प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लखनऊ में 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इतने बड़े निवेश कीे परियोजनाओं को कागज से धरातल पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके सभी अफसरों को बधाई दी।
LIVE: PM Shri @narendramodi at the inauguration of various development projects in Lucknow, UP. #UPToNewIndia https://t.co/6fG6es2Y0Z
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के बड़े हिस्से में बारिश भी हो रही है। मौसम की मेहरबानी खेती, अर्थव्यवस्था के लिए उम्मीदों से भरी हुई है लेकिन देश के कुछ हिस्सों में लोगों को तकलीफ भी हो रही है। सरकार ने नजर रखी है और राज्य सरकारों से मिलकर मदद पहुंचाई जा रही है।
PM Shri @narendramodi inaugurates various development projects in Lucknow, UP. #UPToNewIndia https://t.co/CySxpEbf8x pic.twitter.com/Q4r7XUDj7X
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मंत्री सतीश महाना से कहा, ‘मैं लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं। औद्योगिक गतिविधि से जुड़े राज्य से आया हूं। 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कम नहीं होता। आपको अंदाजा नहीं है कि आपने अकल्पनीय कार्य किया है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं जानता हूं पूंजी निवेश में कैसी-कैसी दिक्कत आती है। इन सारे संकटों को पार करते हुए पांच महीने के भीतर यह अवसर लाना, पूंजी निवेश का कार्य आरंभ करना, बड़ी सफलता है।’
मुझे खुशी है कि योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने निवेशकों से संवाद बनाए रखा और
Intent को Investment में बदलने के लिए माहौल तैयार किया
Online MoU ट्रैकर हो या क्लीयरेंस के लिए निवेश मित्र जैसा डिजिटल प्लेटफॉर्म,
ये यूपी में बिजनेस के लिए बने अनुकूल वातावरण को दर्शाता है: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2018
‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी नहीं ये है रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी’
कुछ लोग इसे Ground Breaking सेरेमनी कह रहे हैं,
लेकिन मैं इसे Record Breaking सेरेमनी कहूंगा।
इतने कम समय में जिस प्रकार प्रक्रियाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया है,
पुराने तौर तरीकों को बदला गया है, ऐसा उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिलता था: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये नेतृत्व की सफलता है कि इतने कम समय में पूरी टीम एक दिशा में आगे बढ़ी है। अलग-अलग सेक्टर के लिए पॉलिसीज बनीं। ये उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सिद्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग इसे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कह रहे हैं, मैं इसे रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कहना चाहूंगा। मुख्यमंत्री योगी ने यहां निवेश के अनुकूल माहौल बनाया है। मुख्यमंत्री से लेकर पटवारी तक सारी टीम एक समान दिशा में सोचकर आगे बढ़ी। दूसरी खुशी की बात है कि आपने इन सारी चीजों को किसी इंडीविजुअल के लिए नहीं छोड़ा। हर सेक्टर के लिए पॉलिसी बनाई।
‘एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने वाली रफ्तार है ये’
PM @narendramodi is speaking at the inauguration of various development projects in Lucknow.
Watch Live at https://t.co/CySxpEbf8x #UPToNewIndia pic.twitter.com/DNWhRoPmUI— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे पता है निवेश करवाने में कितनी मेहनत लगती है। राज्य के लिए प्रतिबद्धता होती है, तो रास्ते भी निकलते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का यह आयोजन उत्तर प्रदेश पर बढ़ते भरोसे, उत्साह व विकास का प्रतीक है। मुझे उम्मीद है कि जिस स्पीड से आप आगे बढ़ रहे हैं, उससे एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
‘महात्मा गांधी को बिड़ला जी के साथ रहने में कभी दिक्कत नहीं हुई’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो परिणाम दिखता है। महात्मा गांधी का जीवन इतना पवित्र था लेकिन उनको बिड़ला जी के साथ रहने में कभी दिक्कत नहीं हुई है, क्योंकि उनकी नीयत साफ थी।
देश को आगे बढ़ाने के लिए हर किसी के साथ और सहयोग की आवश्यकता है: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #UPToNewIndiahttps://t.co/CySxpEbf8x
— BJP (@BJP4India) July 29, 2018
