प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए सीआरपीएफ के नौ जवानों को देश सलाम करता है और दुख की इस घड़ी में बहादुर जवानों के परिजन के साथ खड़ा है।
सुकमा जिले में माओवादियों ने बारूदी सुरंग रोधी वाहन को 50 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल कर उड़ा दिया जिसमें सीआरपीएफ के नौ जवान मारे गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत सीआरपीएफ के उन जवानों को सलाम करता है जो सुकमा हमले में शहीद हो गए, बहादुर शहीदों के परिजन और मित्रों से हम संवेदना जताते हैं। दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है।’
India salutes the brave @crpfindia personnel who were martyred in the attack in Sukma, Chhattisgarh.
My thoughts are with the families and friends of the brave martyrs. The nation stands shoulder to shoulder with them in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2018