प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि रेलवे स्टेशन देश में आर्थिक गतिविधियों के केंद्र और प्रतिष्ठित भवन की हैसियत हासिल करें। मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘रेलवे स्टेशनों के समग्र एवं व्यापक पुनर्विकास पर विचार विमर्श किया है। हम अपने स्टेशनों को प्रतिष्ठित भवन और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनाना चाहते हैं।
Today's PRAGATI session was extensive. We discussed infra projects, Mission Indradhanush, upgradation of NIFT campuses & other issues.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2016
Discussed comprehensive re-development of railway stations. We want to make our stations iconic structures & centres of economic activities.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि रेलवे स्टेशन देश में आर्थिक गतिविधियों के केंद्र और प्रतिष्ठित भवन की हैसियत हासिल करें। मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘रेलवे स्टेशनों के समग्र एवं व्यापक पुनर्विकास पर विचार विमर्श किया है। हम अपने स्टेशनों को प्रतिष्ठित भवन और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बनाना चाहते हैं।’
प्रो-एक्टिव गवर्नेन्स एंड टाइमली इंप्लीमेंटेशन (प्रगति) सत्र में केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद पीएम मोदी ने उत्तराखंड में ‘चार धाम’ सड़क सुधार परियोजना पर काम की गति बढ़ाने के लिए भी कहा है।
Also called for expediting work on the Char-Dham road connectivity improvement project in Uttarakhand. https://t.co/Z18lG3benQ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2016