पीएम नरेंद्र मोदी आज असम के एक दिन के दौरे पर हैं। सबसे पहले वह असम के डिब्रूगढ़ जाएंगे, जहां वह 9 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से बने एक मेगा पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।
डिब्रूगढ़ बीजेपी के सीएम उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल का गढ़ है। पीएम मोदी असम की मोरान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। गुवाहाटी में पीएम 12वें साउथ एशियन गेम्स की भी शुरुआत करेंगे।
असम में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम है। कुछ दिन पहले भी पीएम असम के कोकराझार गए थे। कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी हाल के दिनों में असम में रैलियां की हैं। बीजेपी यहां बोडो पीपुल्स फ्रंट के साथ चुनाव लड़ रही हैं।