Monthly Archives: February 2016

उपचुनाव नतीजे : पीएम मोदी ने कहा, यह ‘विकास की राजनीति’ की जीत है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में हुए उप चुनावों में बीजेपी एवं उसके सहयोगियों की जीत से पता चलता है कि लोगों ने ‘विकास की राजनीति’ में विश्वास प्रकट किया है। उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि यह एनडीए का ‘सराहनीय प्रयास’ है।

pm narendra modiप्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश के उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में बीजेपी एवं उसके सहयोगियों की जीत से खुश हूं। मैं लोगों का आभार प्रकट करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘एनडीए की ओर से सराहनीय प्रयास है। भारत के लोगों ने विकास, विकास और विकास की राजनीति में विश्वास प्रकट किया है। सबका साथ, सबका विकास।’

“नई दिशा, नया संकल्प” कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित “नई दिशा, नया संकल्प” कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद आज भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आर्य समाज की स्थापना आजादी के लिए हुए 1857 के विद्रोह की पृष्ठभूमि में हुई थी। इसने अंधविश्वास के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सामाजिक सुधारों के लिए एक बल के रूप में कार्य किया।
narendra-modi
प्रधानमंत्री ने कहा कि नये संकल्प से भारत की छवि को वैश्विक रूप से ऊंचा उठाया जाना चाहिए। यही स्वामी दयानंद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि डीएवी के छात्रों और पूर्व छात्रों की विशाल शक्ति अगर कुछ मुद्दों पर काम करने का संकल्प ले तो छोटी सी अवधि में ही वे मिलकर महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा 21 वीं सदी के आधुनिक और वैज्ञानिक भारत के सृजन के प्रयास होने चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि डीएवी कालेज प्रबंधन समिति ने स्वच्छ गंगा पहल में अपना सहयोग देने की पेशकश की है। इस पेशकश का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ऐसी पहल है जो जनता की भागीदारी के माध्यम से ही सफल हो सकती है। प्रधानमंत्री ने युवाओं के लाभ के लिए मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप इंडिया और कौशल विकास जैसी विभिन्न सरकारी पहलों के बारे में भी बताया।

देश का सबसे बड़ा ब्रांड है ‘मेक इन इंडिया’: पीएम मोदी

देशी-विदेशी निवेशकों के लिए लाल कालीन बिछाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया वीक’ की शुरुआत करते हुए मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में ‘मेक इन इंडिया’ केंद्र के उद्घाटन के साथ किया। उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ भारत का सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है। यह भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम था जिसमें वैश्विक निवेशकों के सामने भारत को निवेश के एक प्रमुख केंद्र के रूप में प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर मोदी के साथ स्वीडन के प्रधानमंत्री जेल स्टीफन लॉफेन और फिनलैंड के प्रधानमंत्री जूहा पेट्री सिपिला भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के दौरान कहा कि मैं दोहराता हूं कि भारत में पूर्वप्रभाव से कोई भी कर नहीं वसूला जाएगा। इसके अलावा उन्होंने अपनी सरकार द्वारा भारत में व्यापार करने में आसानी के लिए उठाए गए अन्य महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दी।

Make in Indiaउन्होंने नेशनल क्लब ऑफ इंडिया के इनडोर स्टेडियम में खचाखच भरी भीड़ के सामने कहा कि मेक इन इंडिया भारत का अब तक का सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है। यह लोगों की कल्पनाओं, व्यापारियों, संस्थाओं, राजनेताओं और मीडिया पर छा गया है। जिस दिन से मेरी सरकार ने कामकाज संभाला है प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के प्रवाह में 48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि हम हर रोज व्यापार में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर रहे हैं। यही कारण है कि कई सारी वैश्विक संस्थाओं ने भारत के विकास की रफ्तार को वर्तमान में 7.5 फीसदी से भी अधिक आने वाले सालों में होने का अनुमान लगाया है।

इससे पहले वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत वैश्विक विनिर्माण हब बनने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यह वो क्षण है जिस पर देश को गर्व होगा। सितंबर 2014 में ‘मेक इन इंडिया’ पहल की वैश्विक शुरुआत के बाद नवाचार, रचना और स्थिरता के विषय पर आधारित मेक इन इंडिया केंद्र देश के सबसे नवीन और उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन और निर्माण करेगा। मेक इन इंडिया पहल की वैश्विक शुरुआत सितम्बर 2014 में हुई थी।

