pm narendra modi ne jallianwala bagh ke saheedo ko shraddhanjali arpit ki

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रधन्मन्त्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग कांड में शहीद हुए लोगों को भी याद किया। आज ही के दिन पंजाब में जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा कि जलियांवाला बाग नरसंहार के बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि। शहीदों की अदम्य भावना हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना जीवन बलिदान किया। शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता।


बता दें कि 13 अप्रैल 1919 को ब्रिटेन के ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में इकट्ठे हुए हजारों निहत्थे मासूम भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थीं। इस गोलीबारी में कई महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शहीद हो गए थे। जलियांवाल बाग से बाहर निकलने के लिए सिर्फ एक ही दरवाजा था या दो-तीन छोटी गलियां थी। लेकिन अंग्रेजों ने लोगों को चारों ओर से घेर कर फायरिंग शुरू कर दी थी।

Prabhat Sharma
By Prabhat Sharma , April 13, 2018

RELATED POSTS

Copyright 2018 | All Rights Reserved.