बीमार पिता के लिए बच्चों ने मोदी से लगाई गुहार, इलाज शुरू

अपने बीमार पिता के इलाज के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दो मासूम बच्चों के एक पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने तुरंत कार्रवाई की और कानपुर के जिलाधिकारी को इलाज में मदद करने को कहा और बच्चों के बीमार पिता का इलाज तुरंत शुरू हो गया ।

pm-narendra-modiस्कूली यूनिफॉर्म की सिलाई का काम करने वाले नौबस्ता के संजय गांधी नगर के 50 वर्षीय सरोज मिश्रा पिछले दो साल से अस्थमा से बुरी तरह पीड़ित हैं। बीमारी के चलते उनका काम बंद होने से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई तथा उनके बेटे सुशांत (13) व तनमय (8 साल) की पढ़ाई पर भी संकट आ गया । तब बच्चों ने 28 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपने पिता का इलाज कराने की बात कही। इसपर प्रधानमंत्री कार्यालय से मिश्रा का तुरंत इलाज कराने के लिये कानपुर के डीएम कौशल राज शर्मा को कहा गया। शर्मा ने बताया कि मिश्रा का इलाज कराने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र आया तो उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सरोज का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए।

admin
By admin , March 2, 2016

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.