हर साल 15 जून को आयोजित होने वाले मेले का न तो मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रचार प्रसार किया जाता है और न ही प्रशासन स्तर पर, बावजूद इसके यहां बाबा के भक्तों तांता लगता है। इस बार यहां आने वाले भक्तों का आंकड़ा सवा लाख से ऊपर जा पहुंचा।

pm-modi-and-mark-zuckerbergs-baba-neem-karoli

जानिए, PM Modi ने कैसे ट्रेन से सस्ता किया प्लेन का टिकट ?

पीएम नरेन्द्र मोदी और सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू की पिछले 6 महीने में कई बार मुलाकात हुई, हर बार PM Modi अशोक गजपति राजू से कहते कि देश के छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़िये, साथ ही हवाई जहाज का किराया कम कीजिए, प्रधानमंत्री चाहते है कि आम आदमी भी हवाई जहाज से सफर करें ताकि उनका भी एनर्जी और समय बच सके।

पीएम मोदी अपने विचार पर अड़े रहें, लेकिन सिविल एविएशन मंत्री के अनुसार छोटे शहरों में तो हवाई पट्टी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, लेकिन किराया कम नहीं हो पा रहा था, जिसकी वजह से आम आदमी इससे यात्रा करने से कन्नी काटते थे। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट पर महेश शर्मा को लगाया, तो बात धीरे-धीरे बनने लगी, दो से तीन बैठक के बाद ये तय किया गया कि देश के छोटे शहरों से उड़ान भरने वाली एयरलाइंस को खास रियायत दी जाएगी, ताकि किराया कम किया जा सकें।

PM-Modi-Civil-Aviationइसी कड़ी में सबसे पहले छोटे शहर के हवाई अड्डो से एयरपोर्ट टैक्स को खत्म कर दिया गया, इसके साथ ही सरकार ने वैट और सर्विस टैक्स को ना के बराबर कर दिया है, इतना ही नहीं छोटे शहरों में विमान ईधन में भी भारी रियायत दी गई है, साथ ही इस सेक्टर पर प्रदेश सरकारों को ऑर्थिक मदद भी की। नतीजा ये हुआ कि 4 से 5 हजार प्रति घंटे का खर्च छोटे शहरों या फिर रीजनल सेन्टरों पर 2500 रुपये तक आ गया, सिविल एविएशन मंत्री गणपति राजू ने इस पर नोट तैयार किया और पीएम से मंजूरी दिलाने के बाद इस पर मुहर लग गई।

देश में पहली बार आम आदमी को ध्यान में रखकर एविएशन की नीति बनाई गई, हवाई उड़ानों की सस्ती होने की वजह से ट्रेन से भी लोड कम होगा, पीएम मोदी का मानना है कि आम आदमी को तेज और आरामदायक सफर का मौका देकर देश को उन्नति की दिशा में ये ले जाएगा। यानि अब रात भर का सफर सिर्फ एक घंटे में पूरा कीजिए। अब लखनऊ से रॉची और वाराणसी से भोपाल एक घंटे में सफर कीजिए।

योग दिवस के लिए एक लाख लोगों ने कराया पंजीकरण, पीएम मोदी ने तैयारियों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की। इस संबंध में मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए एक लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं।

21 June Yoga Day

बैठक के दौरान पीएम मोदी को समारोह की तैयारियों से जुड़े कार्यों से अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री अगले सप्ताह चंडीगढ़ में इस समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं।

आयुष सचिव अजीत सरण ने बताया, ‘समारोह स्थल पर 30 हजार लोगों को शामिल किया जा सकता है, लेकिन पंजीकरण 1.20 लाख हो गया है। लोग इस योग समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं जो सराहनीय है।’ चंडीगढ़ के उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी के अनुसार, ‘पंजीकरण 14 मई को शुरू हुआ था और 8 जून तक खुला रहा। समारोह के लिए 96,000 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया।’

