pm narendra modi ne kaha bharat 320 lakh crore ki arthavyavastha banega

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत 320 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि भारत जल्द ही 320 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनेगा। रविवार को उन्होंने तीन दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र: कन्वर्जेस 2018’ का उद्घाटन किया। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले जब भारत एक खरब की अर्थव्यवस्था बनकर उभरा था, तो यह खबर अखबारों की सुर्खियां बनी थी। लेकिन इसके बाद के कुछ वर्ष घोटालों की भेंट चढ़ गए और भारत की छवि धूमिल हुई। अब पिछले तीन-चार वर्षों के निरंतर प्रयास से स्थिति फिर सुधरी है। बड़ी-बड़ी एजेंसियां कहने लगी हैं कि भारत 320 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार देश का विकास तभी हो सकता है, जब राज्यों का भी विकास हो। इन दिनों अलग-अलग राज्य में निवेश आमंत्रित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले असम द्वारा आयोजित निवेशक सम्मेलन एडवांटेज असम इसका एक उदाहरण है। कुछ समय पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि पूर्वोत्तर का कोई राज्य वहां निवेश आमंत्रित करने के लिए ऐसा कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले वर्ष देश में आए कुल विदेशी निवेश का 51 फीसदी अकेले महाराष्ट्र में आया है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर कुछ केंद्रीय मंत्रियों के अलावा देश-विदेश के चुनिंदा उद्योगपति भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में उद्योग लगाने की प्रक्रियाओं को आसान किया जा रहा है। पिछले तीन वर्षो में 1400 से ज्यादा जटिल कानून खत्म किए गए हैं और नए कानून बनाते समय यह ध्यान रखा जा रहा है कि उनमें जटिलता न आने पाए। यही कारण है कि देश की कई विकास परियोजनाओं की गति अब पहले से दो-तीन गुनी हो चुकी है। आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए घोषित आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सारी दुनिया का ध्यान खींच रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया की 1/6 आबादी का भला होगा तो दुनिया का कितना भला होगा, इसका अनुमान आप लगा सकते हैं।


विमानन क्षेत्र में प्रगति से बरसेंगी नौकरियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले आज नई मुंबई अंतरराष्ट्रीय विमानतल का शिलान्यास करते हुए कहा कि नागर विमानन क्षेत्र में हो रही प्रगति से लाखों की संख्या में रोजगार का सृजन होगा। उड़ानों की संख्या बढ़ने से विदेशी पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा। पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जो बहुत कम लागत में अधिक रोजगार पैदा कर सकता है। परियोजना में हुई देरी के लिए वह पूर्व की संप्रग सरकार की खिंचाई करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि इस विमानतल की परिकल्पना साल 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी द्वारा की गई थी, लेकिन बाद में आई सरकार की नीतियों के कारण यह अटकी रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व सरकार के स्वभाव में था लटकाना, अटकाना और भटकाना। इसके कारण 10 लाख करोड़ की परियोजनाएं अटकी पड़ी थीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालो को भी हवाई सफर का मौका मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार आज देश में सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कंपनियों को मिलाकर कुल 450 विमान ही हैं। जबकि पिछले एक साल में सरकार ने 900 और विमान खरीदने के ऑर्डर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार ये विमान प्राप्त होने के बाद देश में नागर विमानन नक्शा बदल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्हावा शेवा के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट पर चौथे कंटेनर टर्मिनल का भी उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई सागरमाला परियोजना सिर्फ बंदरगाहों के विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि ये बंदरगाह ही विकास का रास्ता दिखाएंगे।

mridul kesharwani
By mridul kesharwani , February 18, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.