प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन हर-हर महादेव के नारे के साथ भोजपुरी में शुरू किया। उन्होंने बीएचयू के एम्फीथियेटर में अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और कहा-“आप सबके अभिवादन बा… हम आपके बेटा हईं।” उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि एक सांसद होने के नाते अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहा हूं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी को पूर्वी भारत का गेटवे की तौर पर विकसित किया जा रहा है। काशी को निखारा और संवारा जा रहा है।
Inaugurating key development projects in Kashi. Watch. https://t.co/0jFvIq0RTi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2018
पीएम मोदी ने कहा, “पहले भी जब मैं यहां आता था, तो शहर भर में बिजली के लटकते तारों को देखकर हमेशा सोचता था, कि आखिर कब बनारस को इससे मुक्ति मिलगी? आज शहर के एक बड़े हिस्से से लटकते हुए तार गायब हो गए हैं। बाकी जगहों पर भी इन तारों को जमीन के भीतर बिछाने का काम तेज़ी से जारी है।”
मैं बनारस में बिजली के लटकते तारों को देखकर हमेशा सोचता था, कि आखिर कब बनारस को इससे मुक्ति मिलेगी? आज शहर के एक बड़े हिस्से से लटकते हुए तार गायब हो गए हैं। बाकी जगहों पर भी इन तारों को जमीन के भीतर बिछाने का काम तेज़ी से जारी है : पीएम मोदी #BadaltaBanaras pic.twitter.com/nj7uzwAllH
— BJP (@BJP4India) September 18, 2018
उन्होंने कहा, “चार वर्ष पहले जब काशीवासी, बदलाव के इस संकल्प को लेकर निकले थे, तब और आज में अंतर स्पष्ट दिखता है। वरना आप तो उस व्यवस्था के गवाह रहे हैं जब हमारी काशी को भोले के भरोसे, अपने हाल पर छोड़ दिया गया था।”
चार वर्ष पहले जब काशीवासी, बदलाव के इस संकल्प को लेकर निकले थे, तब और आज में अंतर स्पष्ट दिखता है।
वरना आप तो उस व्यवस्था के गवाह रहे हैं जब हमारी काशी को भोले के भरोसे, अपने हाल पर छोड़ दिया गया था: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 18, 2018
“हम काशी में जो भी बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं वो उसकी परंपराओं को संजोते हुए, उसकी पौराणिकता को बचाते हुए किया जा रहा है। अनंत काल से जो इस शहर की पहचान रही, उसे संरक्षित करते हुए, इस शहर में आधुनिक व्यवस्थाओं का समावेश किया जा रहा है।”
हम काशी में जो भी बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं वो उसकी परंपराओं को संजोते हुए, उसकी पौराणिकता को बचाते हुए किया जा रहा है। अनंत काल से जो इस शहर की पहचान रही, उसे संरक्षित करते हुए, इस शहर में आधुनिक व्यवस्थाओं का समावेश किया जा रहा है : पीएम मोदी #BadaltaBanaras pic.twitter.com/4xFt1enSPO
— BJP (@BJP4India) September 18, 2018
“आज यहां 550 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का या तो लोकार्पण हुआ है या फिर शिलान्यास हुआ है। विकास के ये कार्य बनारस शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी जुड़े हैं। मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है देश के लिए समर्पित एक और वर्ष की शुरुआत मैं बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के शुभ आशीष से कर रहा हूं। आप सभी का ये स्नेह, ये आशीर्वाद मुझे हर पल प्रेरित करता है।”
आज यहां 550 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का या तो लोकार्पण हुआ है या फिर शिलान्यास हुआ है। विकास के ये कार्य बनारस शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी जुड़े हैं : पीएम मोदी #BadaltaBanaras
— BJP (@BJP4India) September 18, 2018
मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है देश के लिए समर्पित एक और वर्ष की शुरुआत मैं बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के शुभ आशीष से कर रहा हूं। आप सभी का ये स्नेह, ये आशीर्वाद मुझे हर पल प्रेरित करता है : पीएम मोदी – लाइव देखें https://t.co/N72d7IgXfT पर #BadaltaBanaras pic.twitter.com/ZGN3mniSSL
