प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को रविवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेबल टेनिस में स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण। पूरी टीम को बधाई। आपकी इस उपलब्धि से हम बेहद खुश हैं।’
A well deserved and historic Gold for the Indian women’s Table Tennis team! Congratulations to the team. Delighted at this accomplishment: PM @narendramodi #GC2018 #GC2018TableTennis pic.twitter.com/6nITe8XCco
— PMO India (@PMOIndia) April 8, 2018
उन्होंने भारोत्तोलन में स्वर्ण जीतने के लिए पूनम यादव, रागल वेंकट राहुल और कांस्य पदक जीतने वाले विकास ठाकुर की भी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘हमारे भारोत्तोलकों की असाधारण उपलब्धि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करेगी।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘स्वर्ण जीतने वाले राहुल पर हमें गर्व है। वेटलिफ्टिंग स्पर्धा के 69 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण जीतने वाली पूनम यादव को भी बधाई। भारोत्तोलन के प्रति उनका समर्पण प्रशंसनीय है। पुरुषों के 94 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले विकास ठाकुर को बधाई।’
More glory thanks to our weightlifters. Congratulations Vikas Thakur for the Bronze in the men’s 94kg event. You have brought smiles on the faces of all Indians: PM @narendramodi #GC2018 pic.twitter.com/IDM7JVSoeF
— PMO India (@PMOIndia) April 8, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशानेबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘कॉमनवेल्थ गेम्स में हमारे निशानेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीतने पर मनु भाकर को मुबारकबाद।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली हिना सिद्धू ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रसन्न कर दिया है। भविष्य के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले रवि कुमार को बधाई। इन युवा निशानेबाजों ने खेलों के प्रति अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।’
Our shooters are distinguishing themselves at the 2018 Commonwealth Games. Manu Bhaker continues her stupendous form and bags a Gold in the women’s 10m Air Pistol event. Congratulations to her: PM @narendramodi #GC2018 pic.twitter.com/Srqozik5nu
— PMO India (@PMOIndia) April 8, 2018
Delighted that Heena Sidhu won the Silver in the women’s 10m Air Pistol event. Congratulations to her and best wishes for her future endeavours: PM @narendramodi #GC2018 pic.twitter.com/eyUbu5BjBn
— PMO India (@PMOIndia) April 8, 2018
भारत ने प्रतियोगिता के चौथे दिन रविवार को कुल छह पदक जीते, जिसमें तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं। इस प्रदर्शन के बाद भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत ने अभी तक कुल 12 पदक अपने नाम कर लिए हैं। इनमें से सात स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।