अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) एच आर मैकमास्टर ने मंगलवार (18 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोवाल के साथ मुलाकात कर भारत को अहम रक्षा सहयोगी बताया और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के महत्व पर जोर दिया.
बैठक के बाद यहां अमेरिकी दूतावास ने प्रेस के लिये बयान जारी कर कहा, ‘दोनों पक्षों ने रक्षा और आतंकवाद विरोधी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने जैसे साझा हितों के मुद्दों के साथ ही विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.’
बयान में कहा गया, ‘एनएसए मैकमास्टर ने भारत-अमेरिका के सामरिक रिश्तों पर जोर दिया और भारत के एक प्रमुख रक्षा सहयोगी होने की पुष्टि की.’ इसमें बैठकों को ‘उत्पादक’ बताया गया.
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने के बाद किसी सर्वोच्च अधिकारी के तौर पर वहां के एनएसए का यह पहला दौरा है. मैकमास्टर ने विदेश सचिव एस जयशंकर से भी मुलाकात की.
बयान में कहा गया, ‘यह दौरा क्षेत्रीय विचार विमर्श का हिस्सा है जिस दौरान एनएसए काबुल और इस्लामाबाद में भी रुके थे.’
प्रधानमंत्री के साथ अमेरिकी एनएसए की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग समेत अहम द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान डोवाल, जयशंकर और कई दूसरे अहम अधिकारी भी मौजूद थे.
सूत्रों ने कहा कि इससे पहले मैकमास्टर ने डोवाल के साथ भारत-अमेरिका रिश्तों खासतौर पर रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर विस्तार से चर्चा की.