अपने इस मैसेज के जरिए चीनी सोशल मीडिया में छा गए प्रधानमंत्री मोदी

एक ओर जहां चीन परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के विरोध की अगुवाई कर रहा है, वहीं पीएम मोदी का एक ट्वीट चीनी सोशल मीडिया साइट ‘सीना वेइबो’ में खूब वायरल हो रहा है, इस साइट को चीन में ट्विटर के समकक्ष माना जाता है, क्योंकि ट्विटर को चीन ने ब्लॉक किया है।

pm modi birthday wishes for chin president
दरअसल, बुधवार (15 जून) को चीनी राष्ट्रपति का जन्मदिन था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ‘सीना बेइबो’ के जरिए शुभकामना संदेश भेजा जिसे चीनी सोशल मीडिया में जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और यह वायरल हो गया। मोदी द्वारा शी जिनपिंग को बुधवार को भेजे गए जन्मदिन संदेश को देर रात तक 14500 से ज्यादा लाइक मिल चुके थे जबकि 8000 से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है।

पीटीआई के अनुसार मोदी ने अपने संदेश में जिनपिंग को लिखा था, "राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जन्मदिन की बधाई, मैं उनकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

दिलचस्प बात यह है कि चीन का सेंसर बोर्ड चीनी ‘नेताओं’ की टिप्पणी को मॉडरेड भी कर रहा है तांकि केवल सकारात्मक प्रतिक्रियाएं ही सुनिश्चित की जा सके। लेकिन बावजूद इसके, अधिकतर प्रतिक्रयाएं सकारात्मक मिल रही हैं जिनमें लोग भारत-चीन के संबधों में मजबूती लाने की वकालत कर रहे हैं।

पीएम की इलाहाबाद रैली ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ा, सपा-बसपा के कान खड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बड़ी-बड़ी रैलियों के लिए जाने जाते हैं। उनकी रैलियों में भीड़ किसी सुपरस्टार के कंसर्ट की तरह आती है। कुछ इसी तरह का नजारा कल इलाहाबाद के आरपीआई ग्राउंड में दिखा। पीएम की रैली में 5 लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ आने का दावा किया जा रहा है। लोगों को इस रैली से 1985 में हुए कांग्रेस के रैली की याद आ गई। इस रैली में तत्कालीन पीएम राजीव गांधी समेत सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी हिस्सा लिया था। लोग कन्फूयज हो गए वो रैली ज्यादा बड़ी थी या ये रैली।

modi rally at allahabaadहालांकि, उस वक्त इंदिरा गांधी की मौत की वजह से गांधी परिवार के लिए पूरे देश में सहानुभूति का माहौल था। वहीं उस जमाने अमिताभ की लोकप्रयता भी अपने चरम पर थी। पीएम बनने के बाद राजीव गांधी इलाहाबाद के लोगों को शुक्रिया अदा करने आए थे। इस रैली में अमिताभ में इलाहाबादी में पीएम से पुल बनाने की मांग करके सबका दिल जीत लिया था।

Amitabh Bachchan and Rajiv Gandhiरैली में भारी भीड़ ने सपा और बसपा के कान खड़े कर दिए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले पीएण ने जब बलिया में अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर विकास पर्व को संबोधित किया था, तब भी भीड़ देखकर बसपा और सपा चौंकन्ने हो गए थे।

Narendra Modi and Amitabh Bacchan

पीएम की हुंकार, काम नहीं किया तो लात मारकर बाहर कर दीजिएगा

इलाहाबाद के परेड मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक बार भारतीय जनता पार्टी को एक मौका देने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सभा में सख्त अल्फाजों का इस्तेमाल करते हुए यहां तक कह दिया कि हमें एक मौका दीजिए अगर अच्छा काम नहीं करते हैं तो हमें लात मारकर निकाल दीजिएगा।

Narendra Modi at Allahabadइस दौरान पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि मायावती और मुलायम सिंह में 5-5 साल की जुगलबंदी चल रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन दिवस पर पीएम मोदी के इस भाषण को यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है।

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में यूपी के बड़े चेहरे शामिल थे, जिनमें कलराज मिश्र, राजनाथ सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, मुरली मनोहर जोशी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पीएम के साथ मंच भी साझा किया।

हालांकि यूपी में भाजपा के सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी लेकिन पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह के कार्यकाल में यूपी में बनी भाजपा सरकार के कामकाज की तारीफ की।

पीएम मोदी ने इस संबोधन में यूपी को देश का अहम राज्य बताते हुए कहा कि दिल्ली की सत्ता यूपी से होकर जाती है। अगर यूपी विकास की राह पर चल पड़े तो देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है।

