प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अगले महीने होने वाले वार्षिक उच्चस्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे और भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई विदेश मंत्री सुषमा स्वराज करेंगी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा यहां जारी अस्थायी एजेंडा में यह बताया गया है।
वरिष्ठ भारतीय राजनयिकों ने भी पुष्टि की कि ‘अभी के’ तय कार्यक्रम के मुताबिक महासभा के 71 वें सत्र में आम बहस के लिए सुषमा स्वराज भारतीय प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख होंगी।
आम बहस की शुरुआत 20 सितंबर को होगी और यह 26 सितंबर तक चलेगी, जब सुषमा स्वराज वार्षिक उच्च स्तरीय चर्चा को संबोधित करेंगी।