प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में चुनावी बिगुल फूकेंगे। पीएम मोदी आज असम में 5 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की पहली रैली सुबह साढ़े 10 बजे तिनसुकिया में होगी। इसके बाद वो माजुली, बिहपुरिया, बोकाघाट और जोरहाट में रैली करेंगे।
शुक्रवार को बीजेपी ने असम चुनाव को लेकर पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया, जिसमें घुसपैठ, सीमा सुरक्षा और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुवाहाटी में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। बीजेपी ने कहा की घुसपैठ रोकने के लिए असम-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह सील करना होगा।