सिक्किम को देश का पहला 100 फीसदी ऑर्गेनिक राज्य घोषित कर दिया गया. राजधानी गंगटोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही मोदी ने राज्यों के कृषि मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस का भी उद्घाटन किया.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए मंत्रिमंडल के सदस्यों और राज्य सरकार के सभी विभागों के प्रमुखों के साथ राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल और मुख्यमंत्री पवन चामलिंग भी मौजूद थे.