राजस्थान के विद्यालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का होगा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान के झुन्झुनू में राष्ट्रीय पोषण मिशन के शुभारंभ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के विस्तारण कार्यक्रम का राज्य के सभी विद्यालयों में प्रसारण किया जाएगा।

राज्य शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि 8 मार्च को विद्यालयों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का प्रसारण करवाया जाएगा। यह प्रसारण कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 तथा कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय की प्रार्थना सभाओं में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संबंध में पूर्व उत्पे्ररण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रार्थना सभाओं में स्वस्थ पोषण विषयक प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के आयोजन भी होंगे ताकि बालिकाओं के स्वास्थ्य पर वृहद स्तर पर जागरूकता का प्रसार हो सके ।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , March 7, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.