प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पोशाक को लेकर अक्सर चर्चा के केंद्र में रहते हैं। वह डिजाइनर कपड़ों के शौकिन हैं। पंचायती राज दिवस के दिन एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो माला पहनी थी वह राबेश कुमार सिंह नाम के व्यक्ति को पसंद आ गई जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रशंसक को देकर उसका दिल जीत लिया।
दरअसल पंचायती राज दिवस के दिन मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक माला पहनाई गई। संबोधन के दौरान भी पीएम मोदी ने उस माला को पहने रखा। पीएम नरेंद्र मोदी की ये माला धनबाद के रहने वाले एक इंजीनियर छात्र को पसंद आ गई।
दरअसल, राबेश कुमार सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए माला की तारीफ की थी और उसे पाने की चाहत व्यक्त की। ऐसे में क्या था…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने प्रशंसक की मांग का ख्याल रखा और वह उन्हें हफ्तेभर में भेज दी।
राबेश कुमार सिंह ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री मोदी जी नमस्ते। आप को पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था, बहुत ही सुंदर उद्बोधन। आप के गले में सोने के रंग जैसी माला देखी बहुत ही अच्छी लगी, क्या ये माला मुझे मिल सकती है।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी नमस्ते
आप को पंचायती राज दिवस पर सुन रहा था, बहुत ही सुन्दर उद्बोधन
आप के गले में सोने के रंग जैसा माला देखा बहुत ही अच्छा लगा, क्या ये माला मुझे सकता है | #PanchayatiRajDay pic.twitter.com/rbcrs8hwaXpic.twitter.com/5M5KttA6dL— Rabesh Kumar Singh (@RabeshKumar) April 24, 2018
बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बकायदा राबेश कुमार सिंह को पत्र लिखा और कहा, राबेश जी ट्विटर पर आपका संदेश पढ़ा। आपने लिखा है कि मंडला में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के दौरान जो माला मुझे पहनाई गई थी वह आपको पसंद आई। पत्र के साथ उपहार स्वरूप यह माला भेज रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उपहार स्वरूप माला पाकर राबेश सिंह ने भी खुशी जाहिर की है।
आप का उपहार और स्नेह भरा पत्र पाकर मन प्रफुल्लित हो गया |
इस माला रूपी उपहार और शुभकामना संदेश के लिए,
आप का कोटि कोटि धन्यवाद #प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ?@narendramodi @PMOIndia
हम सब आम लोगों तक आप का ये स्नेह अएसे ही पहुँचता रहे ?#जय_हिन्द #जय_भारत #भारत_माता_की_जय pic.twitter.com/1F1i0UEwYi— Rabesh Kumar Singh (@RabeshKumar) May 2, 2018
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान शंकर के चित्र वाले अपने नीले स्टार्फ को गिफ्ट कर दिया था। शिल्पी तिवारी नाम की महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीले स्कार्फ की तारीफ की थी, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी इच्छा पूरी करते हुए उन्हें वो स्कार्फ भिजवाया था।
Overwhelmed to receive blessings of Adiyogi from modern India’s Karmayogi, PM @narendramodi, who is covering miles daily yet hears us all! ? pic.twitter.com/QoT2pF6kK7
— shilpi tewari (@shilpitewari) February 25, 2017