— BJP (@BJP4India) September 18, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा, “वाराणसी शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों को भी सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं पहुंचाई गई हैं। सांसद के रूप में जिन गांवों को विशेष रूप से विकसित करने का जिम्मा मेरे पास है उनमें से एक नागेपुर गांव के लिए आज पानी के एक बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ है।”
वाराणसी शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों को भी सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं पहुंचाई गई हैं।
सांसद के रूप में जिन गांवों को विशेष रूप से विकसित करने का जिम्मा मेरे पास है उनमें से एक नागेपुर गांव के लिए आज पानी के एक बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 18, 2018
उन्होंने कहा, “काशी आज हेल्थ हब के रूप में उभरने लगा है। बीएचयू में आधुनिक ट्रॉमा सेंटर हजारों लोगों के जीवन को बचाने का काम कर रहा है। नए कैंसर और सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल लोगों को इलाज की आधुनिक सुविधाएं देंगे। बीएचयू ने एम्स के साथ एक वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंस्टीट्यूट बनाने के लिए समझौता किया है।”
काशी आज हेल्थ हब के रूप में उभरने लगा है
BHU में आधुनिक ट्रॉमा सेंटर हजारों लोगों के जीवन को बचाने का काम कर रहा है
नए कैंसर और सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल लोगों को इलाज की आधुनिक सुविधाएं देंगे
BHU ने एम्स के साथ एक वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंस्टीट्यूट बनाने के लिए समझौता किया है: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 18, 2018
पीएम मोदी ने कहा, “आज यहां एक तरफ वैदिक विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हुआ है तो दूसरी तरफ अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की भी शुरुआत हुई है। हम सभी को जितना अपनी पुरातन संस्कृति और सभ्यता पर गर्व है उतना ही भविष्य की तकनीक के प्रति हमारा आकर्षण है।”
आज यहां एक तरफ वैदिक विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हुआ है तो दूसरी तरफ Atal Incubation Centre की भी शुरुआत हुई है।
हम सभी को जितना अपनी पुरातन संस्कृति और सभ्यता पर गर्व है उतना ही भविष्य की तकनीक के प्रति हमारा आकर्षण है: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 18, 2018
उन्होंने कहा कि वाराणसी के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर टूरिस्टों की संख्या बढ़ी है। काशी को टूरिस्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। पुराने काशी को लटकते तारों से मुक्ति दिलाई जा रही है। काशी के आस-पास के गांवों में भरपूर बिजली मिल रही है। पूरे शहर में सड़कों का जाल विछाया जा रहा है। आज बनारस से ट्रेन की कनेक्टिविटी बढ़ी है।
वाराणसी में हो रहे विकास के गवाह, यहां एयरपोर्ट पर आने वाले लोग भी बन रहे हैं।
हवाई जहाज से बनारस आने वाले लोगों और टूरिस्टों की संख्या में निरंतर बढोतरी हो रही है।
स्मार्ट बनारस में स्मार्ट परिवहन हो, इसके लिए ट्रासपोर्ट के हर तरीके को आधुनिक बनाने का काम हो रहा है: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 18, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर काशी की तस्वीर देखकर गर्व महसूस होता है। वाराणसी में आज क्रूज सेवा की शुरुआत भी हो चुकी है। काशी ने स्वच्छता की वजह से कायाकल्प को देखा है। घाटों की सफाई और गंगा सफाई का काम चल रहा है। सीवर की व्यवस्था और घरों में पानी कनेक्शन का काम जारी है।
जन्मदिन मानाने के बाद वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशीवासियों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर 557।40 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी बीएचयू के एम्फीथियेटर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वे मंच पर पहुंच इ हैं। उनके साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय भी मंच पर मौजूद रहे।