राजनाथ सिंह से प्रधानमंत्री से साझा की कश्मीर और सुकमा के हालात पर सरकार की तैयारी

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुकमा में सुरक्षा बलों पर हुए नक्सली हमले के बाद उठाए गए कदमों के साथ जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ रुपये के विकास पैकेज की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर आधे घंटे की बैठक में गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले के बाद उठाए गए कदमों का ब्योरा दिया. गौरतलब है कि सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे.

गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार 68 करोड़ रुपये के पैकेज की स्थिति के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी. इस पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2015 में की थी. अब तक केंद्र ने राज्य सरकार को 19000 करोड़ रुपये जारी किए हैं. मेगा पैकेज को सफलतापूर्वक लागू करना कश्मीर में अलगाव की भावना को शांत करने के लिए महत्वपूर्ण है.

admin
By admin , May 1, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.