PM ने दिया काम का हिसाब, कहा- लिए ठोस फैसले, बदली लोगों की जिंदगी

आज केंद्र की मोदी सरकार के 3 साल पूरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तीन साल के अपने काम का ब्योरा देश के सामने रखा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने तीन साल में ठोस नीतियों पर आगे बढ़ते हुए विकास और लोगों की प्रगति के लिए बड़े कदम उठाए हैं. इससे लोगों की जिंदगी में बदलाव आया है. कई बड़े कदम उठाए गए हैं जिसके नतीजे आने वाले वक्त में दिखेंगे.

साथ है, विश्वास है…हो रहा विकास है! pic.twitter.com/uWtw6WbCmD

— Narendra Modi (@narendramodi) 26 May 2017

Last 3 years have seen concrete steps that have transformed people’s lives. These graphics tell you how. https://t.co/8smEezyFds

— Narendra Modi (@narendramodi) 26 May 2017

What do you feel about the Govt? Where have we done well & where can we do even better. Join this survey on NM App. https://t.co/TYuxNNJfIf

— Narendra Modi (@narendramodi) 26 May 2017

प्रधानमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सिस्टम में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए गए. नोटबंदी और कालेधन के खिलाफ कदमों से भ्रष्टाचार खत्म करने की दिशा में ठोस प्रगति हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार और कई उपायों पर काम कर रही है जिससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी. तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देकर पारदर्शिता बढ़ाने पर काम हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इन कामों को गिनाया….

1. बड़े फैसले, कड़े फैसले – 

कालेधन और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए नोटबंदी का ऐतिहासिक निर्णय

सालों बाद बेनामी प्रॉपर्टी पर कड़ा कानून बना

सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब

दशकों से लंबित ओरओपी की मांग को पूरा किया

सालों बाद जीएसटी पर सर्वसम्मति बनाी, देश को अब एक समान टैक्स व्यवस्था मिलेगी

2. खुशहाल परिवार, सुविधाएं अपार 

28 करोड़ गरीब बैंक से जुड़े

मुद्रा योजना के तहत गरीबों को 7.5 करोड़ लोन दिये गये, कुल लोन राशि 3.15 लाख करोड़ रुपये

2 करोड़ रुपये से भी अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये गये

स्टेंट की कीमत में 80 फीसदी तक कटौती

जन औषधि केंद्र से दवाइंया सस्ती हुई

हर गरीब को पक्की छत का संकल्प

3. देश की तरक्की, ईमानदारी पक्की

3 सालों में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं

कालेधन और भ्रष्टााचार के खिलाफ बड़े कदम

कोयला, स्पेक्ट्रम, एफ. एम. नीलामियों और पर्यावरण के मामलों में पूर्ण पारदर्शिता

ग्रेड 3 और 4 की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म

4. सबकी सुरक्षा, सबका ख्याल

विदेशों में फंसे हजारों भारतीयो को सुरक्षित घर पहुंचाया गया

पहली बार सूखा प्रभावित क्षेत्रों में ट्रेन से करोड़ों लीटर पानी पहुंचाया गया

दिव्यांगजनों को अवसरों के माध्यम से नया हौसला मिला

आदिवासियों को अपनी जमीन का हक मिल रहा है

5. जन-जन का साथ बढ़ा विश्वास

जन-भागीदारी से स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन बना

1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सब्सिडी छोड़ी

कैशलेस ट्रांजैक्शन को अपार जन समर्थन मिला और 2 करोड़ से अधिक लोगों ने भीम ऐप को डाउनलोड किया

वीआईपी कल्चर खत्म किया

6. देश-विदेश में बढ़ता मान, भारत की नई पहचान

भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था

मेक इन इंडिया को पूरे विश्व में पहचान मिल रही है

पूरा विश्व उत्साह से योग दिवस मना रहा है

अंतरिक्ष में भारत को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है

7. भारत का कल उज्जवल

ग्रामीण सड़कों को अभूतपूर्व तेजी से बनाया जा रहा है

भारतमाला और सेतु भारतम प्रोजेक्ट से देश का कोना-कोना जुड़ रहा है

स्मार्ट सिटी से बेहतर कल का निर्माण हो रहा है

देशभर की पंचायतों को ब्रॉडबैंड से तेजी से जोड़ा जा रहा है

जलमार्गों को भी ट्रांसपोर्ट के लिए विकसित किया जा रहा है

रेल नेटवर्कों का विस्तार पहले से तेज हो रहा है

6 नये शहरों को मेट्रो की सुविधा मिलेगी

8. सशक्त नारी, सशक्त भारत

2 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस कनेक्शन

मातृत्व अवकाश 12 हफ्तों से बढ़ाकर 26 हफ्ते

गर्भावस्था में महिलाओं के पोषण के लिए 6000 रुपये की मदद

मुद्रा लोन लाभार्थियों में 70 फीसदी महिलाएं

9. नये भारत की शक्ति, युवा शक्ति

स्किल इंडिया के माध्यम से 1 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा

109 नये केंद्रीय विद्यालय, 62 नवोदय विद्यालय, 7 नये आई.आई.एम., 6 नये आई.आई.टी. बनाए जा रहे हैं

1 करोड़ SC/ST/OBC छात्रों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति सीधी पहुंची

स्टार्ट अप इंडिया के द्वारा युवाओं को अवसर

10. खेत खलिहान में आ रही नई जान

मंडियों को सीधे किसानों से जोड़ा जा रहा है

e-NAM से किसानों को फसल का सही दाम

किसानों को प्रचुर मात्रा में नीम-कोटेड यूरिया कम प्रीमियम पर किसानों को पूरा फसल बीमा

इस साल किसानों द्वारा बंपर पैदावार

11. विकास का आधार, नीतियों में सुधार

पूरे देश में एक समान टैक्स व्यवस्था

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बड़ा सुधार

इन्साल्वेंसी औऱ बैंकरप्सी कानून के माध्यम से बड़ा सुधार

एफ.डी.आई. कानूनों से बड़ा उदारीकरण

admin
By admin , May 26, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.