पीएम नरेन्द्र मोदी के बारे में विरोधीगण चाहे जो कुछ भी कहें लेकिन एक बात का लोहा तो वो भी मानते हैं और वो बात है पीएम के फिटनेस की। पीएम मोदी के साथ काम करने वाले लोग इसलिए परेशान रहते हैं क्योंकि वो लगातार 18 घंटे बिना थके काम कर लेते हैं।
संयमित और अनुशासन वाली जीवन शैली
जिसके पीछे कारण है पीएम मोदी की संयमित और अनुशासन वाली जीवन शैली, जिसके कारण उम्र की इस अवस्था में भी वो फिट हैं और इसी कारण हिट भी हैं। पीएम की फिटनेस के बारे में खुलासा किया पीएम के योग गुरू एच. आर. नागेन्द्र ने।
पीएम के योग गुरू
ईनायडू की वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक पीएम के योग गुरू एच. आर. नागेन्द्र ने कहा कि पीएम मोदी की लाइफ काफी नियमों से चलती है जिसकी वजह से ही वो स्वस्थ रहते हैं।
पीएम तो ‘कर्म योगी’ हैं
एम्स में आयोजित नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के सम्मेलन में बात करते हुुए योग गुरू ने कहा कि पीएम तो ‘कर्म योगी’ है। जिसके कारण वो बिना थके अपना कार्य बखूबी कर पाते हैं।
सुबह योग जरूर करते हैं
पीएम मोदी चाहे जाड़ा हो, गर्मी हो या फिर बरसात हो, सुबह योग जरूर करते हैं, जिसकी वजह से ही वो तनाव मुक्त रहते हैं और अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं।
90 के दशक में सिखाया था योग
नागेन्द्र ने कहा कि उन्होंने 1990 के दशक में मोदी को योग सिखाया था और उसके बाद से वह लगातार योग कर रहे हैं, वक्त बदल चुका है लेकिन मोदी का नियम नहीं बदला।