प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के पहले विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन ‘मूव’ का उद्घाटन किया। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आोजित ग्लोबल मोबिलिटी शिखर सम्मेलन ‘MOVE’ के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेहतर मोबिलिटी बेहतर नौकरियों, स्मार्ट बुनियादी ढांचे प्रदान करती है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाती है। बता दें कि सम्मेलन में अन्य बातों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन और साझा मोबिलिटी को प्रोत्साहन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। नीति आयोग दो दिन के शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। यह 7 से 8 सितंबर तक चलेगा।
LIVE : PM Modi inaugurates the Global Mobility Summit 2018. https://t.co/pMY6JaI6Jh
— BJP (@BJP4India) September 7, 2018
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित पहली ग्लोबल मोबिलिटी समिट ‘मूव’ (MOVE) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “निश्चित रूप से भारत ‘MOVE’ पर है (आगे बढ़ रहा है), हमारी अर्थव्यवस्था ‘MOVE’ पर है.. हम दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था हैं… हमारे शहर और कस्बे ‘MOVE’ पर हैं… हम 100 स्मार्ट सिटी बना रहे हैं… हमारा बुनियादी ढांचा ‘MOVE’ पर है… हम तेज़ी से सड़कें, एयरपोर्ट, रेललाइन और बंदरगाह बना रहे हैं…”
Indeed, India is on the MOVE. Our economy is on the MOVE. We are the world’s fastest-growing major economy. Our cities and towns are on the MOVE. We are building 100 smart cities. Our infrastructure is on the MOVE. We are speedily building roads, airports, rail lines & ports: PM pic.twitter.com/pk921fmVwU
— BJP (@BJP4India) September 7, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर मेरा विजन सात ‘C’ पर आधारित है। यानी सबके लिए हो (Common), सबसे जुडा़ हो (Connected), सबके लिए सुविधाजनक हो (Convenient), भीड़-भाड़ से मुक्त (Congestion-free), जोश के साथ (Charged), साफ (Clean) और अग्रणी हो (Cutting-edge).
My vision for the future of mobility in India is based on 7 C’s:
1. Common.
2. Connected.
3. Convenient.
4. Congestion-free.
5. Charged.
6. Clean.
7. Cutting-edge: PM @narendramodi pic.twitter.com/EPDkRJ2uS8— BJP (@BJP4India) September 7, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोबिलिटी अर्थव्यवस्था को गति देने में कूंजी की तरह है। बेहतर मोबिलिटी ट्रैवल और ट्रांस्पोर्टेशन के बोझ को कम करता है और आर्थिक गति को तेजी प्रदान करता है। यह पहले से ही एक प्रमुख नियोक्ता है और अगली पीढ़ी के लिए यह नौकरियों का सृजन भी कर सकता है।
Mobility is a key driver of the economy. Better mobility reduces the burden of travel and transportation and can boost economic growth. It is already a major employer and can create the next generation of jobs: PM Modi
— BJP (@BJP4India) September 7, 2018
इससे पहले इस सम्मेलन को लेकर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य मकसद भारत में लोगों के यात्रा करने के तरीके में बड़ा बदलाव लाना है। संवाददाता सम्मेलन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, बिजली, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव भी मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, जापान, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी और ब्राजील के दूतावासों तथा निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।