एक बार फिर से मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को गुस्सा आ गया है क्योंकि कांग्रेस नेता ने काम ही ऐसा किया है। दरअसल मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर एक टीवी कार्यक्रम था जहां स्मृति ईरानी आम लोगों के सवालों का जवाब दे रही थीं।
इस प्रोग्राम में आम आदमी के बीच में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी भी थे, उन्होंने सबके सामने स्मृति ईरानी से पूछ लिया कि गूगल सर्च में ‘मोस्ट स्टूपिड प्राइम मिनिस्टर’ डालने पर मोदी का नाम आने पर क्या कार्रवाई की गई।
अल्वी की इस बात पर स्मृति ईरानी बुरी तरह भड़क गईं और उन्होंने तुरंत अल्वी से अपने शब्द वापस लेने को और माफी मांगने को कहा, उन्होंने अल्वी को उनकी सोच और भाषा को लेकर खरी-खोटी सुनाई। स्मृति ने कहा कि राशिद अल्वी अगर देश के प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं तो फिर उनसे महिलाओं को इज्जत देने की उम्मीद कैसे रखी जा सकती है, मुझे पता है कि वो ऐसा क्यों कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस में उन लोगों को तवज्जो दी जाती है जो कि इस तरह ओछी बातें करते हैं।