104 वर्षीय कुंवरबाई ने बकरियां बेचकर बनवाया शौचालय, मोदी ने छुए पैर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोंगरग़़ढ में 104 साल की बुजुर्ग कुंवरबाई का सम्मान कर उनके पैर छुए। कुंवरबाई ने स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल पेश करते हुए अपनी बकरियां बेचकर घर में शौचालय बनवाया और अपने गांव के लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। कुंवरबाई के इस कार्य को सबसे पहले जागरण के सहयोगी प्रकाशक ‘नईदुनिया’ ने अपने छत्तीसग़़ढ संस्करण में प्रकाशित किया था।

kunwarडोंगरगढ की सभा में मोदी ने कहा, आज मुझे यहां 104 वषर्ष की मां कुंवरबाई का आशीर्वाद पाने का सौभाग्य मिला। जो लोग अपने आपको नौजवान मानते हैं, वे तय करें कि उनकी सोच भी जवान है क्या? 104 वर्ष की मां कुंवरबाई न टीवी देखती हैं, न ही पढी-लिखी हैं, लेकिन उन्हें पता चला कि देश के प्रधानमंत्री लोगों को लोगों को घरों में शौचालय बनवाने के लिए कहते हैं तो उन्होंने बकरी पालन की राशि से अपने घर में शौचालय बनवाया और गांव वालों को भी शौचालय बनाने के लिए के लिए प्रेरित किया।’

admin
By admin , February 23, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.