नागालैंड के तुएनसांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ, देश के हर कोने को एक साथ लेकर चलने का ईमानदार प्रयास होता है तब इतनी संख्या में लोग आकर आशीर्वाद देते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लिए मेरा विज़न है ”ट्रांसफॉर्मेशन बाय ट्रांसपोर्टेशन”, नागालैंड के साथ-साथ हम ENPO क्षेत्र पर भी विशेष ध्यान देंगे। नागालैंड के लोगों के अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार नागालैंड की भलाई के लिए उठने वाली हर आवाज का सम्मान करती है, हमने हमेशा बातचीत का रास्ता खुला रखा है।
LIVE: PM @narendramodi addressing public rally at Tuensang, Nagaland. @BJP4Nagaland https://t.co/pXt0kzGHYZ
— BJP (@BJP4India) 22 February 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागालैंड में कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है, इस समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र में लगातार प्रयास चल रहे है। पिछले चार साल में नागालैंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये दिए गए हैं। भारत सरकार 1800 करोड़ रुपये कोहिमा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खर्च करेगी।
Our government will spend around Rs. 1800 crore for making Nagaland’s capital Kohima a Smart City: PM Shri @narendramodi https://t.co/uoHNMI2Szk
— BJP (@BJP4India) 22 February 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने बांस को पेड़ की श्रेणी से निकाल कर घास की श्रेणी में ला दिया है और ये कदम यहां के भविष्य को बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि नागालैंड के युवाओं के लिए यहां आउटसोर्सिंग और बीपीओ के बहुत से अवसर हैं, हम युवाओं को मुद्रा और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं के जरिये अपने पैरों पर खड़े करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागालैंड में पारदर्शी चुनाव के लिए जागरूकता फैलाने वाले सभी संगठनों और लोगों का अभिनन्दन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागालैंड के हर गांव और हर घर में बिजली पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है। अब तक 10 लाख से ज्यादा एलईडी बल्ब नागालैंड में वितरित किये जा चुके हैं।
We want to ensure power for all in Nagaland. We have brought the ‘Saubhagya Yojana’ which will provide electricity to all homes. Till date, more than 10 lakh LED bulbs have been distributed in Nagaland, reducing consumption of power: PM Shri @narendramodi
— BJP (@BJP4India) 22 February 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागालैंड में भाजपा की सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली से आने वाला पूरा पैसा आप तक पहुंचे, हम इस सिस्टम के लूप होल्स को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं शांति और सौहार्द के लिए नागालैंड के लोगों के सामूहिक प्रयास का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि इस बात की बहुत आवश्यकता है कि नागालैंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बने जो राज्य के विकास के लिए काम करे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागालैंड के प्रतिभावान लोगों ने हमेशा देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भारत का विकास पूर्वोत्तर के विकास के बिना संभव नहीं, इस लिए हमारी सरकार ‘अष्ट लक्ष्मी’ पर विशेष ध्यान दे रही है।
भारत का विकास पूर्वोत्तर के विकास के बिना संभव नहीं, इस लिए हमारी सरकार ‘अष्ट लक्ष्मी’ पर विशेष ध्यान दे रही है: प्रधानमंत्री @narendramodi https://t.co/jtwD1yPhm4 || https://t.co/uoHNMI2Szk pic.twitter.com/S6sezt3bQg
— BJP (@BJP4India) 22 February 2018
नागालैंड में 11,91,513 मतदाता राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिये 27 फरवरी को होने वाले चुनाव में मतदान करेंगे। राज्य की उत्तरी अंगामी सीट पर एक उम्मीदवार का निर्विरोध चुनाव हो गया है। नागालैंड विधानसभा की एक सीट सामान्य श्रेणी की है और 59 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित हैं। राज्य में 59 सीटों पर चुनाव के लिये 2156 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। दोनों राज्यों में तीन मार्च को मतगणना होगी। दोनों ही राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल छह मार्च को पूरा हो रहा है।