उद्घाटन के तुरंत बाद मोदी ने अलग-अलग पवेलियनों में जाकर लॉफेन और सिपिला के साथ मिलकर भारत के कौशल और विभिन्न क्षेत्रों ऑटोमोबाइल, रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के विशिष्ट नवाचार, रचनाओं के उत्कृष्ट नमूने देखे।

‘मेक इन इंडिया’ केंद्र के उद्घाटन के बाद मोदी एनएससीआई मैदान में मेक इन इंडिया वीक की औपचारिक शुरुआत करेंगे। ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से भारत को ‘प्रिफर्ड मैन्यूफैक्चिरिंग डेस्टिेनेशन’ के रूप में पेश किया जाएगा।

यह सप्ताह (13-18 फरवरी) भारतीय और वैश्विक उद्योग के लोगों को आपस में जुड़ने का अवसर देगा। जिसमें उन्हें व्यापार और अपार अवसरों को भुनाने का मौका मिलेगा। इस मेक इन इंडिया वीक में विभिन्न संघ और राज्य के मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, भारत और विदेशों के शीर्ष उद्योगपति और कई सरकारी तथा व्यापार प्रतिनिधिमंडल के लोग हिस्सा लेंगे।

आज मुंबई में ‘मेक इन इंडिया’ वीक की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मुंबई दौरे में शनिवार को ‘मेक इन इंडिया’ वीक की शुरुआत करेंगे। वह बंबई आर्ट्स सोसायटी की तरफ से आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे और बाद में एमएमआरडीए ग्राउंड बांद्रा कुर्ला परिसर में ‘मेक इन इंडिया’ केंद्र की शुरुआत करेंगे।

वह केंद्र में स्वीडन के प्रधानमंत्री, फिनलैंड के प्रधानमंत्री और भारत तथा विदेशों की हस्तियों के साथ घूमेंगे। वह विदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।

Make in Indiaबाद में मोदी एनएससीआई वर्ली में एक समारोह में ‘मेक इन इंडिया’ वीक की शुरुआत करेंगे। वह एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भारत और विदेशों के उद्योगपति शामिल होंगे।

‘मेक इन इंडिया’ पहल को बड़ा आयाम देने और दुनिया को निर्माण क्षेत्र में देश की उपलब्धियों को दर्शाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ वीक को बड़ा कार्यक्रम बनाया गया है।

यह भारत को पूरी दुनिया में निर्माण क्षेत्र में बड़े देश के रूप में बढ़ावा देगा। एक हफ्ते के दौरान भारत और दुनिया के उद्यमियों, शिक्षाविदों, केंद्र और राज्य सरकारों के बीच पहुंच एवं समझौते के लिए एक-दूसरे से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा।

मुंबई में शनिवार सुबह पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री एक पट्टिका का अनावरण करेंगे जो बंबई आर्ट सोसायटी के नए भवन परिसर के उद्घाटन का प्रतीक होगा।

अखिल भारतीय प्राचार्य सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में अखिल भारतीय प्राचार्य सम्मेलन को संबोधित करेंगे। ये सम्मेलन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।इस सम्मेलन को आज सुबह 10 बजे महाशय चुन्नीलाल सरस्वती बाल मंदिर में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी संबोधित करेंगी।

modi

From the heart of autumn, rises the cooing of spring: Shri Modi’s poem on Basant Panchami

Shri Narendra Modi is a multi-faceted personality. Despite his busy schedule, Shri Modi is an avid reader and enjoys writing, both prose and poetry.

Here is a poem penned by Shri Modi on Basant, the advent of spring. The composition has been sung by artist Parthiv Gohil. Here is the poem as well as the video link of the song.

The sweet songs of the angels of nature, the freshness that the fields breathe, the blossoming of the flowers…… all announce the advent of youthful spring; and the calendar says it’s Basant.