यूपी में माया-मुलायम के बीच 5-5 साल की जुगलबंदी खत्म होगी: मोदी

इलाहाबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में उत्तर प्रदेश का दबदबा है।

उन्होंने कहा कि हाल में संपन्न चुनाव में लोगों ने बीजेपी का समर्थन किया है। असम में बीजेपी की सरकार बनी है। जहां पर चुनाव हुआ वहां बीजेपी की ताकत नहीं थी, जनता ने ताकत दी है।

पीएम मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं से मोबाइल टॉर्च चलाकर असम के लोगों का अभिवादन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का जोश यूपी में बदलाव का संकेत है। पीएम मोदी ने कहा, 30 साल बाद हिंदुस्तान को पूर्ण बहुमत वाली सरकार मिली है जिसका पूरा श्रेय यूपी के भाई बहनों को जाता है।

जब-जब देश में तकलीफ नजर आई है तब तब यूपी आगे आया है। पीएम मोदी ने कहा कि स्थिर सरकार से निर्णय की ताकत बढ़ती है। दुनिया में जो कुछ भी भारत की चर्चा हो रही है वह यहां के वोटरों के कारण हो रहा है।

PM Modi at Allahabad
पीएम मोदी ने कहा कि गंगा विचार धन है। ये धरती त्रिवेणी की धरती है। यमुना कर्म का संदेश देती है।

पीएम मोदी ने कहा कि यहां नए यज्ञ की शुरुआत होनी चाहिए। यहां पर विकास का यज्ञ शुरू करना है। यज्ञ के लिए आहुति देनी होती है। अहंकार की आहुति देनी होगी। विकास के यज्ञ को सफल करने के लिए जातिवाद, संप्रदायवाद की आहुति दी जाए। जब भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी, अनैतिकता की आहुति होनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि गुंडागर्दी से यूपी परेशान है, परिवारवाद, जातिवाद और संप्रदायवाद से यूपी परेशान है। ये सब जब हटेगा तब विकास होगा।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को ऑक्सफोर्ड ऑफ ईस्ट कहा जाता था। विकास के अलावा कोई चारा नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके पास एक मंत्र लेकर आया हूं। जो कठिनाई मां-बाप को झेलनी पड़ी वह युवा पीढ़ी को न झेलनी पड़ी। उन्होंने कहा कि हर मुसीबत का एक ही उपाय है, विकास। अगर विकास नहीं होगा, तो रोजगार नहीं मिलेगा।

उन्होंने बताया कि केंद्र ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया, वर्ग तीन-चार में सरकार में अगर भर्ती होगी, तो इंटरव्यू नहीं होगा। इससे लोगों का शोषण होता था। परीक्षा में अच्छा करने के बाद भी दलालों के जरिए चयन के लिए परेशान होना पड़ता था। इसके चक्कर में कई परिवार बरबाद हुए। इस इंटरव्यू के जरिए भ्रष्टाचार होता है। हमने राज्य सरकारों को कहा है कि इंटरव्यू खत्म करो। जिनमें योग्यता है उन्हें नौकरी दो, लेकिन यहां क्या हाल है यह सब जानते हैं।

सभी राज्यों के पास पैसा है। राजनीति से ऊपर उठकर विकास की नीति पर काम करना चाहिए। लेकिन जिनको अपनी राजनीति ही करनी है उन्हें राज्य की भलाई नहीं करनी। यहां पर तो कॉन्ट्रैक्ट चलता है।

मायावती की सरकार में मुलायम सिंह की पार्टी भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही, लेकिन पांच साल होने को हैं लेकिन कुछ नहीं किया। ऐसा ही मायावती कर रही हैं, रोज आरोप लगा रही हैं, लेकिन सत्ता में आई तो कुछ नहीं करेंगी। जब तक उत्तर प्रदेश में पांच-पांच साल लूट करने की ठेकेदारी बंद नहीं होगी यूपी का भला नहीं होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को एक बार सेवा का अवसर दिया, अगर हमने निजी स्वार्थ के लिए जनता का नुकसान किया तो हमें लात मारकर निकाल देना। पीएम मोदी ने कहा कि इतने बड़े प्रदेश को बरबाद नहीं देख सकते, तबाह नहीं देख सकते। और एक बार यूपी आगे बढ़ गया तो दुनिया में हिंदुस्तान एक नंबर पर होगा।

