प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रवाना होंगे. पिछले 10 महीने में यह 11 मौका होगा जब पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात जा रहे हैं. मोदी यहां कच्छ के भचाउ नर्मदा ब्रांच के पंपिग स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा पीएम यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
मोदी दोपहर में गांधीधाम में कंडला पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां भी वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम करीब 7 बजे पीएम कच्छ से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत के लिए पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटेंगे. यहां पीएम पार्टी के नेताओं से चुनाव की तैयारियां का जायजा भी लेंगे.
अहमदाबाद से पीएम मोदी गांधी नगर जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. यहां पीएम मोदी अपनी मां हीरा बेन से भी मिल सकते हैं. मंगलवार को पीएम मोदी गांधीनगर के महात्म मंदिर में अफ्रीकी विकास बैंक (एएफडीबी) समूह की सालाना बैठक में हिस्सा लेंगे. विदेशी डेलिगेशन के साथ लंच के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
On the sidelines of @AfDB_Group Annual Meetings, I shall meet some of the distinguished delegates who will be taking part in #AfDBAM2017.
— Narendra Modi (@narendramodi) 21 May 2017
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा ‘मैं दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू करुंगा, जिस दौरान मैं कच्छ और गांधीनगर में होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बनूंगा.’एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैं कांडला पोर्ट पर विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखूंगा और गांधीधाम में एक जनसभा को संबोधित करुंगा.’
कच्छ दौर पर मोदी ने ट्वीट किया, ‘कच्छ की मेरे दिल में बेहद खास जगह है. यह शानदार लोगों और लचीलेपन की उल्लेखनीय भावना से युक्त है.’ उन्होंने कहा, ‘2001 के भूकंप की वजह से अविश्वसनीय तबाही झेलने के बाद कच्छ आज भारत के सबसे तेजी से बढ़ते जिलों के तौर पर जाना जाता है.’