Narendra Modi Ji

PM condoles the passing away of Lance Naik Hanumanthappa

Prime Minister, Shri Narendra Modi has condoled the passing away of Lance Naik Hanumanthappa.

“He leaves us sad and devastated. RIP Lance Naik Hanumanthappa. The soldier in you remains immortal. Proud that martyrs like you served India”, the Prime Minister said.

PM pays tributes to Pandit Deendayal Upadhyaya on his Punya Tithi

The Prime Minister, Shri Narendra Modi has paid tributes to Pandit Deendayal Upadhyaya on his Punya Tithi.

“Pandit Deendayal ji remains our inspiration. Selfless service came naturally to him. His life was devoted to serving the nation and the poor.

Our Government remains committed to Pandit Deendayal ji’s idea of Antyodaya or serving the very last person in the society.

I also remember Pandit Deendayal ji’s exemplary skills as a political organiser. He groomed several Karyakartas, who went on to give their lives to the nation.

My humble tributes to this great personality”, The Prime Minister tweeted.

अबू धाबी के शहजादे पहुंचे भारत, पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर की अगवानी

अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान नई दिल्ली पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल से इतर जाकर अपने इस खास दोस्त की अगवानी की। उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत और यूएई के संबंधां में नई शक्ति और गति मिलेगी। नाहयान के तीन दिवसीय दौरे पर दोनों देश उर्जा, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को विस्तार देने के उपायों पर चर्चा करेंगे और तेल, परमाणु उर्जा, आईटी, अंतरिक्ष, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

Abu Dhabi Prince and PM Modiदोनों नेताओं के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर हाथ मिलाने की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि खास दोस्त के लिए खास स्वागत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की खुद अगवानी की है। मोदी ने पिछले साल अगस्त में यूएई का दौरा किया था। यह 34 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा था और नाहयान ने अबू धाबी हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की थी।

मोदी ने ट्वीट किया कि शेख मोहम्मद का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है और मैं प्रफुल्लित हूं कि वह अपने परिवार के साथ भारत आए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शेख मोहम्मद एक दूरदर्शी नेता हैं। उनके दौरे से भारत और यूएई के बीच के समग्र रणनीतिक साझेदारी को नई शक्ति और गति मिलेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि खास मेहमान के लिए खास सम्मान। प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने शहजादे शेख मोहम्मद अल नाहयान का हवाई अड्डे पर अगवानी की। अल नाहयान के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में कई शीर्ष मंत्री और सौ से अधिक कारोबारी और शीर्ष कंपनियों के सीईओ शामिल हैं।

सियाचिन में जिंदा बचे लांस नायक से मिले पीएम मोदी, बताया बहादुर जवान

सियाचिन में हिमस्खलन हादसे के 6 दिनोें बाद जिंदा बचे लांस नायक हनुमनथप्पा से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सेना के अस्पताल आरआर हॉस्पिटल पहुंचे। दुनिया के सबसे ऊंचे रण क्षेत्र लद्दाख के सियाचिन में हिमस्खलन की चपेट में आए सेना के 10 जवानों में से हनुमनथप्पा चमत्कारिक रूप से जीवित बच गए।

लांस नायक 6 दिनों तक 25 फुट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबे रहे। कर्नाटक में धारवाड़ जिले के रहने वाले हनुमनथप्पा से मिलने आज पीएम मोदी के साथ सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग भी सेना के अस्पताल पहुंचें। पीएम बिना किसी लाव लश्कर के साथ 4 गाड़ियों के काफिले से आरआर अस्पताल पहुंचे थे।

पीएम ने उनका हालचाल जाना और यकीन जताया कि उन्हें बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। पीएम ने उन्हें जाबांज सिपाही बताया। सेना अस्पताल में डॉक्टरों का एक पूरा दल थप्पा की निगरानी कर रहे हैं। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। गौरतलब है कि हिमस्खलन में एक जूनियर कमिश्नर ऑफिसर और नौ अन्य मद्रास रेजीमेंट के जवान दब गये थे। इस टुकड़ी का पोस्ट 19600 फीट की उंचाई पर था जोकि पाकिस्तान के लाइन ऑफ कंट्रोल से सटा हुआ है यहां का तापमान माइनस 45 डिग्री से भी कम है।