यूपी को गुंडागर्दी, भाई-भतीजावाद से बचाना है। एक मात्र मंत्र विकासवाद होगा। जो काम पिछले 50 सालों में नहीं हुआ होगा वह पांच सालों में करने की कोशिश करूंगा।

उन्होंने कहा कि जहां भी बीजेपी की सरकार बनी वहां विकास का काम दिखने लगता है। हमने जहां मौका मिला हमने काम किया। यूपी में कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की सरकार को यूपी वाले अच्छा समय बताते हैं। हमने विकास को प्राथमिकता दी है। नौजवानों के भविष्य को बदलने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि आजादी के इतने साल बाद देश के 18 हजार गांव में बिजली नहीं पहुंची थी, मैंने 1000 दिन में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि 1529 गांव में से 1352 में बिजली आ गई। यूपी में केवल 177 गांव बाकी हैं जहां बिजली पहुंचाने का काम तेजगति से चल रहा है।

यूपी में पूरे हिंदुस्तान को रोटी देने की ताकत है। आजादी के बाद सबसे सस्ती प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना लागू की जो सबसे सस्ती है। सबसे सस्ती बीमा योजना भी हमारी सरकार ने दी है।

तेज गति से सड़कों का निर्माण इस सरकार में हो रहा है। आजादी के बाद सबसे तेज गति से सड़क विकास का काम हो रहा है। रेल विकास का भी काम सबसे तेज गति से हो रहा है। सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने का काम इस सरकार में हुआ है। यह सब पहले भी हो सकता था लेकिन उन्हें राजनीति से फुरसत नहीं थी, लूट से फुरसत नहीं थी।

उन्होंने कहा कि यूरिया के लिए यूपी के किसान को रात-रातभर लाइन में खड़ा होना पड़ता था, लेकिन आजादी के बाद इस सरकार में सबसे ज्यादा यूरिया उत्पादन हुआ। उन्होंने कहा कि यदि सरकार लोगों की भलाई के लिए चलानी है, तो सब हो सकता है। आजादी के बाद सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा जमा है। आजादी के बाद सबसे ज्यादा एफडीआई आया तो वह इस सरकार में आया है।

उन्होंने कहा कि राजनीति में भाई भतीजावाद ने कुछ लोगों को ताकत दी लेकिन राज्य को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्मारक के लिए यूपी के इस इलाके से सबसे ज्यादा लोहा मिला।

पीएम मोदी ने कहा कि बड़े भ्रष्टाचार की बात तो सामने आती है, लेकिन दिल्ली आने पर पता चला कि रसोई गैस में भी रुपये खाए जा रहे थे। अकेले इसमें 15 हजार करोड़ रुपये बचाए गए हैं। जनता के पैसे को लूटने नहीं दिया जाएगा। यूपी सरकार के पास भारत सरकार से एक लाख करोड़ रुपया आता है। पीएम मोदी ने कहा कि जो भी संसाधन हैं उनसे युवाओं का भाग्य बदला जा सकता है।

PM का गला रुंधा, पानी पीया और कहा- ‘मेरा सबकुछ, मेरे देश का’

PM-Modi-became-emotional-in-Allahabad
यह कहते-कहते पीएम मोदी का गला भर आया, वे 30 सेकेंड के लिए चुप हो गए फिर पानी पीया और बोलना शुरू किया। पीएम मोदी जितनी देर के लिए चुप रहे, बैठक में सन्नाटा पसरा रहा, सबको यही इंतजार था कि अब वो क्या कहेंगे।

पीएम ने जब फिर बोलना शुरू किया तो कहा- ‘मेरे जीवन का पल-पल, मेरा कण-कण मेरे देश के लिए समर्पित है’। पीएम अपने विदेश दौरों और वहां मिले स्वागत का जिक्र कर रहे थे। दो इस्लामिक देशों के सम्मान का जिक्र करते हुए उनका गला भर आया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को सात सूत्रीय मंत्र दिए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आचरण और नीतियों के लिहाज से सात बिंदुओ को महत्वपूर्ण बताया है। ये सात बिंदु हैं- सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सद्भावना और संवाद।

बैठक में पीएम मोदी ने क्या कहा
* बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, ‘संगठन बनाने वालों का लाभ हमें मिल रहा है। ‘
* सत्ता और ताकत का अहंकार नहीं करना चाहिए: मोदी
* आज देश को मजबूत बनाने की जरूरत है: मोदी
* हम ताकत दिखाने नहीं आए हैं: मोदी
* हमें देश को और मजबूत बनाना है: मोदी
* हमें अपने संस्कार दुनिया को दिखाने हैं: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इलाहाबाद से देखें लाइव!

