प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अरेरा हिल्स में शौर्य स्मारक का लोकार्पण किया. क़रीब 13 एकड़ में फ़ैले इस स्मारक की लागत 41 करोड़ है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां आयोजित शौर्य सम्मान सभा में पूर्व सैनिकों और अन्य लोगों को संबोधित भी किया. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत ‘शहीदों अमर रहो’ और ‘वंदे मातरम’ के उद्घोष के साथ की. उन्होंने कहा कि ”मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का मौका मिला. हमारे देश में जब सेना का स्मरण करते हैं तो उसकी ज्यादातर चर्चा एक ही रूप की होती है.. ‘यूनिफॉर्म, हाथ में शस्त्र, आंखों में ज्वाला’ जैसे हरपल दुश्मन की तलाश में हों. कहीं पर भी प्राकृतिक संकट आया हो.. जवान आपत्ति में फंसे लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए अपनी जिंदगी खपा देते हैं”.
पीएम ने आगे कहा कि ”दो वर्ष पूर्व जब श्रीनगर में भयंकर बाढ़ आई, ऐसे समय देश ने देखा कि हमारी सेना के जवान श्रीनगर की इन वादियों में बाढ़ पीडि़तों के जीवन बचाने के लिए अपने आप को खपा रहे थे. मेरी सेना के भीतर की मानवता देखिए, इस दौरान उन्होंने कभी ये नहीं सोचा कि ये तो वो लोग हैं जो पत्थर मारते हैं.. हमारे सिर फोड़ देते हैं. ये सब अनुभव करने के बाद भी जब मानवता ने ललकारा, पुरानी बातों को भुलाकर उन्हें बचाने के लिए हमारे जवान जी-जान से जुटे रहे”