प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक व्यापक कूटनीतिक रणनीति के तहत पाकिस्तान पर दबाव डालने के लिए रविवार को सऊदी अरब का दौरा करेंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि इस दौरे के दौरान इस्लामाबाद के करीबी सहयोगियों में से कुछ के साथ संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश भी होगी।
अधिकारियों के अनुसार, इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के कुछ व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है, जिसमें बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए निवेश को सुरक्षित करने के ठेके, प्रस्ताव सुरक्षा और सैन्य सहयोग भी शामिल हो सकते हैं।
पीएम के इस दौरे से कुछ माह पहले ही पाकिस्तान की तरफ से यहां हुए दौरे में सुरक्षा सहयोग समझौते पर दोनों मुल्कों के बीच हस्ताक्षर हो चुके है, जिसमें उनके प्रमुख सुरक्षा सलाहकारों की नियमित बैठक होना भी शामिल है।