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी बैठक चल रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए इलाहाबाद पहुंचे हैं।

मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इलाहाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • प्रधानमंत्री रैली संबोधन के लिए मंच पर पहुँच चुके हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच पर पहुँचते ही मोदी-मोदी के नारे लगने शुरू हुए।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाथ हिलाकर रैली में आये सभी लोगों का अभिवादन किया।

क्या बोले प्रधानमंत्री:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से सभी राज्यसभा सदस्यों का स्वागत किया।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि, “केंद्र सरकार में यूपी का दबदबा है”।
  • उन्होंने कहा कि, “देश के हर कोने में भाजपा को जनता का प्यार मिला है”।
  • उन्होंने कहा कि, “असम में भाजपा को जनता का प्यार मिला”।
  • उन्होंने कहा कि, “नार्थ-ईस्ट में भाजपा की ताकत बढ़ी है”।
  • उन्होंने कहा कि, “ये भीड़ उत्तर प्रदेश में आने वाले बदलाव की परिचायक है”।
  • उन्होंने कहा कि, “30 साल बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है, जो बिना उत्तर प्रदेश के सहयोग से संभव नहीं था”।
  • उन्होंने कहा कि, “यूपी ने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है”।
  • “यूपी की जनता को धन्यवाद”।
  • “जो कुछ हो रहा है, आप की वजह से ही हो रहा है”।
  • उन्होंने कहा कि, “यूपी के नौजवानों ने अद्भुत काम किया है”।
  • उन्होंने कहा कि, “ये प्रयागराज की धरती है”।
  • उन्होंने कहा कि, “गंगा विचार देती है, यमुना कर्मठता और सरस्वती श्रद्धा देती है”।
  • उन्होंने कहा कि, “गंगा सिर्फ जल नहीं है, यह विकास धन और विचार धन है”।
  • उन्होंने कहा कि, ” यूपी को विकास की राह पर लाना है, आशीर्वाद दें”।
  • उन्होंने कहा कि, “जब जब देश को तकलीफ हुई यूपी आगे आया है”।
  • उन्होंने कहा कि, “प्रदेश गुंडागर्दी और जातिवाद से जूझ रहा है”।

PM मोदी की ‘पहल’ से बचे करोड़ो रूपये, 3.5 करोड़ फर्जी लाभार्थी पकड़े गये

मोदी सरकार की लाभार्थी के खाते में के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम ‘पहल’ से करोड़ो रूपये की बचत हुई है | पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों से आधार और सब्सिडी के नकद हस्तांतरण की प्रक्रिया की समीक्षा की | बैठक में मोदी ने अधिकारियों को कहा लाभार्थी को बिना किसी बाधा के समय पर लाभ पहुँचना चाहिए |

Modiforpmप्रधानमंत्री मोदी ने ट्विट करके कहा, ‘पहल योजना के अंतर्गत 3.5 करोड़ फर्जी लाभार्थी हटाये गये, जिसमे सिर्फ 2014-15 में ही 14000 करोड़ की बचत हुई है | 1.6 करोड़ से फर्जी राशन कार्ड खत्म किये गये हैं जिससे करीब 10000 करोड़ की सब्सिडी की बचत हुई है |

एक ट्विट में कहा गया, ‘आपको जानकारी ख़ुशी होगी कि 2015-15 में हम 30 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 61000 करोड़ की राशी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत दे चुके हैं |

Modiforpmorgगौरतलब है यह योजना जनवरी 2015 से लागू हुई थी जबकि अक्तूबर 2014 से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था | ऐसी ही योजना चीन, ब्राजील जैसे देशों में चल रही है लेकिन भारत की ‘पहल’ विश्व की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना बनकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है |