प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी जब मंदिर में दर्शन करने से पहले जूते खोलने के लिए बैठे, तभी सुरक्षा में लगे एक अफसर ने आकर उनके जूते खोलने में मदद करने की कोशिश की, पर प्रधानमंत्री ने उसे मना करते हुए कहा कि वो अपने जूते खुद खोल लेंगे। बुधवार से केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं ।