देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनावों के बाद शनिवार को मतों की गिनती की गई है, जिसमें बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत पाया है.
इसी के चलते बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है और सुबह से जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विट कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक के बाद एक कर कई ट्विट किए.
सीएम राजे ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की स्थित को देखते हुए ट्विटर पर लिखा कि यह प्रचंड बहुमत विकास की जीत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनता के प्रति निष्ठा का प्रतीक है. भारतीय जनता पार्टी होली तो आज ही मनाएगी.
यह प्रचंड बहुमत विकास की जीत है – @narendramodi जी और @amitshah जी की जनता के प्रति निष्ठा का प्रतीक है – होली तो आज ही मनाएंगे। @BJP4India
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 11, 2017
One Man with the vision to make #ShreshthaBharat–now millions back his dream & join him in this journey to a better tomorrow. @narendramodi pic.twitter.com/XDiEFgdn4h
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 11, 2017