Pradhanmantri narendra modi ne aam loge se twitter par ki baat

मोदी ने आम लोगों से ट्विटर पर बात कर उन्हें दिया संडे का स्पेशल गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों के दिल के करीब पहुंचने का कोई मौका नहीं छोड़ते. आम लोगों के बीच वो बहुत लोकप्रिय हैं और उनकी एक झलक के दीवाने भी करोड़ों हैं। ऐसे में अगर रविवार का दिन हो। आप सुबह सोकर उठे। अपना सोशल मीडिया एकाउंट चेक करें और अचानक आपको प्रधानमंत्री का ट्वीट दिख जाए, जो उन्होंने आपके लिए ही लिखा है, तो कैसा महसूस होगा। आप कहेंगे कि फिर तो संडे यादगार बन जाएगा। ये कोरी कल्पना नहीं है। प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह आम देशवासियों के कई ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए उन पर कमेंट किए हैं।

अनंत सुब्रमण्यम नाम के एक यूजर ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करके अपनी बेटी का एक निबंध भेजा। ये निबंध उनकी बेटी ने स्कूल मैग्जीन के लिए लिखा था और इसका विषय था – स्वच्छ भारत। इस पर पीएम मोदी ने रि-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इसे पढ़कर खुशी हुई। कृपया उसे मेरी तरफ से बधाई दीजिएगा। मुझे आश्चर्य है कि हमारे बच्चों में स्वच्छता को लेकर इतनी अधिक जागरुकता और उत्साह है।’


प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद एक अगले ट्विटर हैंडल का जवाब दिया। शोभा नामक यूज़र ने ट्वीट कर उन्हें अविश्वास प्रस्ताव की बहस के दौरान भाषण के लिए शुभकामनाएं दी। यूज़र ने लिखा कि उनका भाषण ज़बरदस्त और आंकड़ों के साथ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया किया।


अनुभव चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बारे में लिखा कि भाषण के दौरान उन्हें अपने दादा जी की याद आ गई, जिनके साथ बैठकर वो पीएम के भाषण सुना करते थे, जिनका 16 जुलाई को निधन हो गया। अनुभव ने मोदी जी को लिखा, ‘मेरे दादा जी वास्तव में आपको और आपके भाषणों को बहुत पसंद करते थे।’ इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने कमेंट किया, ‘आपके दादा जी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं।’


शिल्पी अग्रवाल ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बारे में ट्वीट किया, ‘केवल एक बात मोदी जी, आपको और मुस्कुराना चाहिए। बाकी सब मस्त है।’ इस पर पीएम मोदी ने कहा कि ‘प्वाइंट ले लिया गया है’ यानी वो इस बात का ध्यान रखेंगे और इसके बाद उन्होंने एक स्माइली बनाया।


गणेश शंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाहजहांपुर रैली के बारे में लिखा ‘मैंने अपने प्रधानमंत्री को संसद में मैराथन डिस्कशन में देखा, जो कल देर रात तक चली। आज वीकएंड होने के कारण मैंने बहुत देर से दोपहर 12 बजे टीवी खोला तो उन्हें उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसानों को संबोधित करते हुए देखा। उम्र के 60-70वें दशक में भी वो थकते नहीं हैं। Whav!!’ इस पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सवा सौ करोड़ भारतीयों का आशीर्वाद मुझे शक्ति देता है। मेरा पूरा समय राष्ट्र के लिए है।’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर आम लोगों से तरह बातचीत करते देख उनके समर्थकों ने खुशी जताई है और प्रधानमंत्री की इस सरलता पर ट्वीट कर वो उनकी तारीफ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी आम लोगों के ट्वीट को कई बार रिट्वीट कर चुके हैं और उन पर अपने कमेंट भी करते रहे हैं।

D Ranjan
By D Ranjan , July 23, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.