प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट करके कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और देश के 100 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जो खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और 100 से ज्यादा जिले अब खुले में शौच से मुक्त हो गए हैं.’’ प्रधानमंत्री द्वारा ट्विटर पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, देश में खुले में शौच से मुक्त तीन राज्य, 101 जिले और 1,67,226 गांव हैं. घरों में कुल 3,48,79,320 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है.
I am glad that the Swachh Bharat Mission is a mass movement, with over 100 districts now Open Defecation Free. #MyCleanIndia pic.twitter.com/1X85OCoHoH
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2017
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 2 अक्तूबर 2014 को की थी. इस अभियान का लक्ष्य वर्ष 2019 तक खुले में शौच करने के चलन को खत्म करना है. यह महत्वाकांक्षी अभियान दो श्रेणियों में बंटा हुआ है. ये श्रेणियां हैं- स्वच्छ भारत अभियान :ग्रामीण: और स्वच्छ भारत अभियान :शहरी:.