शांति, सुरक्षा और विकास ही हमारी प्राथमिकता- पीएम मोदी

भारत दौरे पर आए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवारो साझा प्रेस वार्ता को संबोंधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि साइप्रस के साथ शांति सुरक्षा और विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने संयुक्ता राष्ट्र परिषद् में भारत के प्रस्तावों को समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया।

पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद प्रमुख चुनौती है, सीमा पार से जारी आतंकवाद चिंता का विषय है। हमें उन राज्यों के खिलाफ मिलकर काम करना होगा जो हमारे क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं।

इससे पहले राष्ट्रपति निकोस अनास्तासियादेस का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी ने उनके स्वागत की अगुवाई की। साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

admin
By admin , April 29, 2017

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.