प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। गुलबर्गा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बेल्लारी में चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का आखिरी किला भी ध्वस्त होना तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो नए नोट छापे हैं, उसमें हमने थंपी के चित्र को छापा है जिससे विजयनगर साम्राज्य की गौरवता को दिखाया है।
LIVE : PM Modi addresses public meeting at Ballari, Karnataka. #NaavuModiJothe https://t.co/4R1fItSgde
— BJP (@BJP4India) May 3, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बेल्लारी को बदनाम करने की पूरी कोशिश की है। देश और दुनिया में बेल्लारी को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, जैसे कि यहां पर कोई चोर और लूटेरे रहते हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा में ही की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सीधा-रुपया सरकार है, इस रुपया सरकार ने कर्नाटक को कर्ज के बोझ में डुबा दिया है।
Congress has ruined the rich history and legacy of Ballari. By defaming Ballari, they have disrespected the people of this district : PM @narendramodi – Watch at https://t.co/6alhtsroyS #NaavuModiJothe pic.twitter.com/g1kIBTGy0G
— BJP (@BJP4India) May 3, 2018
रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि कर्नाटक की जनता रुपया सरकार से पाई-पाई का हिसाब मांगती है। उन्होंने कहा कि रुपया सरकार के एक मंत्री पर खनन घोटाले का आरोप लगा, उन्हें जेल जाना पड़ा। फिर भी कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो खर्च किया उसका ज्यादा फायदा बिचौलियों को ही दिया जा रहा है।
Look at the rising illegal mining in state. Congress govt here couldn’t even frame a strong mining policy. Karnataka has a ‘Sidda-Rupaiah Sarkar’. It has created a debt-burden for the state: PM Modi in Ballari #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/bGi0paXYrx
— ANI (@ANI) May 3, 2018
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में छोटे से छोटा काम रुपया देकर ही होता है, इसलिए इस सरकार का नाम रुपया सरकार पड़ा। कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में अवैध खनन को बढ़ावा दिया है। कॉल ब्लॉक की नीलामी के लिए कर्नाटक सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई।
In Karnataka, not even a single work is possible without corruption and bribery. Look at rising illegal mining in the state. Congress government in Karnataka could not even frame a strong mining policy : PM @narendramodi #NaavuModiJothe pic.twitter.com/95Mz1PWoCY
— BJP (@BJP4India) May 3, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेल्लारी से जब मैडम सोनिया जी चुनाव लड़ी थीं, तो उन्होंने 3000 करोड़ रुपए के पैकेज की बात की थी। लेकिन बाद में सारी बातें हवा-हवाएं हो गईं। जब हमारी सरकार थी तो हमने बेल्लारी के लिए 2000 करोड़ रुपए का पैकेज लागू किया था। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार अभी तक सोई हुई थी, लेकिन चुनाव आते ही अचानक नई-नई घोषणाएं कर दी।
Sonia ji promised Rs. 3000 crore package when she fought election from Ballari. However, after winning election she failed to fulfill her promise : PM Modi #NaavuModiJothe pic.twitter.com/sld8Bmr3H9
— BJP (@BJP4India) May 3, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो राज्य में पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब यहां कांग्रेस सरकार बनी तो उसके 2 साल बाद महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनी, वहां पर हमने पानी की समस्या को खत्म किया। कर्नाटक सरकार को महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार से कुछ सीखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ये पूरा आंदोलन लोगों और सरकार ने मिलकर चलाया।
When we had got the opportunity to serve people of Karnataka earlier, many development initiatives were undertaken. But sadly, the Congress could not even ensure proper water supply despite the state being rich in water resources : PM @narendramodi #NaavuModiJothe
— BJP (@BJP4India) May 3, 2018
पीएम नरेंद्र मोदी बोले कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए काफी काम किया है, प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को लाभ मिला है। कांग्रेस सिर्फ वोटबैंक की राजनीति करती है, कांग्रेस पार्टी दलित-आदिवासी विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी लोगों की भी घोर विरोधी पार्टी है। 23 साल से ओबीसी संस्था के लोग उनकी संस्था को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया। लेकिन हमारी सरकार उनकी इस मांग को पूरा कर दिया। हम कानून लाए लेकिन कांग्रेस ने उसे संसद में अटकाए रखा, ये कांग्रेस की ओबीसी विरोधी सोच को दर्शाता है।
Cong govt in #Karnataka is in ‘sleep mode.’ They didn’t spend funds Centre allocated for development of state. We wanted OBC Commission to get Constitutional status but they didn’t let it happen. They do vote-bank politics. They divide people on basis of caste: PM Modi in Ballari pic.twitter.com/faVhdJkOGU
— ANI (@ANI) May 3, 2018
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित और मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने में माहिर है। इस चुनाव में वो दलितों के नाम पर गीत गा रहे हैं, पिछले चुनाव में कह रहे थे कि खड़गे जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं किया गया और सिद्धारमैया को सीएम बना दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी ने इस देश को एक मुस्लिम राष्ट्रपति दिया था, वाजपेयी सरकार ने एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था। और इस बार भी हमने एक दलित को राष्ट्रपति बनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ओबीसी जाति के चाय वाले को प्रधानमंत्री बना दिया।
Congress divides people on the lines of dalits, Muslims. Everyone knows how they treated S Nijalingappa ji. When we got the opportunity, we elected a Muslim – Dr. Kalam as the President, we elected a Dalit – Shri Kovind as the President : PM @narendramodi #NaavuModiJothe
— BJP (@BJP4India) May 3, 2018