प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपना रोड शो शुरु करने के बाद लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिम पर माल्यार्पण करने के बाद पैदल लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक निवास पहुंचे जहां लाल बहादुर शास्त्री के परिजनों ने उनका शॉल देकर स्वागत किया। पीएम को देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग अपने घर की छतों पर जुटे थे। प्रधानमंत्री यहां से लाल बहादुर शास्त्री के घर के भीतर बने संग्रहालय को देखा।
लाल बहादुर शास्त्री के घर के भीतर बने संग्रहालय में शास्त्रीजी की जीवन यात्रा को तस्वीरों के जरिए दिखाया गया है, जिसे पीएम ने देखा, इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री के परिजनों ने पीएम को इस पूरी यात्रा का विस्तार समझाया। इस म्युजिय में प्रधानमंत्री परिजनों के साथ कुछ देर के लिए बैठे। इसके बाद पीएम रोहनिया पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।