pm narendra modi ne mann ki baat me kaha nari ka vikas or sashaktikarn hi hai new india

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा, नारी का विकास और उसका सशक्तिकरण ही है न्यू इंडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देशवासिओ से 41वीं बार मन की बात की। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार भी स्वच्छता पर जोर देने के अलावा विकास से जुड़ी कई अहम् बातें कही। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में ही देश के कई महान वैज्ञानिकों का जिक्र किया। उन्होंने लोगों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई दी।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस (8 मार्च) का जिक्र किया और कहा कि नारी का समग्र विकास और उसका सशक्तिकरण ही न्यू इंडिया है।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी हम सब की जिम्मेदारी। स्वच्छता पर लोगों की ओर से उठाए जा रहे कदमों की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड की उन 15 लाख महिलाओं का जिक्र किया जिन्होंने एक महीने तक स्वच्छता अभियान चलाया था ।

गोबरधन योजना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मवेशियों के गोबर से बायो गैस और जैविक खाद बनाई जाएगी। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कचरे और गोबर को अपनी आय का स्रोत बनाएं।

सेफ्टी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा, क्योंकि अपनी सुरक्षा ही समाज की सुरक्षा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा को लेकर भी लोगों के सामने कई पहलू रखे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन ज्यादातर जिंदगी को खतरे में डालने के लिए लोग खुद जिम्मेदार होते हैं।

आपदा के लिए काम करने वाला एनडीएमए हमेशा प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए तैयार रहता है। वह लोगों को आपदा से लड़ने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिव्यांगों के जीवन को सुगम बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीने भी अहम रोल निभा रही हैं।

D Ranjan
By D Ranjan , February 25, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.