प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के विजेताओं से बातचीत की और छात्रों की अंतर्निहित शक्ति को बाहर लाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया विशेषकर ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले छात्रों में। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के प्रयासों के लिए पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को बधाई दी।
Some more glimpses from the interaction with those who have been conferred the National Award for Teachers. #TeachersDay pic.twitter.com/dRMehvljJl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने शिक्षा के प्रति समर्पण के साथ-साथ इसे जीवन मंत्र बनाने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक आजीवन ज्ञान की धारा से जुड़े रहते हैं।
Ms. Shaila R.N worked very hard to improve the overall infrastructure of a school that she is heading in Bengaluru North. Her work has made a positive difference in the lives of several students, particularly those belonging to poor families. Proud of teachers like her! pic.twitter.com/QPaa0YMYOm
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2018
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान पुरस्कार विजेताओं से समुदाय को एकजुट करने और उन्हें स्कूलों में सुव्यवस्थित विकास का एक अभिन्न अंग बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने शिक्षकों से विशेषकर गरीब और ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने की दिशा में काम करने का आह्वान भी किया।
The Principal of a school in Jahangirabad, Madhya Pradesh, Dr. Usha Khare established an e-library in her school and also ensured an increase in enrolment and retention of girls. Community-oriented work is her strength. Glad that she has been conferred the award for teachers. pic.twitter.com/BoQt4ERqHL
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2018
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिक्षाविशारदों को गुरु एवं शिष्य की प्राचीन पावन परंपरा को फिर से स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहिए, ताकि विद्यार्थीगण आजीवन अपने शिक्षकों को स्मरण करें। उन्होंने शिक्षकों को अपने स्कूलों एवं उसके आसपास के माहौल में डिजिटल बदलाव लाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
Ms. Sutapa Sur from Tripura is an inspiration for everyone. Her approach to the overall development of students of her school has shown demonstrable success in the results of the students. She has focused on education through co-curricular as well as cultural activities. pic.twitter.com/822BSsesmX
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करते हुए पुरस्कार विजेताओं ने अपने स्कूलों को शिक्षण एवं उत्कृष्टता केन्द्र में तब्दील करने से जुड़ी प्रेरणादायक गाथाएं सुनाईं। उन्होंने नई ऑनलाइन मनोनयन प्रक्रिया के साथ-साथ डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं के लिए भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया, जो देश भर में स्कूली शिक्षा में व्यापक गुणात्मक बदलाव ला रही हैं।
Met Shri Sunil Kumar from Kangra district in HP. Great to know about his efforts to enhance learning experience of students. His innovations and promotion of health and hygiene are truly appreciable. Congratulations for the National Award for Teachers. pic.twitter.com/EF1tVUqRE9
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2018
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए शिक्षकों के चयन से जुड़े दिशा-निर्देशों में संशोधन किए थे। नई योजना में स्व-मनोनयन की परिकल्पना की गई है और यह प्रमुख राष्ट्रीय पुरस्कारों में हालिया नवाचारों से प्रेरित है। यह योजना पारदर्शी एवं निष्पक्ष है और इसके तहत उत्कृष्टता एवं बेहतरीन प्रदर्शन को पुरस्कृत किया जाता है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Dr. Suman Jakhar is the Principal of a school in Churu, Rajasthan. It is heartening to know that, in her leadership, enrolment of girls increased substantially. It is such teachers who add great strength to the ‘Beti Bachao Beti Padhao’ movement. pic.twitter.com/DJ9fVN3R3w
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2018
बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘अलवर के श्री मोहम्मद इमरान खान मेवाती से मिला। मैं वीडियो, वेबसाइट और मोबाइल ऐप सहित शिक्षण के लिए ई-सामग्री तैयार करने पर उन्हें बधाई देता हूं। उनके ऐप में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के तमाम विषय शामिल हैं। इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री भी शामिल है। उन्हें बधाई।
Met Shri Mohammad Imran Khan Mewati from Alwar. I appreciate him for developing educational e-content including videos, website and even Mobile Apps. His Apps cover a range of subjects at primary and secondary level as well as for competitive examinations. Congrats to him. pic.twitter.com/xFE9S9bbYx
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2018
मिजोरम के जी। एस। जैथनलुंगा को अपना मित्र बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के अलावा वह छात्राों को सांस्कृतिक प्रातियोगिताओं में बेहतर करने के लिए मदद कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में समस्तीपुर जिले के शिक्षक गोपाल जी का भी जिक्र किया।