हिन्दुस्तान को बनाने में बैंक, किसान, सरकार के मुलाजिम, मजदूर की मेहनत काम करती है, वैसे ही उद्योगपतियों की भी देश को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जो प्रोजेक्ट्स आज शुरू हुए हैं, उससे दो लाख से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार मिलने वाला है। यहां उद्योग लगेंगे और स्थानीय लोगों को भी अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
‘ये प्रोजैक्ट प्यार को ब्याज के साथ लौटाने की कड़ी का हिस्सा’
मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाउंगा
यहां जो परियोजनाएं शुरु हो रही हैं वो उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं
ये प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक असंतुलन को दूर करने में भी सहायक होंगे: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2018
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को कहा था कि उनके प्यार को ब्याज के साथ लौटाऊंगा। ये प्रोजेक्ट उसी कड़ी का हिस्सा हैं। डिजिटल इंडिया व मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है। हम ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं, जिसमें किसी के साथ भेदभाव न हो। सबके साथ समान व्यवहार हो। सबका साथ-सबका विकास अपना संकल्प है।
ये प्रोजेक्ट्स Digital India और Make in India को नया आयाम देने की दिशा में बहुत बड़े कदम सिद्ध होने वाले हैं
उत्तर प्रदेश में इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए फाईबर बिछाना हो या फिर
IT सेंटर स्थापित करनाडिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी के विकास को नई गति, नई दिशा देने वाला है: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2018
गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर व शहरों में फ्री वाई-फाई, सस्ता मोबाइल इंटरनेट गरीब वर्ग के जीवन को सुगम बनाने का काम कर रहा है। आईटी सेक्टर हमारी ताकत है। आईटी एक्सपोर्ट उच्चतम स्तर पर है। मोबाइल फोन सस्ते हुए हैं। इसका फायदा डिजिटल इंडिया को हुआ है। हम मोबाइल फोन बनाने में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यूपी में 50 से अधिक मोबाइल फोन बनाने वाली फैक्ट्रियां काम कर रही हैं। आज जिन फैक्ट्रियों का शिलान्यास हुआ है, उनमें मोबाइल फैक्ट्रियां भी हैं।
आज देश दुनिया के लिए Mobile Manufacturing का हब बनता जा रहा है
इस Manufacturing Revolution की अगुवाई उत्तर प्रदेश कर रहा है
यूपी में 50 से अधिक मोबाइल फोन बनाने वाली फैक्ट्रियां काम कर रही हैं
दुनिया की सबसे बड़ी Manufacturing Unit की भी शुरुआत यहां हो चुकी है: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2018
‘जीएसटी ने उद्योग जगत को मिल रहा फायदा’
वर्षों से जो जीएसटी अटका हुआ था, उसने देश को टैक्स के जाल से मुक्त किया है। इसका भी फायदा उद्योग जगत को हुआ है। बीते वर्ष देश में उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मेड इन इंडिया को बल दिया जा रहा है। इसका लाभ लघु उद्योगों को मिल रहा है।
ये प्रोजेक्ट्स Digital India और Make in India को नया आयाम देने की दिशा में बहुत बड़े कदम सिद्ध होने वाले हैं
उत्तर प्रदेश में इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए फाईबर बिछाना हो या फिर
IT सेंटर स्थापित करनाडिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी के विकास को नई गति, नई दिशा देने वाला है: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक वर्ष में योगी जी के नेतृत्व में जो काम हुआ है, वह शानदार है। निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि प्रगति की दौड़ में और तेजी से आगे बढ़ना है। जैसे-जैसे प्रोजेक्ट तैयार होते जाएंगे, देश में निवेश करना और आसान हो जाएगा।
सरकार Holistic vision, Inclusive Action की अप्रोच पर काम कर रही है।
यहां मौजूद आप सभी को और तमाम निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अभी तो ये शुरुआत है।
आप राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं और आपके संकल्प, देश के करोड़ों नौजवानों को सपनों से भी जुड़े हुए हैं: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2018
उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते रहे हैं कि वो ऐसा भारत देखना चाहते हैं जो समृद्ध हो, सक्षम हो और संवेदनशील हो। जहां गांव और शहरों के बीच खाई ना हो। जहां केंद्र और राज्य में, श्रम और पूंजी में, प्रशासन और नागरिक में गैप न हो।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते रहे हैं कि वो ऐसा भारत देखना चाहते हैं जो समृद्ध हो, सक्षम हो और संवेदनशील हो।
जहां गांव और शहरों के बीच खाई ना हो।
जहां केंद्र और राज्य में,
श्रम और पूंजी में,
प्रशासन और नागरिक में Gap ना हो: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 29, 2018